भाकपा माओवादी जोनल कमिटी सदस्य व हार्डकोर नक्सली मिथिलेश सहित कुल 5 हुए गिरफतार - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 29 नवंबर 2016

भाकपा माओवादी जोनल कमिटी सदस्य व हार्डकोर नक्सली मिथिलेश सहित कुल 5 हुए गिरफतार

गुप्त सूचना के आधार पर दबोचे गए सभी31, 53, 300 नकद राशि सहित दो अवैध देशी पिस्तौल व दो जिन्दा कारतूस। एक सफेद रंग की महिन्द्रा टीयूभी सं0-जेएच 15 एल 6887, एक सफेद रंग की मारुति स्वीफ्ट डिजायर स0-जेएच 15 एम-1679 । बंधन बैंक, बिहार ग्रामीण बैंक, बैंक आॅफ इंडिया व आईसीआईसीआई बैंक के खातों सहित अलग-अलग बैंकों द्वारा प्रदत्त 05 एटीएम कार्ड, 05 चेकबुक, नक्सली साहित्य व 07 मोबाईल हुए बरामद। 


5-naxal-arrest-in-jharkhand
विशेष शाखा राँची व दुमका से प्राप्त सूचना के आधार पर दिन मंगलवार (29.11.2016) को उप राजधानी दुमका के प्रखण्ड काठीकुण्ड थाना क्षेत्र के चाँदनी चैक से नारगंज जाने वाली पक्की सड़क (धनकुट्टा-सरुवापानी के बीच) पर गुमरा नदी पुल के पास जैप-9 की सहायता से दुमका पुलिस ने कुल 31, 53, 300 (इकत्तिस लाख, तिरपन हजार, तीन सौ) रुपये नकद सहित आग्नेयशास्त्र, बैंक पासबुक, बैंक एटीम कार्ड, मोबाईल व अन्य सामग्रियों के साथ प्रतिबंधित भाकपा माओवादी के हार्डकोर उग्रवादी व जोनल कमिटी सदस्य मिथिलेश मंडल उर्फ जगदीश उर्फ मोछू उर्फ मोटा सहित कुल 5 उग्रवादियों को धर दबोच लिया गया। एस पी आॅफिस, दुमका में दिन मंगलवार की दोपहर 12ः30 बजे पत्रकार वार्ता आयोजित कर उपरोक्त की जानकारी एस पी, दुमका प्रभात कुमार ने दी। प्रेस वार्ता में एस पी श्री कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर हार्डकोर नक्सलियों को धर-दबोचने के लिये एक छापेमारी टीम का गठन किया गया था जिसमें अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान) ईमानुवेल बास्की, डीएसपी-1 अशोक कु0 सिंह, पुुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी शिकारीपाड़ा अजय कु0 केशरी, पु0 नि0 हंसडीहा उपेन्द्र सिंह, थाना प्रभारी काठीकुण्ड सचिन कु0 दास, थाना प्रभारी रामगढ़, मनोज कु0 राय, थाना प्रभारी जामा, फगुनी पासवान, हवलदार डेविड हांसदा (उपरोक्त सभी दुमका पुलिस से संबंद्ध) हवलदार सतीश कुमार, आरक्षी दिवान अली बेग खान, संतोष कुमार ठाकुर, सुरेन्द्र टोप्पो व राम जनम राम (उपरोक्त सभी जैप-9 से संबंद्ध)  शामिल थे। हार्डकोर नक्सली व जोनल कमिटी सदस्य मिथिलेश मंडल उर्फ जगदीश उर्फ मोछू उर्फ मोटा ग्राम मरंगीडीह, थाना-गांडेय जिला-गिरिडीह का निवासी है जिसके विरुद्ध पीरटांड़ (गिरिडीह) सहित अहिल्यापुर, सुन्दरपहाड़ी (गोड़डा) व काठीकुण्ड (दुमका) थाना में 27 शस्त्र  अधिनियम व 17 सीएलए एक्ट सहित अन्य धाराओं के तहत 10 से अधिक प्राथमिकी दर्ज है। भाकपा माओवादी (हार्डकोर )  जोनल कमिटी सदस्य मिथिलेश मंडल के अतिरिक्त पुलिस की गिरफत में आए नक्सली अजय कुमार मंडल व (ग्राम पंचनटाँड़, थाना-अहिल्यापुर) का निवासी, श्रीराम राम (ग्राम गोपडीह, मांडन, बाँका (बिहार) चंदन कुमार सिंह उर्फ छोटुआ (ग्राम कोरने, थाना-चन्द्रमण्डी, जिला-जमुई) व सन्नी कुमार (ग्राम-ठाड़ी दुलमपुर, थाना-कुण्डा, जिला-देवघर) का निवासी है। पुलिस अधीक्षक श्री कुमार ने कहा पुराने 500 व 1000 हजार के 31 लाख रुपये से भरा थैला मिथिलेश मंडल से बरामद किया जो महिन्द्रा टीयूवी चारपहिया वाहन पर सवार था। दूसरी गा़ड़ी शिफट डिजायर गाड़ी पर उसके अन्य साथी श्रीराम राम व चंदन कुमार सिंह मौजूद थे। दुमका पुलिस ने उपरोक्त दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है। पुलिस अधीक्षक ने कहा श्रीराम राम के पास से 48 हजार रुपये नकद व नक्सली साहित्य बरामद किया गया। विदित हो हार्डकोर नक्सली मिथिलेश मंडल पीरटाँड़ (गिरिडीह) थाना क्षेत्र में वर्ष 2008 से एरिया कमांडर के पद पर रहते हुए काफी सक्रिय था। कई हत्याओं सहित पुलिस के साथ मुठभेड़, रंगदारी, लेवी वसूली व चुनाव प्रसार-प्रसार में धांधली व वर्ष 2009 में कई-कई गाड़ियों को आग के हवाले करने का प्रमुख अभियुक्त रहा है। वर्ष 2012 में गिरिडीह कोर्ट में पेशी के बाद वापस लौटने के क्रम में मुफस्सिल थाना क्षेत्र में साथी उग्रवादियों द्वारा कैदी वैन पर हमला कर उसे छुड़ा लिया गया था। दुमका व गोड्डा जिलान्तर्गत गोपीकान्दर, काठीकुण्ड, रामगढ़ व सुन्दरपहाड़ी में कई नक्सली व अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे चुके उपरोक्त नक्सलियों के प्रमुख मिथिलेश मंडल बोरापहड़ी व सहारो में 5 जेसीबी जलाने, अमड़ापाड़ा में छोटे लाल मण्डल की हत्या करने व सुन्दरपहाड़ी थाना क्षेत्र अन्तर्गत बेलपहाड़ी में पुलिस के साथ मुठभेड़ में शामिल रहा है। पुलिस अधीक्षक ने कहा संभावना व्यक्त करते हुए कहा कि नोटबंदी के बाद रंगदारी व लेवी स्वरुप वसूली गई भारी राशि हार्डकोर नक्सली मिथिलेश मंडल उर्फ जगदीश उर्फ मोछू उर्फ मोटा परिवार के अलग-अलग सदस्यों के खाते में डालने के उद्देश्य से दो-दो हजार के चार नये करेंसी सहित  पुराने 500 व 1000 के कुल 31, 53, 300 (इकत्तिस लाख तिरपन हजार तीन सौ) रुपये गिरिडीह ले जा रहा था। दो चारपहिया वाहनों सहित अलग-अलग बैंक खाते व एटीएम भी हुए बरामदः  पुलिस अधीक्षक, दुमका प्रभात कुमार प्रभात कुमार ने दिन मंगलवार की दोपहर पत्रकार वार्ता आहुत कर भाकपा माओवादी (हार्डकोर) के जोनल कमिटी सदस्य नक्सली मिथिलेश मंडल की गिरफतारी के बाद जिन सामानों की बरामदगी हुई उसमें 31, 53, 300 रुपये सहित दो अवैध देशी पिस्तौल व दो जिन्दा कारतूस। एक सफेद रंग का महिन्द्रा टीयूभी सं0-जेएच 15 एल 6887, एक सफेद रंग का मारुति स्वीफ्ट डिजायर स0-जेएच 15 एम-1679 । बंधन बैंक, बिहार ग्रामीण बैंक, बैंक आॅफ इंडिया व आईसीआईसीआई बैंक के खातों सहित अलग-अलग बैंकों द्वारा प्रदत्त 05 एटीएम कार्ड, 05 चेकबुक, नक्सली साहित्य व 07 मोबाईल (उपरोक्त 7 मोबाईल में सैमसंग की दो एन्ड्राॅयड मोबाईल प्रति एक की कीमत 60 हजार के आसपास) बरामद की गई। 

कोई टिप्पणी नहीं: