मोबाइल टावर से विकिरण का स्वास्थ्य पर विपरीत असर नहीं : सिन्हा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 11 अगस्त 2016

मोबाइल टावर से विकिरण का स्वास्थ्य पर विपरीत असर नहीं : सिन्हा

adverse-health-effect-of-mobile-towers-radiation-sinha
नयी दिल्ली 10 अगस्त, सरकार ने लोकसभा में आज सदस्यों को आश्वस्त किया कि मोबाइल टावरों से होने वाले विकिरणों का स्वास्थ्य का कोई विपरीत असर नहीं पड़ता है, इसके बावजूद लोगों में फैले भ्रम की स्थिति दूर करने के लिए व्यापक जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। दूरसंचार मंत्री मनोज सिन्हा ने सदन में भारतीय जनता पार्टी के नित्यानन्द राय द्वारा प्रश्नकाल के दौरान पूछे गये एक पूरक प्रश्न के उत्तर में कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने पिछले 30 साल में दुनिया भर में प्रकाशित करीब 25000 लेखों तथा वैज्ञानिक साहित्यों की समीक्षा की है, जिसने यह स्पष्ट किया है कि मोबाइल टावरों से होने वाले विकिरण से स्वास्थ्य पर कोई विपरीत प्रभाव नहीं पड़ता है। एक अन्य पूरक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि दुनिया के अन्य हिस्सों में विकिरणों को लेकर जैसे कानून हैं, उनसे दस गुना सख्त कानून भारत में रखे गये हैं, लेकिन विकिरण का स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रभावों को लेकर लोगों में अब भी भ्रम की स्थिति है, जिसे दूर किये जाने के प्रयास किये जाएंगे। उन्होंने कहा कि सरकार इस दिशा में राष्ट्रीय स्तर पर जागरूकता फैलाने की दिशा में प्रयासरत है और इसके तहत हाल ही में देहरादून में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था।

कोई टिप्पणी नहीं: