ट्रम्प ने मेक्सिको सीमा पर दीवार बनाने के आदेश पर हस्ताक्षर किये - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 26 जनवरी 2017

ट्रम्प ने मेक्सिको सीमा पर दीवार बनाने के आदेश पर हस्ताक्षर किये

trump-s-order-signed-mexico-border-wall
वाशिंगटन, 26 जनवरी, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने मेक्सिको और अमेरिका की सीमा पर दीवार बनाने के एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर कर दिये है। श्री ट्रम्प ने एबीसी न्यूज़ टीवी चैनल को दिए एक साक्षात्कार में कहा कि मेक्सिको को दीवार बनाने का सौ फ़ीसदी खर्च लौटाना होगा। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार तुरंत इस योजना पर अमल शुरू कर देगी। उन्होंने कहा कि सीमा पर बैरियर बनाने से अवैध अप्रवासियों और नशीली दवाओं के तस्करों को रोका जा सकेगा। उल्लेखनीय है कि मेक्सिको और अमेरिका की सीमा पर दाे हजार मील लंबी दीवार बनाना ट्रम्प के चुनावी वादों में से एक था।






कोई टिप्पणी नहीं: