देहरादून, 17 सितम्बर, उत्तराखंड में कांग्रेस सरकार को समर्थन दे रही पीडीएफ के मंत्रियों और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष किशोर उपाध्य़ाय़ के बीच जुबानी जंग पर बोलते हुए मुख्यमंत्री हरीश रावत ने पार्टी नेताओं को नसीहत दी है। उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण की ओर से आयोजित सेब महोत्सव में श्री हरीश रावत ने सरकार के सहयोगी पीडीएफ को लेकर चल रही बयानबाजी पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि पीडीएफ के बारे में कौन क्या कह रहा है, वह नहीं जानते। पीडीएफ ने कांग्रेस को समर्थन दिया और इस पर निर्णय पार्टी हाईकमान ने लिया है। उन्होंने कहा कि अब पीडीएफ निर्णय लेने की ताकत या तो हाईकमान के पास है या फिर हाईकमान के आदेश से मेरे पास है, इसलिए कोई क्या कहता है इससे फर्क नहीं पड़ता। उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ दिनों से पीडीएफ को लेकर पार्टी संगठन में बयानबाजी का दौर चल रहा है। वहीं पीडीएफ भी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय के बयानों को लेकर हमलावर हो रखी है। इससे पहले किसान भवन में आयोजित सेव महोत्सव का उद्घटान श्री रावत ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि राज्य के संसाधन के हिसाब से वह शिक्षकों की मांगें मानने को तैयार हैं। साथ ही उन्होंने चेताया कि अगर कोई ये सोचता है कि चुनाव के वक्त हरीश रावत पर दबाव बना सकता है तो इस गलतफहमी को दिमाग से निकाल दे और मेरे डीएनए को पढ़े। उन्होंने कहा कि आज राज्य के सामने चुनौतियां बहुत हैं। वह कोई भी ऐसा फैसला नहीं लेंगे जिससे जनता का अहित हो। इस मौके पर कबीना मंत्री प्रीतम पंवार भी मौजूद रहे।
शनिवार, 17 सितंबर 2016
पीडीएफ के विरोध पर रावत ने पार्टी नेताओं को दी नसीहत
Tags
# उत्तराखंड
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें