लखनऊ 26 जनवरी (वार्ता)समाजवादी पार्टी (सपा) और कांग्रेस उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में सीटों को लेकर आपसी विवाद सुलझाने के बाद शीघ्र ही संयुक्त चुनाव प्रचार शुरू करेंगे, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आगामी रविवार को लखनऊ में संयुक्त चुनाव प्रचार शुरू कर सकते है । उम्मीद की जा रही है कि दोनों नेता लखनऊ में एक सयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करेंगे और उसके बाद पहले और दूसरे चरण में 11 तथा 15 फरवरी को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा क्षेत्रों में संयुक्त चुनाव प्रचार योजना तैयार करेंगे । इससे पहले दोनों पार्टियों ने गत 22 जनवरी को चुनाव पूर्व गठबंधन की घोषणा की थी। इसके बाद लखनऊ में सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर ने एक सयुक्त संवाददाता सम्मेलन में सपा 298 तथा कांग्रेस के 105 सीटों पर प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतारने की घोषणा की थी। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने राज्य विधानसभा चुनाव में प्रत्यशियों को जिताने के लिये चुनाव रैलियां शुरू कर दी है लेकिन राहुल गांधी पंजाब में पार्टी के प्रचार में व्यस्थ है जहां 11 फरवरी को मतदान होना है। श्री गांधी आगामी रविवार 29 नवम्बर को लखनऊ में अखिलेश यादव के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर सकते हैं। इसके बाद दाेनो नेताओं का संयुक्त रूप से चुनाव रैलियों को संबोधित करने का कार्यक्रम तय होगा। उत्तर प्रदेश कांग्रेस नेताओं ने बताया कि लम्बे समय तक गठबंधन को बनाये रखने के लिये अखिलेश और राहुल आपस में बैठकर अापसी विवादों का हल ढूंढेंगे। संयुक्त संवाददाता सम्मेलन के लिये दोनो पार्टियां जोरदार ढंग से तैयारियां कर रही हैं। इसके लिये मीडिया कवरेज पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस के रणनीतिकार प्रशान्त किशोर ने अखिलेश यादव और राहुल-प्रियंका वाड्रा के एक रणनीति के तहत चुनाव प्रचार करने की योजना तैयार की है। इसके लिये चुनाव रथ तैयार किया गया है जिसमें मुलायम सिंह यादव, अखिलेश, राहुल, डिम्पल और प्रियंका की फोटो लगी है जो प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में चुनाव प्रचार के लिये ले जाया जायेगा।
गुरुवार, 26 जनवरी 2017
Home
उत्तर-प्रदेश
राजनीति
उत्तर प्रदेश विस चुनाव में अखिलेश और राहुल शीघ्र करेंगे संयुक्त चुनाव प्रचार
उत्तर प्रदेश विस चुनाव में अखिलेश और राहुल शीघ्र करेंगे संयुक्त चुनाव प्रचार
Tags
# उत्तर-प्रदेश
# राजनीति
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
राजनीति
Labels:
उत्तर-प्रदेश,
राजनीति
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें