बैजल ने उपराज्यपाल की शपथ ली - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 31 दिसंबर 2016

बैजल ने उपराज्यपाल की शपथ ली

baijal-lieutenant-governor-oath
नयी दिल्ली, 31 दिसम्बर, पूर्व नौकरशाह अनिल बैजल ने आज दिल्ली के 21 वें उपराज्यपाल के पद की शपथ ली। राजनिवास में आयोजित समारोह में दिल्ली उच्च न्यायालय की मुख्य न्यायाधीश जी. रोहिणी ने श्री बैजल को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी। इस मौके पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उनके मंत्रिमंडल के सहयोगी और अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे। श्री बैजल ने अंग्रेजी में ईश्वर के नाम पर शपथ ली । पूर्व उपराज्यपाल नजीब जंग ने 22 दिसम्बर को पद से अचानक इस्तीफा दे दिया था। राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने 28 दिसम्बर को श्री बैजल के दिल्ली के उपराज्यपाल की नियुक्ति की मंजूरी दी थी। श्री जंग और श्री केजरीवाल के बीच रिश्ते काफी तल्ख रहे थे और दोनों के बीच अधिकारों को लेकर लगातार वाकयुद्ध होता रहा था। पूर्व नौकरशाह श्री जंग ने इस्तीफे का निजी कारण बताते हुए फिर से अपने पुराने शैक्षिक क्षेत्र में लौटने की इच्छा जतायी थी। उपराज्यपाल बनने से पहले श्री जंग जामिया मिलिया के उप कुलपति थे। श्री जंग ने 09 जुलाई को 2013 को उपराज्यपाल का पद संभाला था और उनका कार्यकाल जुलाई 2018 तक था। शपथ ग्रहण के बाद मुख्यमंत्री ने नये उपराज्यपाल को हाथ मिलाकर बधाई दी और दोनों ने चाय की चुस्कियां भी साथ-साथ ली । मुख्यमंत्री ने बाद में ट्वीट कर कहा “ हम आपका स्वागत करते है सर, हम मिलकर दिल्ली के विकास के लिये काम करेंगे। ” शपथ ग्रहण के बाद 70 वर्षीय 1969 बैच के नौकरशाह श्री बैजल ने कहा कि वह दिल्ली सरकार के साथ मिलकर राजधानी की बेहतरी के लिये काम करेंगे। उन्होंने राजधानी की कानून-व्यवस्था, महिला सुरक्षा, नागरिक सुविधाओं के कार्यो और बुनियादी सुविधा क्षेत्र पर प्राथमिकता की बात कही । दिल्ली सरकार के साथ संबंधों के संबंध में श्री बैजल ने कहा “ यह कैसे सुधरेंगे इसके बारे में मैं नहीं जानता। हम साथ बैठकर बातचीत करेंगे। ” उपराज्यपाल के रूप में नियुक्ति के लिये राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद देते हुए श्री बैजल ने कहा कि जो जिम्मेवारी उन्हें सौंपी गयी है उसे पूरा करने का भरसक प्रयास करेंगे। दिल्ली की समस्याओं के बारे में उन्होंने कहा कि हम सभी इसे जानते है और इनके निदान के लिए मिल बैठकर काम करेंगे। श्री बैजल श्री वाजपेयी सरकार में गृह सचिव रह चुके हैं। श्री बैजल को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल का बहुत नजदीकी माना जाता है। वह इंडियन एयर लाइंस के प्रबंध निदेशक, दिल्ली विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष और प्रसार भारती के मुख्य कार्यकारी अधिकारी समेत अन्य कई अहम पदों पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: