पूर्वोत्तर मैथिल सत्यानंद पाठक युवा पत्रकारिता सम्मान से सम्मानित हुए ललित नारायण झा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 30 दिसंबर 2016

पूर्वोत्तर मैथिल सत्यानंद पाठक युवा पत्रकारिता सम्मान से सम्मानित हुए ललित नारायण झा

maithili-journalist-awarded
गुवाहाटी, : मिथिला सांस्कृतिक समन्वय समिति गुवाहाटी द्वारा प्राग्ज्योति आईटीए सेंटर में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में 'मिथिला मिरर' के संपादक ललित नारायण झा को पूर्वोत्तर मैथिल सत्यानंद पाठक स्मृति युवा पत्रकार सम्मान से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सोमनाथ संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति अर्कनाथ चौधरी, जाने-माने साहित्यकार डॉ. बुद्दीनाथ मिश्र, असमिया साहित्यकार नृपेंद्र नाथ शर्मा एवम् संस्था के अध्यक्ष प्रेमकांत चौधरी सहित अन्य अतिथियों ने ललित नारायण झा को प्रतीक चिन्ह, प्रशस्ति प्रत्र, अंगवस्त्र एवम् नक़द राशी प्रदान कर सम्मानित किया। ज्ञात हो कि सत्यानंद पाठक पूर्वोत्तर के अग्रणी दैनिक पूर्वोदय के संपादक थे जिनका अगस्त 2015 में आकस्मिक निधन हो गया। संस्थान उन्हीं के स्मृति में 2015 से युवा पत्रकार सम्मान किसी मैथिली पत्रकार को देती है। इसबार के सम्मान के लिए चार सदस्यी समिति में डॉ. बुद्दीनाथ मिश्र, डॉ. वीणा झा, लक्ष्मण झा सागर और जयंत कुमार झा ने ललित नारायण झा के नाम को प्रस्तावित कर सर्वसम्मति से पास किया था। ज्ञात हो कि ललित नारायण झा पिछले एक दशक से हिन्दी-अंग्रेजी पत्रकारिता में सक्रिय हैं, तथा 2011 से मैथिली पत्रकारिता में अग्रणी चेहरा बने हुए हैं। ललित नारायण झा के कठिन परिश्रम का ही नतीजा है कि मिथिला मिरर आज लोगों के बीच ख़ासा लोकप्रिय हो रहा है। झा को देश के विभिन्न संस्थाओं द्वारा दर्जनों सम्मान से सम्मानित किया जा चुका है।

कोई टिप्पणी नहीं: