रियो डि जनेरो, 15 अगस्तइस धरती के सबसे तेज धावक जमैका के करिश्माई यूसेन बोल्ट ने रियो ओलंपिक में अपेक्षा और उम्मीदों के अनुसार 100 मीटर दौड़ का स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया है, और इसी के साथ इस स्पर्धा में लगातार तीसरे ‘ओलंपिक स्वर्ण’ की हैट्रिक भी पूरी कर ली है। अपने आखिरी ओलंपिक खेल रहे फर्राटा धावक बोल्ट ने अपनी पसंदीदा 100 मीटर रेस को 9़ 81 सेकंड में पूरा करते हुये रियो में अपना पहला स्वर्ण जीता। बोल्ट बीजिंग ओलंपिक 2008, लंदन ओलंपिक 2012 और रियो ओलंपिक 2016 में लगातार तीन बार 100 मीटर का स्वर्ण जीतने वाले इतिहास के पहले एथलीट भी बन गये हैं। अमेरिका के जस्टिन गैटलीन ने 9़ 89 सेकेंड के साथ रजत पदक और कनाडा के आंद्रे द ग्रासे ने 9.91 सेकंड के साथ कांस्य पदक पर कब्जा किया। रेस के दौरान गैटलिन ने बोल्ट को कड़ी टक्कर दी और जमैकन धावक 70 मीटर मार्क तक पिछड़ गये लेकिन उसके बाद उन्होंने अमेरिकी एथलीट को पीछे छोड़ बड़े अंतर से फिनिश लाइन को छूआ। वर्ष 2004 के चैंपियन रहे गैटलिन डोपिंग में नाम आने के बाद रियो में उतरे हैं लेकिन उन्हें रेस के दौरान जमैका के प्रशंसकों के गुस्से काे झेलना पड़ा जिन्होंने उनके खिलाफ जमकर हूटिंग भी की। अमेरिकी धावक ने इस वर्ष विश्व चैंपियनशिप में 9.80 सेकेंड का सबसे तेज समय निकाला था लेकिन वह रेस में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर सके और उन्होंने रेस 9.89 सेकेंड में पूरी की जबकि आंद्रे ने विश्व चैंपियनशिप का ही अपना 9.91 सेकेंड का समय लेकर तीसरा स्थान हासिल किया। इस जीत के साथ अपने ‘स्प्रिंट स्वीप’ का सपना देख रहे बोल्ट मंजिल के करीब पहुंच गये हैं जो 100 मीटर, 200 मीटर और चार गुणा 100 मीटर रिले में भी लगातार तीसरे ओलंपिक स्वर्ण की हैट्रिक पूरी करना चाहते हैं।
सोमवार, 15 अगस्त 2016
Home
Unlabelled
बोल्ट की 100 मीटर में ‘ओलंपिक स्वर्ण हैट्रिक’
बोल्ट की 100 मीटर में ‘ओलंपिक स्वर्ण हैट्रिक’
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें