रियो डि जेनेरो, 11 अगस्त, रियो ओलंपिक की आयोजन समिति ने भारत के खेल मंत्री विजय गोयल का मान्यता प्राप्त रद्द करने की चेतावनी दी है। आयोजन समिति की कोंटिनेंटल मैनेजर साराह पीटरसन ने भारतीय दल प्रमुख राकेश गुप्ता को लिखे एक पत्र में कहा है कि खेल मंत्री के साथ चल रहे गैर मान्यता प्राप्त लोगों ने यदि अपना आक्रामक और खराब व्यवहार बंद नहीं किया तो खेल मंत्री का मान्यता पत्र रद्द किया जा सकता है। खेल मंत्री गोयल यहां भारतीय दल का उत्साह बढ़ाने आये हैं और साथ ही खेलगांव में भारतीय खिलाड़ियों की जरूरतों को भी देख रहे हैं। गोयल बुधवार रात मुक्केबाज मनोज कुमार के मुकाबले को भी देखने पहुंचे थे। पीटरसन ने कहा, “हमें ऐसी शिकायतें मिली हैं कि आपके खेल मंत्री खेल स्थलों में उन जगहों पर पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं जहां केवल मान्यता प्राप्त लोग ही जा सकते हैं। आपके खेल मंत्री के साथ ऐसे लोग भी हैं, जिनके पास मान्यता पत्र नहीं हैं। जब हमारा स्टाफ उन्हें रोकने की कोशिश करता है तो वे आक्रामक हो जाते हैं और स्टाफ को धकेलकर आगे बढ़ जाते हैं।” आयोजन समिति का कहना है कि इस तरह का व्यवहार स्वीकार नहीं किया जा सकता है। पिछली चेतावनियों के बावजूद रियो ओलंपिक एरिना जिमनास्टिक स्थल पर फिर ऐसी घटना देखने को मिली। यदि हमारी टीम को इस तरह का व्यवहार आगे देखने को मिलता है तो आपके खेल मंत्री का मान्यता पत्र रद्द किया जा सकता है। पीटरसन ने कहा, “हमें उम्मीद है कि आप इस संदेश को तत्काल प्रभाव से अपने खेल मंत्री तक पहुुंचा देंगे।”
शुक्रवार, 12 अगस्त 2016
रियो : खेल मंत्री गोयल का मान्यता पत्र रद्द करने की चेतावनी
Tags
# खेल
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
खेल
Labels:
खेल
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें