एक-दो सीरीज से खिलाड़ियों का आकलन ठीक नहीं : कपिल देव - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 17 सितंबर 2016

एक-दो सीरीज से खिलाड़ियों का आकलन ठीक नहीं : कपिल देव

players-need-more-time-kapil-dev
बेंगलुरु, 17 सितंबर, विश्वकप विजेता टीम के पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान कपिल देव का मानना है कि मात्र एक या दो सीरीज के बाद किसी भी खिलाड़ी का आकलन करना ठीक नहीं है। कपिल ने शनिवार को यहां दूसरी कृषापट्नम पोर्ट गोल्डन ईगल्स गोल्फ चैम्पियनशिप के उद्घाटन मौके पर कहा,“ मात्र एक या दो सीरीज के बाद किसी भी खिलाड़ी का आकलन करना ठीक नहीं है। मुझे लगता है कि लोगों को एक क्रिकेकर को सर्वश्रेष्ठ आलराउंडर की दौड़ में शामिल करने से पहले उसे 50 टेस्ट मैच खेलने देने चाहिए। आप जिसके बारे में भी बात कर रहे हो और दो या तीन सीरीज के बाद किसी से तुलना कर रहे हो, तो यह अनुचित है।” हालांकि उन्होंने मौजूदा आलराउंडरों की प्रशंसा करते हुये कहा कि युवा खिलाड़ी बीते समय के आलराउंडर जैसे सर रिचर्ड हैडली, इमरान खान और इयान बॉथम की तुलना में बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया। कपिल ने कहा, “हैडली, मैं, इमरान और बॉथम को अपना समय भूल जाना चाहिए, अब मौजूदा समय में देखो। ये युवा खिलाड़ी काफी प्रतिभाशाली हैं। वे हमसे कहीं ज्यादा बेहतर कर रहे हैं। इसलिये हमें इस पीढ़ी का सम्मान करना चाहिए।” अपने क्रिकेट करियर में मशहूर ऑलराउंडर रहे पूर्व कप्तान ने यह बताने से इन्कार कर दिया कि आगामी भारत- न्यूजीलैंड सीरीज में कौन जीतेगा। पूर्व ऑलराउंडर ने कहा,“ मैं कोई भविष्यवाणी नहीं करता। मैं सिर्फ खेल में विश्वास रखता हूं। यह कहना मुश्किल है कि कौन जीतेगा। यहां पर कुछ भी हो सकता है।” 

कोई टिप्पणी नहीं: