दीपा का स्वदेश लौटने पर जोरदार स्वागत - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शनिवार, 17 सितंबर 2016

दीपा का स्वदेश लौटने पर जोरदार स्वागत

deepa-malik-returns-home-after-historic-feat
नयी दिल्ली,17 सितंबर, अोलंपिक खेलों की पदक विजेता खिलाड़ियों की ही तरह रियो पैरालंपिक खेलों में परचम लहराकर लौटीं दीपा मलिक का स्वदेश लौटने पर यहां राजधानी के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर ढोल नगाड़ों के साथ जोरदार स्वागत किया गया। पैरालंपिक खेलों में पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला एथलीट बनीं दीपा ने शाॅट पुट एफ53 स्पर्धा में रजत पदक जीता है। हवाई अड्डे पर उनके पहुंचते ही परिजनों, साथी बाइकरों और सह एथलीटों ने उनका जमकर स्वागत किया। उन्होंने कहा“ मैं बहुत सम्मानित महसूस कर रही हूं। मैं अब महसूस कर रही हूं कि मेरे हाथों में जो पदक है वह मेरा है। यह हकीकत है और मैं बहुत खुश हूं।” दीपा ने महिलाओं की शॉट पुट स्पर्धा में अपना व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुये 4.61 मीटर की थ्रो के साथ रजत पदक पर कब्जा किया था। इस स्पर्धा का स्वर्ण बहरीन की फात्मा नेदाम ने और कांस्य यूनान की दिमित्रा कोरोकिडा ने जीता है। अर्जुन अवार्ड विजेता दीपा कमर के नीचे से लकवाग्रस्त हैं। आर्मी आफिसर की पत्नी दीपा के दो बच्चे हैं। उन्हें वर्ष 1999 में रीढ की हड्डी में ट्यूमर हो गया था जिसके बाद वह कमर के नीचे से लकवाग्रस्त हो गयीं थीं। छह वर्ष के बाद उन्होंने पैरा खेलों में उतरने का निर्णय किया। दीपा जैवलिन थ्रो और तैराकी जैसे खेलों का भी हिस्सा रही हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: