फायनल रिहर्सल का आज कलेक्टर ने लिया जायजा
स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त के पावन पर्व पर जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाले मुख्य समारोह की परेड एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का अंतिम अभ्यास का शनिवार को कलेक्टर श्री एमबी ओझा, पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी ने संयुक्त रूप से जायजा लिया। कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि बारिश को ध्यानगत रखते हुए परेड ग्राउण्ड पर वाटर पूफ्र टेन्ट लगाए जाएं। उन्होंने परेड और सांस्कृतिक कार्यक्रम की लयबद्धता में विलम्ब ना हो के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक श्री चैधरी ने परेड के सदस्यों को आवश्यक मार्गदर्शन दिया। वही पूरे कार्यक्रम की रूपरेखा का जायजा लिया। उन्होंने संबंधितों को नियत समय पर उपस्थित रहने के निर्देश दिए। मुख्य समारोह स्थल पुलिस परेड़ ग्राउण्ड पर विशेष सशस्त्र बल 34 बटालियन, जिला पुलिस बल एक एवं दो, जिला नगर सेना, एनसीसी सीनियर एसएटीआई, कन्या महाविद्यालय, एनसीसी जूनियर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, एसएसएल जैन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, जिला गाइड दल एक एमएलबी, जिला गाइड दल दो शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शेरपुरा, जिला गाईड दल तीन साकेत शिशु रंजन, बैण्ड दल द्वारा मार्चपास्ट कर सलामी दी। इसके अलावा नगर की चार शैक्षणिक विद्यालयों के विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। जिसमें कन्या महारानी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं द्वारा ‘‘हम है राही, हम है साथी........’’, सेन्टमेरी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा ‘‘वन्दे में है दम, वन्दे मातरम्.............’’ तथा वात्सल्य हायर सेकेण्डरी स्कूल के द्वारा ‘‘हमको रहना एक दूसरे के साथ......’’ तथा ट्रिनिटी कान्वेंट के छात्रों द्वारा ‘‘सोने की चिड़िया है मेरा इंडिया.......’’ की प्रस्तुति प्रस्तुत की गई। समारोह स्थल पर मुख्य अतिथि की भूमिका अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया ने निभाई। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजीव सिन्हा, एसडीएम श्री आरपी अहिरवार समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी और शैक्षणिक संस्थाओ के गुरूजन एवं विद्यार्थी मौजूद थे।
रोशनी के निर्देश
स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त के अवसर पर जिले के सभी सार्वजनिक भवनों एवं राष्ट्रीय महत्व की इमारतों पर प्रकाश की व्यवस्था करने के निर्देश सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी किए गए है कि जानकारी देते हुए कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने बताया कि 14, 15 एवं 16 अगस्त की सायंकाल से प्रकाश की व्यवस्था की जानी है। उन्होंने बताया सामान्य प्रशासन विभाग के अपर सचिव द्वारा जारी पत्र का हवाला देते हुए बताया कि इस बार झालर तिरंगे रंग के तीन रंगो में लगाई जाएगी। कलेक्टर श्री ओझा ने समस्त विभागों के जिलाधिकारियों, निकायों, जनपदो के अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही कर कार्यालयों में प्रकाश की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश प्रसारित किए है।
जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति की बैठक सम्पन्न
सांसद श्री लक्ष्मीनारायण यादव की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक शनिवार को सम्पन्न हुई। जिला पंचायत के सभाकक्ष में हुई इस बैठक में राज्यमंत्री श्री सूर्यप्रकाश मीणा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री तोरण सिंह दांगी, विदिशा विधायक श्री कल्याण सिंह ठाकुर, विदिशा नगरपालिका अध्यक्ष श्री मुकेश टण्डन समेत अन्य सम्माननीय सदस्यगण मौजूद थे। कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति की जारी नवीन गाइड लाइन की बिन्दुवार जानकारी सदस्यों को दी। उन्होंने कहा कि समिति में अब केन्द्र एवं राज्यों के तीस विभागों को शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि पहली बार आहूत की गई इस बैठक में योजनावार नोड्ल अधिकारी नियुक्त किए गए है ताकि सम्माननीय सदस्यों के द्वारा चाही गई जानकारियां संबंधित नोड्ल अधिकारी अविलम्ब उपलब्ध करा सकते है। उन्होंने बताया कि समिति में पांच सरपंचों को भी नामांकित किया जाना है जिसमें दो महिला सरपंच शामिल रहेगी। जिला पंचायत सीईओ श्री दीपक आर्य ने पावर पे्रजेन्टेशन के माध्यम से योजनावार जानकारी और उसमें हुए परिवर्तन से अवगत कराया।सांसद श्री यादव ने सदस्यों के सुझाव पर ऊर्जा विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए कि विद्युत लाइनमैनों का स्थानांतरण पूर्व जनप्रतिनिधियों से सहमति प्राप्त करें। विदिशा नगरपालिका अध्यक्ष श्री टण्डन ने जिले में शिशु मृत्यु दर का कम करने के लिए आंगनबाडी, आशाकर्ताओं को आवश्यक जबावदेंही सौंपी जाएं। विधायक श्री कल्याण सिंह ठाकुर ने विदिशा शहर एवं उनके ग्राम भदारबडागांव की आंगनबाडी केन्द्रों में दिए जा रहे पोषण आहार की गुणवत्ता में सुधार लाने की बात की। बैठक में बताया गया कि जिले के ऐसे स्कूल जो हाई-वे के किनारे स्थित है उनमें बाउण्ड्रीवाल निर्माण का कार्य जनभागीदारी से सर्वोच्च प्राथमिकता से कराया जाएगा। बैठक में केन्द्र प्रवर्तित योजनाओं की भी बिन्दुवार समीक्षा की गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी, अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
राज्यमंत्री श्री मीणा ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगे
विदिशा जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाले 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस समारोह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण (स्वतंत्र प्रभार) राज्यमंत्री श्री सूर्यप्रकाश मीणा ध्वजारोहण कर परेड़ की सलामी लेंगे। मुख्य समारोह स्थल पुलिस परेड़ ग्राउण्ड पर मिनिट टू मिनिट आयोजित होने वाले कार्यक्रमो जानकारी देते हुए कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने बताया कि 15 अगस्त की प्रातः 8.59 बजे मुख्य अतिथि का आगमन, प्रातः नौ बजे ध्वजरोहण एवं राष्ट्रीय गान, प्रातः 9.05 बजे परेड का निरीक्षण, प्रातः 9.10 बजे मुख्यमंत्री जी के संदेश का वाचन, प्रातः 9.25 बजे मार्चपास्ट, प्रातः 9.40 बजे छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं व्यायाम का प्रदर्शन, प्रातः 10.10 बजे पुरस्कार वितरण और प्रातः 10.25 बजे मुख्य अतिथि का कार्यक्रम स्थल से रवाना होंगे।
मध्यान्ह भोजन
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री मीणा, टीलाखेडी में आयोजित मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम में भी शामिल होंगे।
जिले में शनिवार को 18.8 मिमी वर्षा दर्ज
जिले के तहसील कार्यालयों में स्थापित वर्षामापी यंत्रो पर शनिवार 13 अगस्त की प्रातः आठ बजे दर्ज की गई वर्षा की जानकारी देते हुए अधीक्षक भू-अभिलेख श्रीमती सविता पटेल ने बताया कि 1077.8 मिमी औसत वर्षा हो चुकी है। जबकि जिले की औसत वर्षा 1075.2 मिमी है। शनिवार को तहसीलवार दर्ज की गई वर्षा अनुसार विदिशा में 51.4 मिमी, बासौदा में 4.2 मिमी, कुरवाई में 7.4 मिमी, सिरोंज में 30 मिमी, लटेरी मंे 26 मिमी, ग्यारसपुर में नौ मिमी, गुलाबगंज में 20 मिमी और नटेरन तहसील में दो मिमी वर्षा दर्ज की गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें