नयी दिल्ली, 13 अगस्त, चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मुलाकात की और वह कुछ ही समय बाद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से भी बातचीत करेंगे। कल भारत पहुंचे श्री वांग ने इससे पहले गोवा में मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पार्सेकर और राज्यपाल मृदुला सिन्हा से मुलाकात की थी। गोवा की यात्रा के दौरान उन्होंने इस वर्ष अक्टूबर में हाेने वाले ब्रिक्स सम्मेलन के लिए इंतजामों का जायजा लिया। श्री वांग की यह यात्रा ऐसे समय में हो रही है जब परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह (एनएसजी) में भारत की सदस्यता की राह में चीन की ओर से रोड़ा अटकाए जाने के कारण दोनों देशों के संबंधों में खटास आ गई है। इससे पहले चीन ने संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान आधारित आतंकवादी मसूद अजहर पर प्रतिबंध लगाने के भारत के प्रस्ताव पर वीटो कर दिया था। इन घटनाक्रम के जवाब में भारत ने चीन के अलगाववादी उइगर नेताओं को धर्मशाला में एक सम्मेलन में भाग लेने के लिए वीजा दे दिया। साथ ही भारत ने चीन की आधिकारिक संवाद समिति शिन्हुआ के साथ काम कर रहे तीन पत्रकारों की वीजा की अवधि बढ़ाने से इनकार कर दिया था। भारत का कहना था कि इन पत्रकारों के बारे में खुफिया एजेंसियों से प्रतिकूल सूचनाएं मिली है। पिछले माह उत्तराखंड में चीनी सेना की घुसपैठ की खबरों पर राज्य के मुख्यमंत्री हरीश रावत ने केन्द्र सरकार के सामने गहरी चिंता जताई थी।
शनिवार, 13 अगस्त 2016
वांग यी ने की मोदी से मुलाकात
Tags
# देश
# विदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
विदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें