‘मीडिया साक्षरता सम्मेलन’ में पत्रकार सहित अनेक हस्तियां सम्मानित - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 31 दिसंबर 2016

‘मीडिया साक्षरता सम्मेलन’ में पत्रकार सहित अनेक हस्तियां सम्मानित

journalist-awarded-media-education-seminar
‘मीडिया साक्षरता सम्मेलन’ का आयोजन बाल भवन इंटरनेशनल स्कूल, सेक्टर -12, द्वारका में हुआ। सम्मेलन का आयोजन बीबीएस मीडिया क्लब एवं क्रिएटिव्स वल्र्ड मीडिया अकादमी द्वारा किया गया। सम्मेलन का आगाज परम्परागत दीप प्रज्ज्वलन एवं मेजबान स्कूल की उप-प्रधानाचार्या जसप्रीत कौर के उद्घाटन भाषण के साथ शुरू हुआ।  सम्मेलन के संस्थापक एवं निदेशक एसएस डोगरा ने बताया कि ‘पहले सत्र में विभिन्न दस स्कूलों के विद्यार्थियों द्वारा अभिनीत,निर्मित एवं सम्पादित लघु फिल्मों का प्रदर्शन किया। लघु फिल्म प्रतियोगिता में,  निम्न प्रतिभागी स्कूल एन.के.बगरोडिया पब्लिक स्कूल, सेक्टर-4 ने महिला सुरक्षा विषय पर आधारित लघु फिल्म , द्वारका, आर.डी.राजपाल स्कूल सेक्टर-9 ने “रोड टू स्टेडियम” नामक लघु फिल्म, माउंट कार्मल स्कूल, श्री वेंकटेश्वर इंटरनेशनल स्कूल, सेक्टर-18, डीएवी स्कूल, सेक्टर-6 ने महिला सुरक्षा विषय पर आधारित लघु फिल्म, बसावा इंटरनेशनल स्कूल, सेक्टर-23 ने “वैल्यू ऑफ स्पोर्ट्स” पर आधारित लघु फिल्म, इंडियन हाईटस स्कूल, सेक्टर-23 ने रूरल डेवलपमेंट, बाल भवन इंटरनेशनल स्कूल,   सेक्टर-12 ने “स्वच्छ भारत अभियान पर लघु फिल्म एवं  प्रगति पब्लिक स्कूल, सेक्टर-13 ने निडर नामक फिल्म प्रेषित की थी जिन्हें उक्त प्रथम बाल फिल्म उस्तव में प्रदर्शित किया गया। इसके अलावा फोटो-प्रदर्शनी ही मुख्य आकर्षण का केंद्र बिंदु थे।

दूसरे सत्र में, प्रसिद्ध फिल्म निर्माता,वैज्ञानिक एवं शायर गौहर रजा ने बतौर सम्मेलन के मुख्यातिथि के रूप में सिसिली कोडियान द्वारा लिखित एवं एस. एस. डोगरा द्वारा सम्पादित विश्व के तीस महानतम वैज्ञानिकों की प्रेरक  जीवन यात्रा पर लिखित “एमिनेंट वर्ल्ड साइंटिस्ट्स” पुस्तक का विमोचन किया. इस पुस्तक विमोचन समारोह  के दौरान साहित्य, मीडिया, सिनेमा, रेडियो एवं फिल्मी क्षेत्र की सैंकड़ो हस्तियाँ मौजूद थी. इस मौके पर गौहर रजा प्रमुख समाज सेविका एवं उक्त पुस्तक की लेखिका एवं संपादक एस.एस. डोगरा के अथक प्रयासों की सराहना की.  रजा ने  अपने संबोधन में पुस्तक पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्हें बेहद खुशी है कि इसमें चार भारतीयों को शामिल किया है जो बड़े गर्व का विषय है.  इसी मौके पर उन्होंने अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि मेरे मुताबिक यह बेहद उम्दा एवं सफल मीडिया साक्षरता सम्मेलन था जिसमें उन्हें भी करीबी से देखने समझने का सुअवसर प्राप्त हुआ. 

सम्मेलन के दुसरे सत्र में,फिल्म एवं फोटो प्रदर्शिनी का परिणाम जूरी सदस्यों हरविंदर मंक्कर (फिल्म निदेशक एवं लेखक, सुशील भारती (लेखक, लघु फिल्म निर्माता एवं निर्देशक-प्रसारण रेडियो नोएडा और एम.एस. टीवी,फिल्म कलाकार शिवा कुमार, फिल्म निर्माता पल्लवी प्रकाश एवं  अश्विनी त्यागी (फिल्मकार) की आपसी सहमति से मुख्य अतिथि गौहर रजा द्वारा घोषित किया गया. इसमें बाल भवन इंटरनेशनल स्कूल द्वारा निर्मित लाभु फिल्म श्स्वच्छ भारत’ को प्रथम पुरस्कार तथा  श्री वेंकटेश्वर इंटरनेशनल स्कूल, सेक्टर-18  द्वारा महिलाओं की सुरक्षा पर आधारित निमित लघु फिल्म ने दूसरा पुरुस्कार जीता। फोटो प्रदर्शनी में पचास से भी अधिक विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने विभिन्न विषयों पर फोटो प्रदर्शित किए. मुखायातिथि, उप्प्रधानाचार्या एवं  जूरी मेम्बेर्स ने उपस्थित गणमान्य अतिथितियों के साथ फोटो पर्दर्शनी का अवलोकन किया।  गौरतलब है कि नैनिका गुप्ता ने मीडिया साक्षरता सम्मेलन की फोटो-प्रदर्शनी में सबसे कम उम्र फोटोग्राफर ने भी अपनी चार फोटो प्रदर्शित किए थे. ग्रामीण जीवन श्रेणी में श्री वेंकटेश्वर स्कूल की वेर्निका गेरो की फोटो, ऐतिहासिक स्मारक श्रेणी में देवांश सवेरना, शहरी जीवन श्रेणी में जे.एम.इंटरनेशनल स्कूल के शेनॉय शेरोन सुधान, प्रकृति श्रेणी में बाल भवन के निशांत शर्मा एवं वन्य जीवन श्रेणी में भी बाल भवन इंटरनेशनल स्कूल की रवलीन कौर को विजेता घोषित किया गया.  इन सभी फिल्मों एवं फोटो प्रदर्शनी के लिए विशेष रूप से मुख्यातिथि गौहर रजा  एवं नियुक्त निर्णयाक मण्डली में शामिल हरविंदर मंक्कर (फिल्मकार, निदेशक एवं लेखक), सुशील भारती (लेखक, फिल्मकार एवं निदेशक-रेडियो नॉएडाध्एमएस टीवी), अश्वनी त्यागी (फिल्मकार), बोलीवुद अभिनेता शिवा कुमार  एवं फिल्म निर्माता पल्लवी प्रकाश ने पुरे समय बच्चों के साथ समय बिताकर प्रथम बाल फिल्म उत्सव, फोटो प्रदर्शनी एवं मीडिया पुरुस्कार समारोह सहित पुरे मीडिया लिटरेसी कॉन्क्लेव की शोभा बढाई।    

मीडिया एक्सीलेंस अवार्ड की शुरुआत एस.एस. डोगरा द्वारा लिखित फेस्टिवल सांग को कॉलेज के बच्चों द्वारा संचालित चाहत बैंड ने लाइव गाकर किया।  मीडिया पुरुस्कार में सबसे पहले मुख्यातिथि गौहर रजा साहेब (प्रसिद्ध फिल्म निर्माता, वैज्ञानिक एवं शायर), कोरियन प्रोफेसर किम यंग डो (फादर ऑफ कोरियन लैंग्वेज इन इंडिया), दिग्गज फिल्म पत्रकार बीबी नागपाल,  प्रख्यात लेखक एवं कवि डॉ अशोक लव  को अपने अपने क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए    लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से संजय मिश्रा- द्वारका परिचय के निदेशक के साथ-साथ बाल भवन इंटरनेशनल स्कूल की जसप्रीत कौर-वाइस प्रिंसिपल द्वारा लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार से बाल भवन इंटरनेशनल स्कूल की उपप्रधानाचार्या जसप्रीत कौर, मीडिया लिटरेसी कॉन्क्लेव के संस्थापक एवं निदेशक एस.एस. डोगरा सहित आई टी हेड द्वारका परिचय के संजय मिश्रा ने सम्मानित किया। मीडिया एक्सीलेंस अवार्ड कड़ी में कोरियाई लेखक कुमकुम, पत्रकार,अशोक निर्भय,धर्मेंद्र पंत, मोहित शुक्ला अनिल बालियान, पत्रकार कुमार गजेंद्र, मनीष शर्मा, पत्रकार,गायिका मधुमिता बिस्वास, नेत्रपाल शर्मा, गायक डॉ. शैलेश सिंह ,अनंत कुमार,मोनोजित सिंह, वैज्ञानिक डॉ अमित कौर पुरी-सीएसआर हेड-एपीजे सत्या विश्वविद्यालय, निफ्ट की निदेशक एवं मिसेस यूनिवर्स 2015 (वेस्ट एशिया) रूबी यादव संगीतकार गोविंद सरस्वती, कवियत्री डॉ. कीर्ति  काले, ज्योतिषी रेखा वोहरा, समाज सेविका नेहा, कवि संजीव शर्मा ,मोहसीन खान,आदेश शर्मा, मीडिया शिक्षाविद डॉ. अलोक सत्संगी, आशुतोष कपूर मीडिया शिक्षाविद, कवियित्री एवं लेखिका डॉ.फराह सिद्दीकी मतीन-डब्लिन-आयरलैंड, रेडियो प्रेसेंटर रंजना यादव, अभिनेता एवं  सामाजिक कार्यकर्ता अनुराग सक्सेना, मुख्य थे।

कोई टिप्पणी नहीं: