विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 29 नवम्बर) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 29 नवंबर 2016

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 29 नवम्बर)

जनसुनवाई मंे 65 आवेदनों का निराकरण

vidisha news
कलेक्टर श्री अनिल सुचारी के द्वारा आज मंगलवार को आहूत की गई जनसुनवाई कार्यक्रम में 124 आवेदकों ने आवेदन प्रस्तुत कर अपनी व्यक्तिगत एवं सार्वजनिक समस्याओं की ओर ध्यान आकर्षित कराया। कलेक्टर श्री सुचारी ने मौके पर 65 आवेदनों का निराकरण किया। शेष आवेदनों पर समय सीमा में कार्यवाही करने के निर्देश उनके द्वारा संबंधित विभागोें के अधिकारियों को दिए गए है। कलेक्टर न्यायालय कक्ष में हुई जनसुनवाई कार्यक्रम में विदिशा एसडीएम श्री आरपी अहिरवार, डिप्टी कलेक्टर श्री चंद्रप्रताप गोहल समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।  

प्रदेश स्वर्णिम युग की ओर अग्रसर-राज्यमंत्री श्री मीणा

vidisha news
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान के मुख्यमंत्रित्व काल के 11 वर्ष आज पूर्ण होने पर विदिशा जिले में भी कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था। जिला मुख्यालय पर मुख्य समारोह नगरपालिका कार्यालय परिसर में आयोजित किया गया था। उद्यानिकी तथा खाद्य प्रसंस्करण (स्वतंत्र प्रभार), वन राज्यमंत्री श्री सूर्यप्रकाश मीणा ने सम्बोधन में कहा कि श्री चैहान के मुख्यमंत्रित्व काल में मध्यप्रदेश स्वर्णिम युग की ओर अग्रसर हो रहा है। प्रदेश पहले बीमारू राज्य की श्रेणी में आता था जो अब विकसित राज्यों की श्रेणी में अग्रणी हो गया है। मुख्यमंत्री श्री चैहान ने हर वर्ग के लिए योजनाओं का सूत्रपात किया है। जिनसे लाभंावित होकर हितग्राहियों के जीवन स्तर में आशातीत परिवर्तन स्पष्ट दिखने लगे है। नगरपालिका द्वारा 11 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में विशाल नेत्र शिविर का आयोजन किया गया है जिससे वायोवृद्व निश्चित ही लाभांवित होंगे। नगरपालिका अध्यक्ष श्री मुकेश टण्डन ने कहा कि विदिशा आदर्श जिला बने इसके लिए शासन-प्रशासन के द्वारा हर संभव प्रयास किए जा रहे है। हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ शीघ्र मिले इसके लिए जिले में अनेक नवाचार किए गए है। उन्होंने विदिशा शहर के साथ-साथ जिले को स्वच्छ बनाने के लिए क्रियान्वित की जा रही मुहिम में आमजनों की भागीदारी को रेखांकित करते हुए कहा कि हमारा जिला प्रदेश में सबसे पहले स्वच्छ और हरा-भरा बने की अपील आमजनों से की। नगरपालिका अध्यक्ष श्री टण्डन ने कहा कि निकाय क्षेत्र के ऐसे व्यक्ति जिन्हें योजनाओं का लाभ अब तक नही मिल पाया है उन्हें लाभांवित कराने के लिए वार्डवार विशेष अभियान संचालित किया जाएगा। विधायक श्री कल्याण सिंह ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने प्रदेश की तस्वीर ही बदल दी है। जहां पहले सड़के बिजली, पानी और स्वास्थ्य सेवाओं के लिए राज्य में कमियां ही कमियां थी वही अब इन क्षेत्रों में राज्य अग्रणी हुआ है। प्रदेश में रोजगार के अवसरों में बढोतरी हुई है। विधायक श्री ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री चैहान के 11 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर हम सब इसे दीपोत्सव की तरह मनाएं। उन्होंने हर घर में 11-11 दीप प्रज्जवलित करने का आव्हान किया।  कलेक्टर श्री अनिल सुचारी ने कहा कि प्रदेश में अनेक ऐसी योजनाएं संचालित हो रही है जिनका अनुसरण कर पालन अन्य राज्यों के द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने वर्तमान में स्वच्छता को अतिमहत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि जिले में शौचालयों का निर्माण हर घर में हो के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसकी उपलब्धि आमजनों के सहयोग से ही संभव है। उन्होंने अस्वच्छता से होने वाली बीमारियों से बचाव के लिए घर-घर में शौचालय बनवाने की प्रेरणा देते हुए कहा कि शासन द्वारा पात्रताधारियों को शौचालय निर्माण के लिए राशि दी जा रही है। हमारा जिला स्वच्छ और सुंदर बने की कल्पना बिना शौचालय निर्माण के संभव नही है। कार्यक्रम के दौरान राज्यमंत्री श्री मीणा सहित अन्य अतिथियों के द्वारा मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत हितग्राहियों को 25-25 हजार रूपए के स्वीकृति पत्र प्रदाय किए वहीं नेत्र शिविर में हितग्राहियों को निःशुल्क चश्में वितरित किए गए। मोतियाबिंद से पीड़ित पाए गए मरीजों का निःशुल्क आपरेशन कराये जाने के भी प्रबंध सुनिश्चित किए गए है। कार्यक्रम स्थल पर वायोवृद्वजनों का सम्मान शाल भेंटकर, तिलक लगाकर किया गया। नेत्र परीक्षण शिविर में चिकित्सकांे द्वारा सात सौ व्यक्तियों के नेत्रों का परीक्षण किया गया जिसमें से 208 को नम्बर अनुसार चश्मे प्रदाय किए गए। पचास मरीज मोतियाबिंद रोग से ग्रस्त पाए गए जिनका आपरेशन निःशुल्क कराया जाएगा वही शेष अन्य को आई ड्राप दवा दी गई। आयोजन स्थल पर समस्त पार्षदगणों सहित अन्य जनप्रतिनिधि, पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी और गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

तैयारियों संबंधी बैठक आज

भोपाल के जम्बूरी मैदान में चार दिसम्बर को गरीब कल्याण की योजनाओं पर जनजागरण एवं प्रशिक्षण सम्मेलन का आयोजन किया गया है। उक्त सम्मेलन के संदर्भ में की जाने वाली पूर्व तैयारियों के परिपेक्ष्य में कलेक्टर श्री अनिल सुचारी की अध्यक्षता में यह बैठक कलेक्टेªट के सभाकक्ष में 30 नवम्बर की दोपहर दो बजे से आयोजित की गई है। संबंधितों को सभी महत्वूर्ण बिन्दुओं पर जानकारी देते हुए तैयारियों को अंतिम रूप दिया जाएगा।

प्रशिक्षण का आयोजन दो से

घरेलू विद्युत उपकरणों की मरम्मत पर आधारित 15 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम दो दिसम्बर से ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान गोयल काम्पलेक्स सागर रोड विदिशा में आयोजित किया गया है। एनआरएलएम योजना के अंतर्गत गरीबी रेखा के नीचे जीवनयापन करने वाले ग्रामीण क्षेत्रों के युवाजन को उक्त प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है ताकि वे प्रशिक्षित होकर स्वरोजगार स्थापित कर सकें। ततसंबंध में अन्य विस्तृत जानकारी के लिए प्रशिक्षण संस्थान का टेलीफोन नम्बर 07592-297021 अथवा मोबाइल नम्बर 9981518558 पर सम्पर्क कर प्राप्त की जा सकती है। 

ऋण माफी की अफवाह झूठी और निराधार, ग्राहकों की परिस्थिति समझने का हर संभव प्रयास

विदिशा  I  माइक्रो फाइनेंस कम्पनियों के संगठन ऍम – फिन ने आज भारतीय रिजर्व बैंक से पंजीबद्ध NBFC - MFI (नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी – माइक्रो फाइनांस संस्था) की ऋण माफी की चर्चा को मात्र अफवाह बताते हुए ख़ारिज कर दिया I ऍम – फिन की राज्य प्रकल्प की प्रमुख अचला सव्यसाची ने कहा की समूह लोन वाली  कम्पनियां रिजर्व बैंक से नियमन के अधीन वैधानिक तौर पर काम करती हैं I नोट बंदी के बाद कुछ लोगों द्वारा महिलाओं के बीच ऋण माफी की झूठी अफवाह फ़ैलाई जाने की सूचना प्राप्त हुई है I उन्होंने स्पष्ट किया की शासन की ऋण माफी की ऐसी कोई योजना नहीं है I ऋण ग्राहिताओं को स्वार्थी तत्वों द्वारा फैलाई जा रही अफवाहों में नहीं आना चाहिए I 1000 और 500 रुपये की नोटबन्दी के निर्णय के उपरांत इन नोटों के माध्यम से लेनदेन अवैधानिक होने के कारण रिजर्व बैंक से पंजीबद्ध समूह लोन कम्पनियां पुराने नोट से ऋण का भुगतान स्वीकार नहीं कर सकतीं I नये नोटों की किल्लत और पुराने नोट स्वीकार नहीं किये जाने से स्वार्थी तत्वों को ऋण माफी की अफवाह फैलाने का अवसर मिल गया I भ्रम का वातावरण बनाये जाने से उत्पन्न अफवाहों के झांसे में गरीब वर्ग की कई महिलाऐं अपना काम धंधा छोड़कर प्रशासनिक अधिकारीयों से ऋण माफी का निवेदन कर रही थीं I ऍम –फिन के अधिकारीयों ने प्रदेश में प्रशासनिक अधिकारीयों से चर्चा की है और उन्हें बताया गया है कि नोटबन्दी के कारण उत्पन्न परिस्थिति के मध्य कम्पनियां ऋणग्राहिताओं की परेशानी को समझती हैं I इस दौरान आर्थिक परेशानी झेल रहे ग्राहकों को किस्तों का भुगतान करने के लिए पर्याप्त समय दिया जा रहा है I महिलाओं द्वारा अपने लोन अधिकारी को परेशानी बताने पर उचित समय प्रदान करने के लिए सभी कमपनियों को निर्देशित किया गया है I लेकिन किसी भी तरह के उकसावे में बेवजह क़िस्त रोकने से परिवार पर आर्थिक भार बढता है और ऋण ग्राहिताओं को और ज्यादा कठिनाई का सामना करना पड़ सकता है I उन्होंने कहा कि वित्तीय संस्थानों द्वारा नियमानुसार आसान किस्तों में ही राशी भुगतान की सुविधा प्रदान की जाती है I समय पर क़िस्त देने से परिवार पर आर्थिक भार नहीं आता वरन किस्तें बकाया हो जाने पर परिवार को मुश्किल का सामना करना पड सकता है I ऍम-फिन द्वारा एक प्रेस विज्ञप्ती के माध्यम से बताया गया कि माइक्रो फाइनांस कम्पनियां मुख्यतः राष्ट्रीयकृत बैंकों से PSL (Priority Sector Lending)  के तहत प्राप्त राशी को कमजोर वर्ग के मध्य सामूहिक जिम्मेदारी के आधार पर बिना जमानत के ऋण के तहत वितरित कर रिजर्व बैंक के कड़े नियमन के अधीन कार्य करते हुए उसे किस्तों में वापस लेकर वित्तीय समावेशन ( Financial Inclusion) का कार्य करती हैं I  बैंकिंग सुविधाओं से वंचित वर्ग के मध्य उपस्थिति और प्रधानमन्त्री मुद्रा योजना के तहत वितरित ऋण का माध्यम होने के कारण NBFC – MFI वित्तीय समावेशन के वृहद नेटवर्क का महत्वपूर्ण अंग हैं I सरकारी योजना और बड़ी राशी का ऋण प्राप्त करने के लिए ग्राहकों के लेन-देन का रिकॉर्ड अच्छा होना बेहद आवश्यक है I समय पर ऋण चुकाने से ग्राहकों की क्रेडिट प्रोफाइल मजबूत होती है I जहाँ एक तरह वास्तविक परेशानी झेल रहे लोगों को समय दिया जा रहा है वहीँ दूसरी और बेवजह ऋण नहीं चुकाने वाले ग्राहकों को बैंकों समेत अन्य वित्तीय संस्थाओं से ऋण नहीं मिल सकेगा I

कोई टिप्पणी नहीं: