झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 29 नवम्बर) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 29 नवंबर 2016

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 29 नवम्बर)

धर्म रक्षक समिति द्वारा दो दिवसीय खेल महोत्सव का आयोजन,  1 व 2 दिसंबर को होगी कबड्डी व तिरंदाजी प्रतियोगीता

पारा । धर्म रक्षक समिति के तत्वाधान में प्रतिवर्ष के अनुसार इस वर्ष भी भारतीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा हे। जिसमे ओपन कबड्डी व तिरंदाजी की प्रतियोगीता आयोजित कि जावेगी। धर्म रक्षक के प्रमुख वालसिह मसानिया ने बताया की उक्त प्रतियोगीता दिनांक 1  व 2 दिसंबर 2016 को पारा नगर में शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर मैं आयोजित कि जावेगी। ओपन कबड्डी प्रतियोगीता मे कबड्डी का प्रथम पुरस्कार 15001 द्वितीय पुरस्कार 7001 तृतीय पुरस्कार 3001 वाह बेस्ट रेडर 501 बेस्ट कैच इयर 501 वाह फील्ड विजेता टीम को प्रदान की जाएगी प्रवेश शुल्क 501 तिरंदाजी प्रथम पुरस्कार 1501 द्वितीय पुरस्कार 701 तृतीय पुरस्कार 301 विजेता को सम्मान के साथ शील्ड भी प्रदान की जाएगी । प्रतियोगीता का शुभारंभ 1 दिसंबर सोमवार को प्रातः 10 बजे किया जाएगा । कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे झाबुआ युवराज कमलेंद्र सिंह झाबुआ, मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष दोलत भावसार, दिलीप कुशवाह भाजपा जिला महामंत्री, सकल व्यापारी संघ के अध्यक्ष निरज राठौड,़ विशेष अतिथि मार्केटिंग सोसाइटी के अध्यक्ष सोमसिंह सोलंकी, यशवंत भंडारी समाजसेवी, भाजपा मंडल रायपुरिया के अध्यक्ष  अजमेर सिंह भूरिया, स्वर्गीय पावेसिंह पारगी विधायक के पुत्र राजेश पारगी बलौला सरपंच चैन सिंह बारिया, अतिथि समाजसेवी डॉक्टर गणपत सिंह ढाकिया, दौलतपुरा सरपंच पति व भाजपा पारामंडल महामंत्री दिलीप किराडीया ,बावड़ी सरपंच पति   वेस्ता जमरा, कलमोडा सरपंच अमर सिंह मीणा, चुड़ैली सरपंच बसंत परमार रामा जनपद उपाध्यक्ष पति उड़न सिंह सेंगर, झुमका पंचायत सरपंच खेम सिंह सोलंकी पिथनपुर पंचायत सरपंच पप्पू निनामा आदि उपस्थित रहेंगे । धर्म रक्षक समिति ने सभी खेल प्रेमीयो से अनुरोध किया है कि समय पर उपस्थित होकर खेल महोत्सव में सहयोग प्रदान करें ।

हितग्राही सम्मेलनों में बताई शिवराज सरकार के 11 वर्ष की उपलब्धियां

jhabua news
झाबुआ। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान के सेवा, सुशासन और समर्पण के 11 वर्ष पूर्ण होने पर 29 नवम्बर 2016 को झाबुआ जिले के ग्राम केंद्र और वार्ड केंद्र स्तर तक भारतीय जनता पार्टी द्वारा हितग्राही सम्मलेनो व दीपोत्सव का आयोजन किया गया। यह जानकारी देते हुए जिला भाजपा मीडिया प्रभारी अंबरीष भावसार ने बताया इन सभी हितग्राही सम्मेलनों में  जिला भाजपा संगठन पदाधिकारियों, क्षैत्रीय जनप्रतिनिधियों और प्रभारियों की उपस्थिति में वृहद स्तर पर आयोजन किए गए। भाजपा जिलाध्यक्ष दौलत भावसार ने जिले के ढेबर सहित विभिन्न ग्रामीण क्षैत्रों में उपस्थिति दर्ज कराते हुए सम्पूर्ण क्षैत्र का सघन दौरा कर हितग्राही सम्मेलनों का जायजा लिया। उन्होंने बताया  जिले के पेटलावद, खवासा, रायपुरिया, थांदला, मेघनगर, मेघनगर ग्रामीण, झाबुआ ग्रामीण मण्डल, पारा, राणापुर क्षैत्र में हितग्राही सम्मेलन आयोजित किए गए। हितग्राही सम्मेलनों के माध्यम से शिवराजसिंह सरकार की उपलब्धियों और जनहित में किए जा रहे कार्यो से हितग्राहियों सहित शेष जनता को समारोहपूर्वक अवगत कराते हुए भविष्य में भाजपा सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओ का अधिकाधिक लाभ उठाकर मध्य प्रदेश और भारत के विकास में अपना भरपूर योगदान देने के लिए प्रौत्साहित किया गया।इन सभी सम्मेलनों में हजारो की संख्या में हितग्राही और आमजन शामिल हुए। ग्राम ढेबर में आयोजित हितग्राही सम्मेलन में जिला महामंत्री दिलीप कुषवाह, उपाध्यक्ष ओ पी राय, रामचंद्र भाबर, मंडल अध्यक्ष सुरेष चैहान, श्रीमता करमा भाबोर सहित बडी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।

विधायक श्री बिलवाल ने हितगा्रही सम्मेलन में सुनी जन समस्यायें, किया त्वरित निराकरण ।
  • षिवराज के  11 वर्शीय षासनकाल में बना  स्वर्णीम मध्यप्रदेष, योजनाओं का लाभ लेने की अपील की

jhabua news
झाबुआ । मध्यप्रदेष के मुख्यमंत्री षिवराजसिंह चैहान के 11 वर्शीय कार्यकाल के पूर्ण होने पर क्षेत्रीय विधायक षांतिलाल बिलवाल ने मंगलवार को गा्रम पंचायत मिण्डल में सैकडो की संख्या में उपस्थित गा्रमवासियों के हितगा्रही सम्मेलन में भाग लिया । इस अवसर पर प्रदेष भाजपा अजजा मोर्चे के महांत्री कल्याणसिंह डामोर, विधायक प्रतिनिधि राजेन्द्र सोनी, विधायक प्रतिनिधि मेगजी अमलियार, सरपंच कसना, बालुनाथु, कालु मालसिंह, भारत बामनिया, दुबेसिंह डामोर सहित बडी संख्या मे तडवी, पंच , गा्रमीण जनों एवं महिलाओं ने भाग लिया । इस अवसर पर ग्रामीणजनों को संबोधित करते  हुए  विधायक शांतिलाल बिलवाल ने मुख्यमंत्री षिवराजसिंह चैहान के 11 वर्शीय कार्यकाल में प्रदेष के साथ ही आदिवासी अंचल झाबुआ जिले में सैकडो  योजनाओं एवं कार्यक्रमों के माध्यम से जन जन के विकास के लिये उठाये गये कदमों की जानकारी देते हुए बताया कि गा्रमीण क्षेत्रों में जहां कांग्रेस षासनकाल में गर्भवती माताओं को वाहन एवं प्रसूति सेवाओं के लिये काफी खर्च करना पडता था वही भाजपा की सरकार में षिवराजसिंह चैहान ने प्रत्येक गर्भवती माता को प्रसूति के लिये  वाहन की सुविधा के अलावा 1400 रु. की धनराषि का भीभुगतान शुरू किया है । आंगनवाडियों एवं स्कूलों में मध्यान्ह भोजन एवं पोशण आहार देने की योजना लागू करके हजारो बच्चों को लाभान्वित किया है  । स्कूल में अध्ययरत बच्चों को यूनिफार्म का निषुल्क प्रदाय, किताबों का निषुल्क प्रदाय, छात्र छात्राओ ं को साईकिले दिये जाने, कालेज एवं हायर सेकेण्डरी स्कूलों में षहरों मे पढने वाले छात्रों को मकान किराये का भुगतान करने की पहली बार योजना लागू करके सभी के सर्वागिण विकास के द्वार खाले दिये है । उन्होने किसानों को सहकारी समितियों के माध्यम से षून्य प्रतिषत ब्याज दर पर ऋण सुविधा देकर किसानों के आर्थिक स्तर को उंचार उठाने का का किया है ।श्री बिलवाल ने मुख्यमंत्री के सभी जाति एवं धर्मो के लिये लागू की गई तीर्थदर्षन योजना के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी । श्री बिलवाल ने बिजली सुविधा, इन्दिरा आवास, मुख्यमंत्री आवास योजना, प्रधानंत्री आवास योजना से लाभाहिन्वत करने के बारे में बतजाया । उन्होने कहा कि देष मे पहले मुख्यमंत्री षिवराज चैहान है जिन्होने जनजन के विकास के लिये  काम किया है । श्री बिलवाल ने कहा कि षिवराज की योजनाओं से गरीबों का अत्यधिक लाभ हुआ है, लाडली लक्ष्मी योजना प्रदेष की विदेषों में भी प्रसंषा हुई है । उन्होने  उपचार योजना के बारे में बताते हुए गंभीर बीमारी में सरकार द्वारा दी जाने वाली मदद की विस्तार से जानकारी दी । विधायक ने मुख्यमंत्री द्वारा षुरू की गई विकलांग, विधवा एवं वृद्धावस्था पेंषन के बारे में भी जानकारी देते हुए बताया कि जिन लोगों को लाभ नही मिला है उन्हे तत्काल लाभ दिलाने के लिये कार्रवाही करेगें । इस अवसर पर मिण्डल गा्रम पंचायत की दीतू पति बदिया परमार, हीरा पति बाबू भूरिया, पेमा पति टीटू डामोर, झीतरी पति एक गणावा, रीथा पति बाबू भूरिया, कसनी पति रफैल मेडा, कमा पति रूपसिंह मावी, जोगडी, पति पंूजा डामोर, सुमित्रर पति रामू डामोर, ममता पति रामू डामोर, दीतू पति मंगा डामोर कन्ना पति रामा भाबोर, उबली पति  धुुलिया गणावा, मेथा पति भीमचंद खडिया, मज्जू पति तारसिंह डामोर, गेंदी पति मलु गणावा, मेसू पति भईया गणावा, हूरा पति नवीन गणावा तथा झाली पति मंगा अमलियार को विधवाा पेंषन नही मिलने तथा केसा पति सिमेन गुण्डिया,खमसिंह मदनसिंह सोंलकी को वृद्धावस्था पेंषन नही मिलने को लेकर तत्काल जनपद पंचायत के सीईओ  को दूरभाश पर इन्हे  पेंषन योजना का लाभ दिये जाने के लिये  चर्चा की तथा यथाषीघ्र ही इन हितगा्रहियों को पेंषन का भुगतान करवाने का भरोसा दिलाया । विधायक श्री बिलवाल ने इस अवसर पर प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की जानकारी देते हुए इसे महिलाओं के लिये कल्याणकारी योजना बताते हुए षेश सभी को योजना से लाभान्वित कराने का भरोसा दिलाया । श्री बिलवाल ने नोटबंदी एवं कालेधन को लेकर भी गा्रमीणो को वस्तुस्थिति से अवगत कराते हुए इसे गरीबो ं के कल्याण तथा काला धन रखने वालों पर मोदी सरकार द्वारा नकेल कसने तथा आतंकवाद को नियंत्रित करने वाला कदम बताया ।उन्होने गा्रमीणो को मुख्यमंत्री के 11 साल के कार्यकाल को एक स्वर्णीम काल बताते हुए कहा कि प्रदेष का हर नागरिक एवं गरीब उनकी योजनाओं से लाभान्वित हुआ है । उन्होने तडवियों एवं सरपंचों को मिल कर गा्रम में जनजागरूकता बनाने का आव्हान किया । इस अवसर पर भाजपा अजजा मोर्चे के प्रदेष महामंत्री कल्याणसिंह डामोर ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री षिवराजसिंह चैहान के 11 वर्शीय कार्यकाल में इस अंचल के तेजी से विकास एवं किसानों के लिये किये अनुकरणीय कार्यो का जिक्र करते हुए विधायक द्वारा योजनाओं के लिये निभाई जारही भूमिका की प्रसंषा की । आभार प्रदर्षन सरपंच कसना भाई ने माना

पद प्रतिश्ठा नही बल्कि सेवा - विकास के लिए जरूरी है सत्ता - विष्वास सारंग
  • क्षैत्रवासियों, कार्यकर्ताओं से सर्किट हाउस में रूबरू हुए प्रभारी मंत्री

झाबुआ। भारतीय जनता पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता का दायित्व है कि वो गरीब - पिछडो की सेवा और क्षैत्र के विकास के लिए सदैव तत्पर रहे। हम सभी कार्यकर्तां है, हम पद प्रतिश्ठा के लिए नही बल्कि सेवा व विकास के लिए सत्ता में सदैव बने रहे इसी भावना से निरंतर कार्य करते रहना है। मै जनसेवक हूं और सभी के लिए सदैव उपलब्ध रहता हूं। उक्त विचार झाबुआ जिले के प्रभारी मंत्री श्री विष्वास सारंग ने क्षैत्रवासियों व संगठन के कार्यकर्ताओं से मुलाकात के दौरान व्यक्त किये। स्थानीय सर्किट हाउस पर आयोजित कार्यक्रम की जानकारी देते हुए जिला मीडिया प्रभारी अंबरीश भावसार ने बताया कि प्रभारी मंत्री ने न केवल कार्यकताओं की बात सुनी बल्कि बडी संख्या में उनसे मिलने पहुंचे क्षैत्रवासियों से एक एक कर मुलाकात भी की व उनकी समस्याओं को जाना व समझा। इस दौरान चिकित्सा सुविधा की मांग के साथ पहुंचे एक दंपत्ति जब अपना मांग पत्र देकर लौट रहा था तो संवेदनषील प्रभारी मंत्री सारंग ने उनके साथ आये परिजन को रोककर कहा मरीज को आप घर पर ही आराम करने दीजिये और खानापूर्ति व अन्य जानकारी देने के लिए आप स्वयं संबंधित अधिकारी के पास जाईये आपका काम हो जायेगा। उन्होंने उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा भाजपा में कार्यकर्ता से बडा कोई पद नही और आपके इस पद को कोई छीन भी नही सकता। चुनावी काल में प्रत्येक कार्यकर्ता अपने मतदान क्षैत्र का नरेन्द्र मोदी, षिवराजसिंह चैहान व विष्वास सारंग होता हैं प्रत्याषी तो भाजपा का बडे क्षैत्र का प्रतिनिधित्व करता है लेकिन मतदान क्षैत्र स्तर पर आप ही के हाथो में भाजपा का पूरा दारोमदार होता है। भाजपा में किसी व्यक्ति विषेश के फायदे की ना तो बात होती है और ना ही ऐसा किया जाता है बल्कि एक समग्र और व्यापक दृश्टिकोण के साथ प्रत्येक भाजपा कार्यकर्ता सर्वकल्याण की भावना के साथ निरंतर कार्य में जुटा रहता है। इ्र्रमानदारी से कार्य करते हुए हम सभी भाजपा की विचारधारा को आगे बढाते हुए इसे निरंतर मजबूती प्रदान करते रहना है। प्रभारी मंत्री श्री सारंग ने कहा मैं संगठन का समर्पित कार्यकर्ता हूं और संगठन के सभी कार्यकर्ताओं के लिए सदैव उपलब्ध हूं। संगठन में गुटबाजी का कोई महत्व नही है पार्टी को मजबूती मिले ऐस कार्य निरंतर करते रहना चाहिये आप स्वयं भी मजबूत होते चले जायेंगे। 29 नवंबर को षिवराजसिंह सरकार के 11 वर्श पूर्ण होने पर संपूर्ण मध्यप्रदेष में हितग्राही सम्मेलनों के साथ एक पखवाडे तक विविध आयोजनों के माध्यम से जनता से विषेश संवाद स्थापित किया जायेगा। इस दौरान सभी कार्यकर्ता अपने अपने क्षैत्र में एक एक व्यक्ति तक भाजपा सरकार की उपलब्धियां और भाजपा का संदेष घर घर तक पहुंचायें। इसके पूर्व प्रभारी मंत्री विष्वास सारंग ने भाजपा से जुडे पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं से परिचय प्राप्त कर राश्ट्रसेवा के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर भाजपा संभागीय संगठन मंत्री जयपालसिंह चावडा, भाजपा जिलाध्यक्ष दौलत भावसार, विधायक षांतिलाल बिलवाल, सुश्री निर्मला भूरिया, जिला महामंत्री दिलीप कुषवाह, प्रफुल्ल जैन, थावरसिंह भूरिया, ओ पी राय, ब्रजेन्द्र षर्मा, अजय पोरवाल, लक्ष्मणसिंह नायक, अंबरीश भावसार, ओमप्रकाष षर्मा, मूलचंद्र बामनिया, मनोहर सेठिया, षैलेश दुबे, नपाध्यक्ष धनसिंह बारिया, कीर्ति भावसार, विनोद मेडा, राजा ठाकुर, अंकुर पाठक, अमित षर्मा, आदि उपस्थित थे

पेटलावद घटनाक्रम को लेकर प्रभारी मंत्री ने दी जिला व पुलिस प्रषासन को सख्त हिदायत

झाबुआ। विगत दिनों जिले के पेटलावद नगर में संघ व भाजपा संगठन से जुडे कार्यकर्ताओं पर पुलिस प्रषासन द्वारा की गई बर्बरतापूर्वक कार्यवाही को लेकर प्रभारी मंत्री श्री विष्वास सारंग ने काफी रोश जताया। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी अंबरीश भावसार ने बताया कि प्रभारी मंत्री सारंग ने पेटलावद घटनाक्रम को लेकर जिला योजना समिति की बैठक में पुलिस प्रषासन की एकतरफा कार्यवाही पर प्रष्नचिन्ह खडे करते हुए ऐसी घटनी की पुनरावृत्ति भविश्य में नही हो इसकी सख्त हिदायत जिला व पुलिस प्रषासन को दी। उन्होंने कहा कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए किसी पर अत्याचार न हो इसका विषेश ध्यान रखा जायें। सेवाभाव लिए क्षैत्र में जुटे कार्यकर्ताओं पर ऐसी कार्यवाही समाज में गलत संदेष प्रसारित करती है। उक्त घटनाक्रम के संबंध में प्रभारी मंत्री सारंग ने सर्किट हाउस में मीडियाकर्मियों के समक्ष वक्तव्य देकर अपना रोश प्रकट कर भविश्य में ऐसी कार्यवाही नही होने का विष्वास क्षैत्रवासियों को दिया। यहां उन्होंने नोटबंदी के विरोध में विपक्ष द्वारा कि जा रहे प्रदर्षन को ढकोसला करार देते हुए कहा कि देषहित में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा लिये गये निर्णय का विरोध केवल वे ही लोग कर रहे है जिनका इस निर्णय के बाद से भारी आर्थिक नुकसान हुआ है। विरोध करने वाले सीधे तौर पर आतंकवाद, नक्सलवाद, उग्रवाद व देष में अस्थिरता और अषांति फैलाने वालों का मनोबल बढाते हुए उनके हितचिंतक बन रहे है। उन्होंने कहा कांग्रेस कार्यकाल में हुए घोटालों से कमाया गया भारी मात्रा में धन अब बेकार हो गया है इसकी पीडा तो उन्हें होगी ही और वे लोग इसी बात का विरोध कर रहे है। उन्हें देष हित और देष के विकास के लिए उठाये जा रहे मोदी सरकार के कदमों से कोई लेना देना नही है। इसके पूर्व पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री ने झाबुआ जिले के औद्योगिक क्षैत्र मेघनगर के विकास और बंद पडी खदानों के संबंध में कहा षासन स्तर पर षीघ्र ही सकारात्मक कदम उठाये जायेंगे। उन्होंने झाबुआ आलीराजपुर क्षैत्र में पाये जाने वाले कडकनाथ मुर्गे से जुडी योजना को राश्ट्रीय स्तर पर क्रियान्वित किये जाने की बात भी कही। साथ ही जिले में हो रही स्ट्राबेरी फल की पैदावार के संबंध में निकट भविश्य में औद्योगिक स्तर पर संगठित प्रयासों के माध्यम से इसे और अधिक प्रोत्साहित किया जायेगा। षिश्यवृत्ति और वेतन से जुडी षिक्षा क्षैत्र की समस्याओं के संबंध में पत्रकारों द्वारा उठाये गये प्रष्न के जवाब में उन्होंने कहा यह एक गंभीर मामला है और षीघ्र ही इनके निराकरण के उपाय प्राथमिकता से किये जायेंगे। उन्होंने क्षैत्र से संबंधित रोजगार बढाने वाले उपायों के संबंध में भी षीघ्र प्रयास करने की बात कही। कृशि जगत से जुडी विभिन्न समस्याओं के संबंध में उठाये गये प्रष्न पर भी उन्होंने षीध्र समस्या हल करने का आष्वासन दिया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष दौलत भावसार, आलीराजपुर जिलाध्यक्ष राकेष अग्रवाल, विधायक षांतिलाल बिलवाल, सुश्री निर्मला भूरिया, जिला महामंत्री प्रफुल्ल बाफना, दिलीप कुषवाह, थावरसिंह भूरिया, ओ पी राय आदि उपस्थित थे।

जीवन मे जल का अति महत्वपूण स्थान, प्रभारी मंत्री ने  तालाब सौंदर्यीकरण का किया भूमि पूजन

झाबुआ । झीलो की नगरी के लिये यह प्रसन्नता का विशय है कि नगर के हृदयस्थल के दो तालाबों के  उन्नयन, सौन्दर्यीकरण का भूमि पूजन हो रहा है । संयोग है कि मै भी झीलो की नगरी भोपाल से मै और जिले के कलेक्टर यहां आये है और नगर के सौंदर्यीकरण के भूमिपूजन के इस कार्यक्रम में एक साथ षिरकत कर रहे है । जीवन में जलस्त्रोतों को महत्वपूर्ण स्थान होता है। महाकवि रहीम ने भी कहा है कि रहीमन पानी राखिये बिन पानी सब सून, पानी गये ने उबरे मोती मानुस चून । जल को बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान दिया जाता है यदि इंसान का पानी उतर जाता है तो उसका कोई महत्व नही रहता है । नगरपालिका अध्यक्ष धनसिंह बारिया, विधायक षांतिलाल बिलवाल, निर्मला भूरिया, षैलेश दुबे , युवा जिला भाजपाध्यक्ष दौलत भावसार की टीम बडी षिद्दत से काम करके ुखमंत्री षिवराजसिंह चैहान  का आमुलचुल परिवर्तन के कार्य में जुटी हुई है ।  समाज का समग्र विकास एवं समुचित विसा के लिये  भाजपा की सरकार काम कर रही है ।हारी सरकार के 5 सूत्र गांव नही षहर, षहर नही कस्बा,, कस्बा नही खेत, खेत नही खलिहान, खलिहान ही नही किसान, किसान ही नही महिला, महिला ही नही बच्चा, बच्चा ही नही चैपाल, चैपाल ही नही चैपाल पर बैठने वाले वृद्ध का तीर्थदर्षन हो  । भाजपा की सरकार विकास का काम कर रही है और हम हर क्षेत्र का उन्नयन चाहते है । नगरपालिका का प्रयोग स्वच्छ भारत का कार्यक्रम है । मैं विष्वास के साथ कह सकता हं कि विकास के साथ ही परे झाबुआ का तेजी से विकास होगा ।’’ उक्त बात प्रदेष के सहकारिता मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री विष्वास सारंग ने  तालाब एवं झील सरंक्षण योजनान्तर्गत  5 करोड 29 लाख की लागत के नगर के बडे एवं छोटे तालाब के सौदंर्यीकरण कार्य के भू िपूजन के अवसर पर उपस्थित नगरवासियो को संबोधित करते हुए कहीं । इस  अवसर पर स्वागत भाशण देते हुए भाजपा प्रदेष कार्यसमिति के सदस्य षैलेश दुबे ने नगरपालिका झाबुआ की भाजपा षासित परिशद एव ंविधायक द्वारा नगर के हर वार्ड में किये गये विकास, 10 करोड के लिंग रोड के लिये सर्वे कार्य होने, 11 करोड की लागत से आदर्ष रोड निर्माण के कार्य की प्रगति, कलेक्टर श्री सक्सैना के सहयोग से नेषनल हाई वे बायपास मार्ग के चालू हो ने, 20 करोड की लागत से सीसीरोड निर्माण हो ने , एवं नगर की जीवन रेखा कहीं जाने वाले पूराने षहर को जोडने के लिये कलेक्टर कार्यालय वाले वैकल्पिक मार्ग का 100 घण्टे मे ही निर्माण कार्य प्रारंभ होने से आम जनों को  सुविधाये ं प्राप्त हो ने  आडोटरियर एवं लायब्रेरी की सौगात आदि के बारे में विस्तार से बताया । भूमि पूजन  मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री विष्वास सारंग द्वारा विधायक षांतिलाल बिलवाल, विधायक निर्मला भूरिया, षैलेश दुबे, भाजपा जिलाध्यक्ष दौलत भावसार, प्रवीण सुराणा, बबलू सकलेचा, कलेक्टर आषीश सक्सेना, भूपेष सिंगाड, नपा के पार्शदगणो ं की उपस्थिति मे संपन्न किया गया । नपा अध्यक्ष धनसिंह बारिया ने कार्यक्रम में पधारे  सभी गणमान्यजनों का आभार व्यक्त किया

कांग्रेस ने जनाक्रोश मोर्चा निकालकर राष्ट्रपति के नाम कलेक्टंर को सौंपा ज्ञापन
  • मोदी के कुप्रबंधन के खिलाफ कांग्रेस ने की नारेबाजी

jhabua news
झाबुआ। प्रदेश कांग्रेस के निर्देशानुसार नोटबंदी के मामलें में केन्द्र सरकार के कुप्रबंधन के खिलाफ देशभर के साथ झाबुआ मुख्यालय पर भी कांग्रेस ने जनाक्रोश मोर्चा निकाला। आज सवेरे से ही जिला कांग्रेस कार्यालय पर कांग्रेसजन एकत्रित हुए एवं एक वृहद् जनाक्रोश रैली के रूप में स्थानीय बाबेल चैराहा, आजाद चैक, नेहरू मार्ग, राजवाड़ा, राधाकृष्ण मार्ग, रूनवाल बाजार से बस स्टैण्ड होते हुए कलेक्टेªट कार्यालय पहुंचे। तथा वहां महामहीम राष्ट्रपति के नाम एसडीएम अषफाकअली को ज्ञापन सोंपा गया। ज्ञापन का वाचन जिला कांग्रेस सेवादल संगठक राजेश भट्ट ने किया। इस बीच राजवाड़े एवं बस स्टैण्ड पर नुक्कड़ सभा में भी कांग्रेसजनों ने नोटबंदी पर मोदी के कुप्रबंधन को लेकर उन्हें  आड़े हाथों लिया। जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता ने कहा कि प्रधानमंत्री ने नोटबंदी के निर्णय को जल्दबाजी में लिया गया कदम बताते हुए कहा कि उससे आज पूरे देश की आमजनता चाहे वह किसान, मजदूर वर्ग, कर्मचारी वर्ग, पेंशनधारी, छोटे एवं मध्‍यम वर्गीय व्‍यापारी को पूरी तरह से परेशान हो गए है। आज तक भी बैंकों में नगदी का प्रवाह नही हो पा रहा है। देश के ज्‍यादातर एटीएम बंद पड़े हैं या उनसे राशि नहीं निकल पा रही है। जिला कांग्रेस कार्यवाहक अध्‍यक्ष सुश्री कलातवी भूरिया ने कहा कि किसानों की रबी की फसली बुवाई के लिए खाद, बीज, नोटबंदी के कारण पर्याप्त मात्रा में समय पर उपलब्‍ध नही हो पा रहे हैं तथा उनकी फसल का उचित दाम किसानों को नहीं मिल पा रहा है, जिसके कारण आज किसानों को भयंकर आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है। दैनिक वैतन भोगी, कामगार वर्ग को प्रतिदिन का वैतन मुहैया नहीं हो पा रहा है। व्‍यापारी वर्ग का पूरा व्‍यापार ही पैसे के रूक जाने से प्रभावित हो गया है। आज आमजनता को अपनी छोटी-छोटी जरूरतों को पूरा करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आज भी विश्‍व के किसी भी देश में ऐसा कानून नहीं है कि व्‍यक्ति को उसके बचत खाते में जमा राशि को निकालने नहीं दिया जाए, यह एक लोकतांत्रिक देश में तानाशाही रवैये को दर्शाता है। युवा नेता डॉ विक्रांत भूरिया ने कहा कि सरकार ने बिना विचार विमर्श एवं जल्‍दबाजी में बिना तैयारी के नोटबंदी का 8 नवंबर को ऐलान किया था और कहा था कि दो दिन बाद 11 नवंबर को सबकुछ सामान्‍य हो जाएगा। परंतु आज माननीय प्रधानमंत्री स्‍वयं 50 दिन का समय मांग रहे हैं। 50 दिन क्‍या 50 घंटे भी गरीब इंसान के लिए भारी पड़ रहे है एवं स्थिति बद से बदतर होती जा रही है एवं सरकार प्रतिदिन ही नित नए नियम निकालकर लोगों को गुमराह कर रही है। सरकार नोट बंदी के क्रिंयान्‍वयन में पूर्णतरू विफल हो चुकी है। वरिष्‍ठ कांग्रेस नेता रमेश डोशी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने विपक्ष की भूमिका का निर्वाहन करते हुए आम जनता की परेशानियों को संज्ञान में लाते हुए महामहीम राष्‍ट्रपति के नाम से माननीय एसडीएम महोदय को यह ज्ञापन सोंपा जा रहा है। कांग्रेस ने यह ज्ञापन के माध्‍यम से राष्‍ट्रपति से अनुरोध किया है कि आमजनों को हो रही परेशानी को दृष्टिगत रखते हुए केन्‍द्र सरकार को निर्देश दें कि जल्‍द से जल्‍द आमजनों की समस्‍या का निराकरण हो एवं देश में फैली अराजकता के माहोल को सामान्‍य करें। पूर्व विधायक जेवियर मेडा ने कहा कि भाजपा के नेताओं ने अपने लोगों एवं तथाकथित उध्द्योगपतियो को उपकृत करते हुए आमजनता को कठघरे में खडा कर दिया एवं उनसे उनका कमाया हुआ पैसा भी उन्‍हें नहीं मिल पा रहा है। नरेन्‍द्र मोदी के इस बिना सोचे समझे एवं बिना पूर्ण तैयारी के इस निर्णय से आज पूरा देश बैंक और एटीएम की लाईन में लगा हुआ है किंतु उन्‍हें उनका ही पैसा नहीं मिल पा रहा है। इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन शहर कांग्रेस अध्‍यक्ष बंटु अगिनहोत्री ने किया एवं आभार ब्‍लॉक कांग्रेस अध्‍यक्ष हेमचंद्र डामोर ने माना। इस अवसर पर वरिष्‍ठ कांग्रेस नेता मानसिंह मेडा, लोकसभा युवक कांग्रेस अध्‍यक्ष आशीष भूरिया, एनएसयूआई जिलाध्‍यक्ष विनय भाबोर, प्रवक्‍ता हर्श भटट, आचार्य नामदेव, जिला पंचायत उपाध्यक्ष चन्द्रवीरसिंह राठौर, जिला कांग्रेस उपाध्‍यक्ष रूपसिंह डामोर, प्रदेश कांग्रेस महिला सचिव शायरा बानो, महिला नेत्री शीला मकवाना, मनुबेन डोडियार, बेबी बारिया, मालू डोडियार, पार्षद वरूण मकवाना, धुमाभाई डामोर, अविनाश डोडियार, कांग्रेस नेता गौरव सक्सेना, नाथु भाई मिस्‍त्री, बबलु कटारा, ऋषी डोडियार, विजय भाबोर, वसीम सैयद, विशाल राठौर, राजेश राठौर, सलेल पठान कान्‍हाभाई गुंडिया, शंकर भाई मिस्‍त्री, रिंकु रूनवाल, खुमान भाई, माना सरपंच, छगन सरपंच, सहित जिला कांग्रेस, ब्‍लॉक कांग्रेस, शहर कांग्रेस, नगर के गणमान्‍य व्‍यापा‍री, नागरिकगण, सरपंच, पंच, तड़वी एवं कांग्रेंस कार्यकर्ता उपस्थित थेें ।

नगरपालिका का भाजपाईकरण को लेकर जिला कांग्रेस ने किया तिव्र विरोध

झाबुआ । 28 नवम्बर । झाबुआ नगरपालिका द्वारा तालाबों के सौंदर्यीकरण के नाम पर राजनीति की जारही है तथा पूरी नगरपालिका को भाजपा की बपौति बना दिया गया है । सोमवार को प्रभारी मंत्री द्वारा आयोजित कार्यक्रम में  तालाब एवं झील सरंक्षण योजनान्तर्गत 5 करोड 29 लाख की लागत  से अति प्राचिन बहादूरसागर तालाब एवं छाटा तालाब के सौदर्यी करण के लिये भूमि पूजन संपन्न किया गया , इस भूमि पूजन मे षीलालेख पर नगरपालिका द्वारा सभी प्रोटोकाल का उल्लंघन करते हुए  निर्वाचित जन प्रतिनिधियों की उपेक्षा की गई व भाजपा द्वारा बनाये गये पार्टी पदाधिकारियों के नाम षीलालेख पर अंकित करवाये गये सिरे कांग्रेस ने गलत परंपरा बताते हुए  इसकी तिव्र भत्र्सना की है और जिला कलेक्टर से हस्तक्षेप करते हुए षिलालेख से ऐसे पदाधिकारियों के नाम हटाने की मांग की है । सेवा दल के जिला मुख्य संगठक राजेष भट्ट, जिला पंचायत अध्यक्षा कलावती भूरिया, जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता, ब्लाक अध्यक्ष हेमचंद डामोर, नगर अध्यक्ष बंटू अग्निहौत्री, नाथु मिस्त्री, आषीश भूरिया, पार्शद अविनाष डोडियार, धुमा भाबोर, वरूण मकवाना, विनय भाबर, जितेन्द्र अग्निहौत्री  आदि ने जिला प्रषासन से मांग करते हुए कहा कि नगरपालिका के इस कम को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्यवाही करे अन्यथा कांग्रेसजन आन्दो लन के लिये बाध्य होगी ।

मेवाडा माली समाज ने महात्मा ज्योति बा फुले की पुण्यतिथि पर किया स्मरण
  • भारत रत्न की उपाधि से अलंकृत करने के लिए सौंपा ज्ञापन

झाबुआ। मेवाडा माली समाज झाबुआ के युवा संगठन द्वारा सोमवार को समाज के गौरव महात्मा ज्योति बा फुले की 126 वीं पुण्यतिथि स्थानीय वाडी हनुमान मंदिर पर मनाई गइ्र्र। इस दौरान उपस्थित समाजजनों ने महात्मा ज्योति बा फुले के चित्र पर माल्यार्पण व पुश्पांजलि अर्पित कर उन्हें स्मरण किया गया। इस दौरान समाज के वरिश्ठजनों ने संबोधित करते हुए कहा कि महात्मा ज्योति बा फुले दलितो और निर्बल वर्ग को न्याय दिलाने के लिए सत्य षोधक समाज स्थापित किया था। उनकी समाजसेवा को देखकर उन्हें महात्मा की उपाधि दी गई थी। स्त्रियों की दषा सुधारने और उनकी षिक्षा के लिए देष में पहला स्कूल खुला था, इस दौरान लडकियों को पढाने के लिए अध्यापिका नही मिली तो उन्होंने कुछ  उनकी मृत्यु 28 नवंबर 1890 को पुणे महाराश्ट्र में हुई थी। इसके पष्चात मेवाडा माली समाज ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर महात्मा ज्योति बा फुले व सावित्री बाइ्र्र फुले को भारत रत्न की उपाधि प्रदान करने को लेकर राश्ट्रपति के नाम का ज्ञापन जिला प्रषासन को सौंपा। इस दौरान समाजजनों ने नारेबाजी भी की। जिला प्रषासन को सौंपे गये ज्ञापन मांग की गई कि सर्वविदित है कि महात्मा ज्योति बा फुले व सावित्री बाई फुले ने समाज सुधार के अनेकों काम किये है। वही सावित्री बाई फुले भारत की पहली महिला षिक्षिका थी। दोनों ही ने सन् 1854 में लडकियों के लिए भारत में पहला विद्यालय की स्थापना की थी उस समय लडकियों का पढना वर्जित माना जाता था। उन्होंने अपनी पूरी जिंदगी दलितो की सेवा में समर्पित की एवं सन 1857 में सत्य षोधक समाज की स्थापना कर समाज को एक नई दिषा प्रदान की थी अतः षिक्षा जगत के मसीहा महात्मा फुले बा व सावित्री बाई को भारत रत्न की उपाधि से अलंकृत किया जाना चाहिये। इस अवसर पर षांतिलाल चैहान, विजय चैहान, श्रीमती निर्मला सैनी, मदनलाल अंडेरिया, चंदुभाई गेहलोद, सुखदेव गेहलोद, दीपक गेहलोद, नित्यप्रकाष चैहान, मनोज माली, धर्मेन्द्र मात्रिया, जितेन्द्र परखुन, योगेष चैहान आदि उपस्थित थे।

14 से 21 जनवरी तक आनन्द उत्सव मनाया जायेगा, आनंदक बनने के लिए अपना पंजीयन करवाये

झाबुआ । समाज में तनाव को कम करने के लिये शासन द्वारा आनन्द मंत्रालय का गठन किया गया एवं समाज में आनन्द की अनुभूति हो इसके लिये विभिन्न कार्यक्रम समाज के लोगो के माध्यम से आयोजित किये जायेगे। आनन्द विभाग अपने सभी कार्यक्रम निःशुल्क कार्य करने वाले स्वयंसेवी कार्यकर्ताओं के माध्यम से संचालित करेगा। ऐसे स्वयंसेवी कार्यकत्र्ता जो आनन्द विभाग के लिए कार्य करेगे उन्हें आनन्दक कहा जायेगा। आनन्द विभाग द्वारा 14 से 21 जनवरी 2017 तक आनन्दोत्सव, आनन्द सभा एवं आनन्दम नाम के तीन कार्यक्रम प्रारंभ करने का निर्णय लिया है। आनन्द विभाग ऐसे सभी इच्छुक व्यक्तियों का आव्हान करता है जो निःशुल्क आनन्द विभाग को सेवा देने को तैयार है, वे आनन्दक के रूप में पंजीयन कराएं। इस कार्य हेतु इच्छुक व्यक्ति आनंदक के रूप में स्वयं को पंजीयन बेवसाईट   ूूूण्ंदंदकेंदेजींदउचण्पद  पर करा सकते है। आनंदक से संस्थान अपेक्षा करता है कि वह अपने अन्य सामान्य कार्यकलापों के अतिरिक्त आनंद विभाग की गतिविधियों का संचालन करने के लिये तैयार हो। चुने हुए आनंदको को आनंद विभाग द्वारा प्रशिक्षण दिया जावेगा। प्रशिक्षण के दौरान आने-जाने का किराया तथा ठहरने की व्यवस्था राज्य आनंद संस्थान द्वारा की जावेगी। यदि कोई आनंदक शासकीय सेवारत हो तो प्रशिक्षण एवं कार्यक्रम में भाग लेने की अवधि को ड्यूटी पर माना जावेगा। राज्य आनंद संस्थान द्वारा आनंदको के लिये अपनी बेवसाईंट पर समय-समय पर आवश्यक निर्देश जारी किये जावेगे। आनंदक से अपेक्षा है कि संस्थान को समय समय पर ऐसा फीडबेक देते रहेगे, जिससे संस्थान की गतिविधियों में निरंतर सुधार आ सके। वह अपने कर्तव्य तथा विचारों से दूसरों के लिये भी उदाहरण बन सके तथा अन्य व्यक्तियों को भी आनंद विभाग की गतिविधियों में भाग लेने के लिये प्रेरित करे। व्यक्ति तथा समाज की भलाई एवं खुशहाली की दिशा में कार्य करने वाले ऐसे सभी व्यक्तियों, सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्थाओं से अपेक्षा है कि वे शासन के इस अभिवन कार्यक्रम में यथायोग्य योगदान देवे तथा अधिक से अधिक आनंदक के रूप में अपना पंजीयन कराये साथ ही अधिक से अधिक व्यक्तियों और संस्थाओं को भी इस कार्य हेतु प्रेरित करेगे। इन कार्यक्रमों के माध्यम से शासन की मंशा है कि प्रदेश के आमजन की जीवन शैली में तथा कार्य संस्कृति में सकारात्मक बदलाव आये व उनमें आपसी सौहार्द एवं विश्वास की भावना उत्पन्न की जा सके जिससे उनका जीवन आनंद और खुशी से परिपूर्ण हो सके।

पदाभित अधिकारी सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणो का निराकरण प्राथमिकता पर करे समयावधि पत्रो की समीक्षा बैठक संपन्न

jhabua news
झाबुआ । जन शिकायत एवं सी,एम, हेल्पलाइन सी,एम, हेल्पलाइन में आने वाली प्रकरणो के निराकरण के लिए शासन द्वारा कुछ नये ॅिफचर जोडे गये है । अब जो प्रकरण पदाभित अधिकारी से संबंधित है उनमे 3 कार्य दिवस मे समयसीमा से बाहर होने वाले प्रकरण, समयसीमा से बाहर हो चुके प्रकरण की जानकारी संकेतक के साथ प्रदर्शित होगी। ऐसे प्रकरणो का निराकरण सभी पदाभित अधिकारी प्राथमिकता पर करे । सभी विभाग प्रमुख शासन की उच्च प्राथमिकता वाले 11 बिंदू सुशासन,भ्रष्टचार रहित स्वच्छ प्रशासन, 5 वर्ष में कृषि आय को दोगुनी करना, शैक्षणिक एवं स्वास्थ्य सेवाओ की गुणवत्ता में सुधार, शासन की स्वरोगार योजनाओ में रोजगार देना , नगरीय एवं ग्रामीण विकास के कार्यो को समयावधि में गुणवत्ता के साथ पूर्ण करना, पर्यटन के क्षेत्र में रोजगार बढाना, गरीब कल्याण के लिए काम करना, बेटी बचाओ अभियान तथा कन्याओ एवं महिलाओ से संबंधी योजनाओ में कार्यवाही, कुपोषण को नियंत्रित करना, कानून एवं व्यवस्था को श्रेष्ठ तरीके से बनाये रखना, इत्यादि बिंदुओ पर प्रतिमाह की प्रगति अतिरिक्त मुंख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती निशबाला सिहं को भेजना सुनिश्चित करें । उक्त निर्देश प्रभारी कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत श्री अनुराग चैधरी ने आज टी.एल.बैठक में संबंधित अधिकारियों को दिये। बैठक में समयावधि पत्रों, जनसुनवाई, जनशिकायत, सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणो की विभागवार समीक्षा की गई एवं आवश्यक निर्देश दिये गये। बैठक में एडीएम श्री दिलीप कपसे, जिला अधिकारी, एसडीएम, सहित शासकीय सेवक उपस्थित थे।

जनसुनवाई में समस्या लेकर पहुॅचे आवेदक, जनसुनवाई में आये आवेदको से प्रभारी कलेक्टर ने लिये आवेदन
   
झाबुआ । आज 29 नवम्बर को शासन के निर्देशानुसार  जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। जनसुनवाई में जनसमस्या सें संबंधित आवेदन प्राप्त हुवे। जनसुनवाई में आवेदन प्रभारी कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत श्री अनुराग चैधरी एवं एडीएम श्री दिलीप कपसे ने लिये। आवेदन निराकरण के लिये संबंधित विभागों को साॅफ्टवेयर के माध्यम से आॅनलाइन भेज दिये गये है। जनसुनवाई मे शैलेन्द्र पिता गोपालचन्द्र शर्मा निवासी मेघनगर ने अर्जिलेखक अनुज्ञप्ति का नवीनीकरण करवाने के लिए आवेदन दिया । बाबूलाल पिता शंकरसिंग निवासी पारा तहसील झाबुआ ने पुत्र का ईलाज करवाने के लिए आवेदन दिया । बाबूलाल ने जनसुनवाई में बताया कि उसके सात वर्षीय पुत्र विवेक को खून से पानी बन जाने की गंभीर बीमारी है और वह पुत्र का इलाज करवाने में असमर्थ है । केकडिया पिता टिहिया निवासी बिजलपुर तहसील झाबुआ ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलवाने के लिए आवेदन दिया । परमा गेहलोद भृत्य सहकारी संस्था काकनवानी तहसील थांदला ने प्रबंधक द्वारा लिखित सूचना दिया बगैर नौकरी से हटाने की शिकायत की । परमा ने जनसुनवाई में बताया कि उसे डेढ वर्ष पूर्व प्रबंधक द्वारा यह कहकर संस्था से हटा दिया गया कि उसकी उम्र 60 वर्ष हो चुकी है । जबकि उसकी जन्म दिनांक 1 जनवरी 1958 है जिसके हिसब से उसकी उम्र 58 वर्ष है । उसने संस्था में नौकरी पर रखने के लिए आवेदन दिया । दरिया पिता वालिया निवासी वगईबडी तहसील रानापुर ने राजस्व भुमि का सीमांकन करवाने के लिए आवेदन दिया । दिलीप पिता दितिया, लालू पिता फत्रू ,मल्ला पिता नाना निवासी मछलिया ब्लाक रामा एवं गज्जू पिता हवजी निवासी करंजपाडा तहसील थांदला ने स्वीकृत कपिल धारा कूप की शेष राशि का भुगतान करवाने के लिए आवेदन दिया । श्रीमती पांगली पति मनीया निवासी छोटी बलवन ब्लाक झाबुआ ने पति की मृत्यु हो जाने से पति के नाम से स्वीकृत प्रधानमंत्री आवास उसके नाम से स्वीकृत करने के लिए आवेदन दिया । मेगू पिता बिजिया निवासी डंूगरालालू तहसील झाबुआ ने मुख्यमंत्री आवास स्वीकृत करवाने के लिए आवेदन दिया । ग्राम पंचायत मोहनकोट तहसील पेटलावद के ग्रामीणो ने प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना अंतर्गत अधूरे सडक निर्माण कार्य को पूर्ण करवाने के लिए वन विभाग से रोड निर्माण की अनुमति लेकर सडक निर्माण कार्य पूर्ण करवाने के लिए आवेदन दिया ।

मेलो के आयोजन के लिए अभी से कार्ययोजना बना ले
  • उत्सव/मेलो के समय आवश्यक व्यवस्थाओ के संबंध मे बैठक संपन्न

झाबुआ । कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष मे आज जिले में आयोजित होने वाले उत्सव/मेलो के समय आवश्यक व्यवस्थाए सुनिश्चित करने के लिए बैठक आयोजित की गई । बैठक में प्रभारी कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत श्री अनुराग चैधरी एवं एडीएम श्री दिलीप कपसे ने सभी एसडीएम एवं एसीडीओ पुलिस को उत्सव/मेलो के आयोजन के लिए कानून व्यवस्था बनाये रखने एवं मेलो के आयोजन में आने वाले लोगो के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया । मेला /उत्सव स्थल पर फायर ब्रिगेड ,बिजली, पानी एवं शैाचालय की व्यवस्थाए सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियो का निर्देशित किया । मेला/उत्सव स्थल पर एक सार्वजनिक उद्रघोषणा कक्ष अनिवार्य रूप से बनाया जाये । स्वास्थ्य सेवाएं भी मेला /उत्सव स्थल पर उपलब्ध रहें। बैठक में संबंधित विभागो के अधिकारी उपस्थित थे ।

खुले में शौच से मुक्त हुई जनपद पंचायत थांदला, साथीदार पंचरत्न अभियान की हुई शुरूआत
  
झाबुआ । प्रधानमंत्रीजी के प्राथमिकता वाले स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत जिले में प्रयास किये गये झाबुआ जैसे साक्षरता मे पिछडे जिले मे कठिन परिस्थियो के बीच आज काॅंलेज ग्राडण्ड झाबुआ पर आयोजित कार्यक्रम में जिले के प्रभारी मंत्री श्री सारंग ने जनपद पंचायत थांदला को खुले में शौच से मुक्त होने पर प्रमाण पत्र प्रदान किया । कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री श्री सारंग ने साथीदार पंचत्न अभियान के साथीदार पंचत्नो का सम्मान किया । कार्यक्रम मे साथीदार पंचरत्न योजना अभियान  की  शुरूआत की गई। कार्यक्रम में साथीदार पंचरत्न योजना की रूपरेखा को कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने बताया । कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री श्री विश्वास सारंग ने साथीदार पंचरत्न अभियान की पत्रिका का विमोचन किया। कार्यक्रम में स्वागत भाषण मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अनुराग चैधरी ने दिया। कार्यक्रम में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने थांदला जनपद को खुले में शौच से मुक्त करने में सहयोग के लिये जिला अधिकारियों, तडवी पटेल, सरपंच सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रभारी मंत्री श्री विश्वास सारंग ने आयोजित कार्यक्रम की सराहना की। श्री सारंग ने कहा की बिना जनता के कोई कार्यक्रम सफल नहीं हो सकता। इसीलिये प्रदेश के मुख्यमंत्री ने जनता को केन्द्र मे रख कर जनता के जिस वर्ग के लिए योजना बनानी थी उसकी पंचायत आमंत्रित कर योजना बनाई। कोटवार, महिला, युवा, उद्यमी, विद्यार्थी, किसान इत्यादि सभी वर्गो को भोपाल बुलाकर उन्हीं से पुछकर योजनायें बनाई। आजादी के 60-70 साल बाद भी माॅतायें, बहनें खुले में शौच के लिए जाती थी,पर सरकार के प्रयासो से आज झाबुआ जैसे साक्षरता में पिछडे झाबुआ जिले का थांदला ब्लाक खुले में शौच मुक्त किया गया हैं। अब थांदला ब्लाक की माॅताऐं, बहने खुले में शौच के लिए नहीं जाएगी और 2017 में पूरा जिला खुले में शौच से मुक्त हो जाएगा। म.प्र. शासन द्वारा एक रू. किलो गेहुं, चावल हर घर में पहुॅंचाया गया। बेटियों का विवाह शासन करवा रहीं है , बुजुर्गाे को तीर्थ दर्शन करवाया जा रहा है। म.प्र. के हर व्यक्ति कों घर बनाकर सरकार द्वारा दिया जाएगा। लेकिन बिना जनता के सहयोग के यह संभव नहीं है शासन की जनकल्याणकारी योजनाओ में आगे आकर पात्र लागो को लाभ दिलवायें। तडवी/पटेल जो की शासन की योजनाओ मे साथीदार बनकर काम करेंगे उन्हें शासन की योजनाओं का लाभ देने, थांदला के सभी गांवो में सीमेंट कांकी्रट रोड एवं नालियां बनाने की घोषणा प्रभारी मंत्री ने की। जो भी गाॅव खुले में शौच मुक्त होंगे उन्हें भी उक्त सभी सुविधाऐं देने की घोषणा प्रभारी मंत्री ने की।  कार्यक्रम में उपस्थित सभी आमजनों को प्रभारी मंत्री ने स्वच्छता की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में तडवीं खीमा ने बताया की थांदला जनपद जिस तरह से खुले में शौच से मुक्त किया गया है वैसे ही हम सब यहां से संकल्प लेकर जाये और अपने गांव को खुले में शौच से मुक्त करवाये। गांव में साफ-सफाई रखे और जिस तरह से आज थांदला का सम्मान बढा है,इसी तरह सम्मान पाये। समाज की कुरीतियों को दूर करे, दहेज दापा नहीं ले, डी.जे. नहीं लगाये, शराब बंदी रखे। ताकि अनावश्यक खर्चे ना हो। श्री खीमा ने कहा की मेरी दो बेटीयां है मैंने दोनों का दापा नहीं लिया और में आज सम्मान पा रहा हुॅं ।आप भी कुरीतियों को दुर करने का संकल्प ले, ताकी हमारा समाज विकास कर सके। सरपंच संघ के अध्यक्ष श्री बारिया ने स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत किये गये प्रयासों को साझा किया। श्री बारिया ने कहा की आज थान्दला जनपद के खुले में शौच मुक्त होने पर मैं अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहा हुॅ। कार्यक्रम को विधायक श्री शान्तिलाल बिलवाल, विधायक पेटलावद सुश्री निर्मला भुरिया एवं अन्य जन प्रतिनिधियों ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम में शासन की विभिन्न योजनाओं के पात्र हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण किया गया।

स्वच्छता रैली का आयोजन किया गया
हर गाॅव में स्वच्छता का संदेश देने के लिए आज मोटरसाईकिल रैली आयोजित की गई। रैली जनपद स्तर एवं शहर में स्वच्छता जनजागरूकता का संदेश देने के बाद जिला मुख्यालय तक पहुची।

प्रदर्शनी लगाई गई
काॅलेज ग्राउण्ड पर  आयोजित कार्यक्रम मे लोक स्वास्थ्य एवं यांत्रिकी विभाग, जिला पंचायत, जिला किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग, आदिवासी वित्त विकास निगम, जनसम्पर्क विभाग, सर्वशिक्षा अभियान, उद्यानिकी विभाग, नगरपालिका परिषद, रेशम विभाग, पशुपालन विभाग, मत्स्योद्योग विभाग, सहकारिता विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, मध्यप्रदेश आजीविका मिशन सर्वशिक्षा अभियान एवं द्वारा प्रदर्शनी लगाई गई एवं योजनाओं तथा शासन की उपलब्धियों से संबंधित पम्पलेट एवं बुकलेट का वितरण किया गया।
कार्यक्रम में विधायक झाबुआ श्री शांतिलाल बिलवाल, विधायक पेटलावद सुश्री निर्मला भूरिया, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष श्री धनसिंह बारिया, कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना, पुलिस अधीक्षक श्री संजय तिवारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अनुराग चैधरी सहित जनप्रतिनिधि हितग्राही एवं शासकीय सेवक उपस्थित थे।  भ्रमण के दौरान प्रभारी मंत्री श्री सारंग ने झाबुआ के तालाब सौंदर्यीकरण कार्य,आडिटोरियम निर्माण कार्य एवं पुस्तकालय निर्माण कार्य का शिलान्यास  भी किया।

आमजन को साथ जोडकर करे योजनाओ का क्रियान्वयन --प्रभारी मंत्री श्री सारंग
  • बैठक में आगामी वर्ष 2017-18 के योजना बजट का अनुमोदन किया गया, जिला योजना समिति की बैठक संपन्न

झाबुआ । कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आज 28 नवंबर को जिला योजना समिति की बैठक प्रभारी मंत्री एवं राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार सहकारिता, भोपाल गैस त्रासदी राहत तथा पुनर्वास, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री मध्यप्रदेश शासन श्री विश्वास सारंग की उपस्थिति मे संपन्न हुई। बैठक में आगामी वर्ष 2017-18 के योजना बजट, जिले में तीन नये परीक्षा केंद ढेकलबडी , चैनपुरा, देवीगढ का अनुमोदन जिला योजना समिति की बैठक में किया गया । बैठक में विधायक सुश्री निर्मला भूरिया, विधायक श्री शांतिलाल बिलवाल, अध्यक्ष जिला पंचायत सुश्री कलावती भूरिया, कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना , पुलिस अधीक्षक श्री संजय तिवारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अनुराग चैधरी ,समिति के अशासकीय सदस्य एवं विभागो के जिला अधिकारी उपस्थित थे । 

प्रभारी मंत्री ने स्वच्छता अभियान की प्रशंसा की
जिला योजना समिति की बैठक में जिले में स्वच्छता के लिए किये गये प्रयासो की विडियों क्लीपिंग दिखाई गई । जिले में किये गये प्रयासो की प्रभारी मंत्री श्री सारंग ने प्रशंसा की ।

जनप्रतिनिधि भी लेगें कुपोषित बच्चो को गोद
बैठक में कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने कुपोषित बच्चो को सुपोषित करने की कार्य योजना बताई । प्रभारी मंत्री श्री सारंग ने सभी जनप्रतिनिधियो से कहा कि अपने क्षेत्र में कुपोषित बच्चो को गोद ले और उनके सुपोषण का दायित्व भी ले । महिला अपराधो में कमी लाने के लिए सामाजिक जागरूकता बढाकर बाल विवाह रोकने पर विशेष फोकस करने के लिए तडवी /पटेल सम्मेलन आयोजित कर समझाईश दी जा रही है । उसके बाद भी यदि बाल विवाह होते पाये गये तो कानूनी कार्यवाही करने की  जाएगी । बैठक में प्रभारी मंत्री श्री सारंग ने स्वास्थ्य विभाग की कटे फटे होठ की सर्जरी की योजना का विशेष प्रचार प्रसार करने के निर्देश सीएमएचओ को दिये । बैठक में प्रभारी मंत्री श्री सारंग ने सिंचाई जल की अच्छी उपलब्धता के लिए जिले के तालाब एवं अन्य जल संरचनाओ का भौतिक सत्यापन कर जल संधारण क्षमता बढाने के लिए प्रयास करने तथा तालाबो में यदि मरम्मत की आवश्यकता है, तो मरम्मत करवाने के निर्देश ई,ई, जलसंसाधन विभाग को दिये । बैठक में जिले में किसानो की आय दोगुनी करने के लिए कार्ययोजना का प्रजेन्टेशन दिया गया । जिला योजना समिति की बैठक में कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने पुर्नघनत्वीकरण योजना अंतर्गत  झाबुआ शहर की पुरानी जर्जर बिल्डिगों की जगह नये व्यावसायिक भवन बनाये जाने की कार्ययोजना की जानकारी दी । पुराने भवनो की जगह बेहतर व्यावसायिक उपयोग करने की योजना की प्रभारी मंत्री ने सराहना की एवं जिले के लिए इस योजना का बेहतर क्रियान्वयन करने के लिए निर्देश दिये। बैठक में प्रभारी मंत्री श्री सारंग ने कहा कि मध्यप्रदेश में 24 घण्टे बिजली उपलब्ध करवाई गई है । बिजली सीधे खर्चे से जुडा हुआ है अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपभोक्ताओ को बिजली का बिल भरने के लिए प्रेरित करे । एमपीईबी विभाग जनजागरूकता के लिए शिविर लगाये एवं उपभोक्ताओ की बिजली संबंधी समस्याओ का समाधान करे । छात्रावास आक्षम में सौर उर्जा सिस्टम अथव इन्टर्वर की व्यवास्था की जाये । कोई भी विभागीय अधिकारी योजनाओ के क्रियात्वयन में लापरवाई नही करे । योजनाओ के क्रियान्वयन में जनता का सहयोग ले। छात्रावासी विद्यार्थियो के विकास के लिए अच्छी व्यवास्थाए सुनिश्चित करे । छात्रावास /आक्षम में साफ सफाई हो खानपान ठीक हो,उनकी शिक्षा अच्छी हो,साथ ही बच्चो को संस्कारित भी करे । जिला कलेक्टर द्वारा योजनाओ में सामाजिक सरोकार की अच्छी पहल की गई है। पुलिस विभाग भी अपना व्यवहार  ठीक रखे । जिले में कानून व्यवस्था सुनिश्चित करे उसके लिए किसी भी निर्दाेष व्यक्ति को प्रताडित नही करे । सभी अधिकारी ऐसी व्यवस्था रखे कि मुझे आकस्मिक निरीक्षण ना करना पडे और सख्त कार्यवाही ना करना पडे ।जनता को शासन की योजनाओ का लाभ मिले, कोई भी पात्र व्यक्ति छुटे नही यह सुनिश्चित करे ।
             
कडकनाथ को देश भर में करें लांच
प्रभारी मंत्री श्री सारंग ने क्षेत्र के प्रसिद्व मुर्गे कडकनाथ को देशभर में लांच करने के लिए कार्य करने के निर्देश देते हुए कहा इसके लिए समितियों का गठित कर फेडरेशन के माध्यम से देशभर में मार्केटिग करें । अभी यह जिले में ही प्रसिद्व है । इसे पंजाब और साउथ तक पहुचाना है । इससे लोगों को रोजगार मिलेगा कडकनाथ का पूरे देशभर में नाम चलना चाहिए । डेयरी पर ध्यान देकर बढावा दिया जायेे। केचकिशरी तकनीक से मंत्स्य पालन करे।

शादी का झांसा देकर करता रहा योन शेाषण
    
झाबुआ । फरियादिया ने बताया कि आरेापी शाहिद अली पिता लियाकत अली निवासी झाबुआ ने फरि0 को शादी का झांसा देकर उसके साथ लगातार बलात्कार कर योन शोषण करता रहा बाद दिनांक 24.11.16 को भी आरेापी ने फरि0 को अपने घर बुलाकर रात भर रखा व बाद परिवार वालो के सामने शादी करने से मना कर दीया। प्रकरण में थाना कोतवाली में अपराध क्रं0 750/16 धारा 376(2)(एन) भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

जुआ खेलते नो आरोपी रंगे हाथों गिरफ्तार

झाबुआ । आरोपी टेटिया पिता मल्ला मावी नि0 मोहनपुरा व अन्य 03 अवैध रूप से हारजीत का दांव लगाते कब्जे से ताश पत्ते व नगदी 800/-रू जप्त कर गिर0 किया गया, आरोपी हकरू पिता रूमाल सिंगाडीया नि0 धन्नाडुंगरा व अन्य 04 को अवैध रूप से हारजीत का दांव लगाते कब्जे से ताश पत्ते व नगदी 680/-रू तप्त कर गिर0 किया गया। प्रकरण में थाना कोतवाली में अपराध क्रं0 751,752/16 धारा 13 जुआ एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

मोटर सायकल की टक्कर से महीला की मौत
     
झाबुआ । आरोपी दिलीप पिता शंभु हटीया मो.सा. को तेज गति व लापरवाही पूर्वक चलाकर मृतिका भुरीबाई को टक्कर मार दी थी जिससे उसकी मृत्यु हो गयी थी मर्ग जांच पर से कायमी की गयी। प्रकरण में थाना रायपुरिया में अपराध क्रं0 438/16, धारा 279,337 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।   

अपहरण का अपराध पंजीबद्ध

झाबुआ ।फरियादी शान्तु पिता दिता गरवाल निवासी खेडी ने बताया कि लडका नन्दराम उम्र 13 वर्ष 04 माह को कोई अज्ञात बदमाश बहला-फुसला कर अपहरण कर ले गया। प्रकरण में थाना कल्याणपुरा में अपराध क्रं0 316/16 धारा 363 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

टेक्टर की टक्कर से मोत
    
झाबुआ ।  आरोपी टैªक्टर क्रं0 एमपी-45 एए-7008 का चालक तेज गति व लापरवाही पूर्वक चलाकर लाया व फरि0 मोहम्मद जाहिद पिता मोहम्मद जरदार नि0 पेटलावद के लडके जुनेद उम्र 18 वर्ष को टक्कर मार दी जिसमें आयी चोंटो के कारण जुनेद की मृत्यु हो गयी। प्रकरण में थाना पेटलावद में अपराध क्रं0 434/16, धारा 304-ए भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: