मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने उद्यमियों और निर्यातकों को सम्मानित किया। - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 31 दिसंबर 2016

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने उद्यमियों और निर्यातकों को सम्मानित किया।

businesman-awarded-by-khattar
हरियाणा सरकार द्वारा आयोजित स्टेट लेवल अवार्ड डिस्ट्रीब्यूशन कार्यक्रम गुरूग्राम, उद्योग विहार स्थित वाणिज्य निकुंज में संपन्न हुआ। यह अवार्ड हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के द्वारा प्रदान किया गया। हरियाणा के मुख्यमंत्री, मनोहर लाल ने उद्यमियों और निर्यातकों से आग्रह किया कि उनकी आवश्यकताओं के अनुसार बेरोजगार युवाओं को प्रशिक्षित करने और उन्हें रोजगार के लिए। राज्य सरकार ने इसके लिए बुनियादी ढांचे को प्रदान करेगा और भी ऐसे युवाओं को प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र देना होगा।  समारोह में एशियन हस्तशिल्प कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर राज कुमार मल्होत्रा सहित अनेक उद्यमियों और निर्यातकों को सम्मानित किया। कार्यक्रम में अन्य सम्मानित उद्यमियों और निर्यातकों में स्टालवल्ट क्रियेशन,स्टीला इड्रास्टीज,ओरियन्ट क्राफ्ट,ई.के रबड. कंपनी मुख्य थे।  राज कुमार मल्होत्रा पिछलें चार दशक से से एक्सपोर्ट व्यवसाय से जुड़े हुए है और एक्सपोर्ट प्रमोशन कौंसिल फॉर हैंडीक्राफ्ट्स और इंडिया एक्सपोमार्ट के चेयर मैन भी रह चुके है ।

कोई टिप्पणी नहीं: