मधुबनी : बिहार के मधुबनी जिले में पुलिस प्रशासन को चौंका देने वाली एक घटना सामने आयी है. जानकारी के मुताबिक आधा दर्जन अपराधियों ने नगर थाने के समीप ही एक स्वर्ण व्यवसायी के घर में डकैती की घटना को अंजाम दिया है. डकैतों ने इस घटना में दस लाख की संपत्ति लूट ली है. जिसमें जेवर और नकदी शामिल है. बताया जा रहा है कि स्वर्ण व्यवसायी का घर बिल्कुल नगर थाना के पास है और छह की संख्या में आये अपराधियों ने आराम से घटना को अंजाम दिया और फरार हो गये. स्थानीय लोगों के मुताबिक डकैतों ने घुसते ही सबसे पहले स्वर्ण व्यवसायी के कारीगर के हाथ-पैर बांध दिये और शहर के सबसे सुरक्षित माने जाने वाले इलाके में स्थित व्यवसायी के घर को लूट लिया. वहीं दूसरी ओर चर्चा है कि अपराधियों ने हथियार के बल पर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. कहीं से किसी के जबरन घर में प्रवेश करने के निशान नहीं मिले हैं. पुलिस एक तरफ इस घटना को संदिग्ध नजरों से देख रही है. वहीं दूसरी ओर पीड़ित कारीगर का कहना है कि अपराधियों ने उसे पहले अगवा किया और उसके बाद स्वर्ण व्यवसायी के घर तक ले गये. पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है.
शुक्रवार, 30 दिसंबर 2016
मधुबनी में 10 लाख की भीषण डकैती
Tags
# अपराध
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें