जनसुनवाई कार्यक्रम में 241 आवेदन प्राप्त हुए
कलेक्टर श्री एमबी ओझा के द्वारा मंगलवार को आहूत की गई जनसुनवाई कार्यक्रम में 241 आवेदकों ने आवेदन प्रस्तुत कर अपनी व्यक्तिगत और सार्वजनिक समस्याओं की ओर ध्यान दिलाया। कलेक्टर श्री ओझा द्वारा मौके पर 165 आवेदनों का निराकरण किया गया। शेष लंबित आवेदनों पर कार्यवाही करने के निर्देश उनके द्वारा संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिए गए है। कलेक्टर न्यायालय कक्ष में हुई जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान बासौदा के वायोवृद्व आवेदक श्री कैलाश ने श्रवण यंत्र दिलाए जाने का आवेदन दिया। कलेक्टर श्री ओझा ने मौके पर सामाजिक न्याय विभाग के माध्यम से आवेदक को श्रवण यंत्र दिलवाया। जनसुनवाई कार्यक्रम में अधिकांश आवेदन बाढ़, अति वृष्टि से हुए नुकसान का मुआवजा देने के प्राप्त हुए है इन सभी आवेदकों को आश्वस्त कराया गया कि पटवारी द्वारा शीघ्र ही सर्वे कार्य किया जाएगा और पीड़ितों को आरबीसी के प्रावधानों के तहत राहत राशि मुहैया कराई जाएगी। कलेक्टर श्री ओझा ने सुभाषनगर के आवेदकों की मांग पर मौके पर पटवारी को रवाना किया और सर्वे रिपोर्ट दो दिवस के भीतर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। कोठीचार कला के आवेदक श्री संतोष रैकवार ने बताया कि गांव के तालाब में मत्स्य पालन किया जा रहा था अतिवर्षा होने के कारण तालाब की मेढ़ टूटने से मछलिया बह गई है। आवेदक को मत्स्य विभाग के नियमानुसार कार्यवाही शीघ्र कराए जाने का आश्वासन दिया गया। जतरापुरा के आवेदक श्री रमेश अहिरवार ने बीपीएल सूची में नाम जोड़ने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया आवेदक को बताया गया कि बीपीएल सूची की पात्रता का परीक्षण किया जाएगा। सुपात्र पाए जाने पर नाम जोड़े जाने की कार्यवाही की जाएगी। जनसुनवाई कक्ष में तहसीलदार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
गैस वितरण
प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत जिले के चिन्हित बीपीएल परिवारों के लिए गैस कनेक्शन का वितरण कार्य जारी है। जिला आपूर्ति अधिकारी श्री मोहन मारू ने बताया कि मंगलवार को ग्राम सतपाड़ासराय के 25 हितग्राहियों को गैस कनेक्शन प्रदाय किए गए।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें