‘‘टाॅप माॅडल इण्डिया- माॅडल हंट’ का आयोजन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 31 दिसंबर 2016

‘‘टाॅप माॅडल इण्डिया- माॅडल हंट’ का आयोजन

model-hunt
माॅडल एण्ड टैलेन्ट मैनेजमेन्ट द्वारा टाॅप माॅडल इण्डिया- माॅडल हंट’सीज़न 2 के ग्रांड फिनाले का आयोजन गुड़गांव के एमजी रोड स्थित फाॅर्चून सलेक्ट ग्लोबल में किया गया । विजेताओं को लंदन में आयोजित टाॅप माॅडल वल्र्डवाईड में भारत का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलेगा।  फिनाले में देश के विभिन्न राज्यों जैसे जम्मू-कश्मीर, मध्यप्रदेश, उड़ीसा, हरियाणा, दिल्ली-एनसीआर, पश्चिमी बंगाल से फाइनलिस्ट शामिल हुए। जूरी पैनल में मौजूद दिग्गजों में डाॅ दीपक सोनावानी, रोहित सूरी, डाॅ. इंदू बलानी, नेहा मल्होत्रा, स्वपना पाटी, सिद्धार्थ मोहंती, हर्ष खुल्लर, गुरप्रीत सेबले, रत्नदीप लाल टाॅप माॅडल वल्र्डवाईड की राष्ट्रीय निदेशक मिस रजनी सुब्बा (पूर्व ब्यूटी क्वीन) एवं बिंदिया शर्मा शामिल थे। दो दिवसीय कार्यक्रम के पहले दिन दिनेश मोहन ने फिनाले के फाइनलिस्ट्स के साथ अपने अनुभवों को साझा किया और उन्हें प्रेरित किया। फाइनलिस्ट चार राउॅड्स से होकर गुजरे- बीचवियर राउंड जिसमें प्रतिभागियों की फिटनैस की जांच की गई, इंटरोडक्शन एवं इसके बाद दो और डिज़ाइनर राउंड्स जिसमें माॅडलों ने हरनीष बजाज एवं सलीम खान द्वारा डिज़ाइन किए गए परिधान पहने।  फाइनलिस्ट ज़बरदस्त प्रतिस्पर्धा से होकर गुज़रे, जैसा कि उपर बताया गया है विजेताओं को मार्च 2017 में लंदन में भारत का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलेगा। मेल कैटेगरी में सन्नी कोटवाल,को विजेता घोषित किया गया।हिमांशू मिश्रा पहले रनर-अप और अकाश चैहान  दूसरे रनर-अप रहे।  फीमेल कैटेगरी में शान सुहास तथा एकता सिंह को विजेता घोषित किया गया। किर्ती शर्मा पहले रनर-अप और कीर्ति रैना दूसरे रनर-अप रहे। ग्रांड फिनाले के बारे में बात करते हुए टाॅप माॅडल इण्डिया की संस्थापक एवं राष्ट्रीय निदेशक रजनी सुब्बा ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि भारत लंदन में जीत हासिल करेगा। 

कोई टिप्पणी नहीं: