नयी दिल्ली, 27 जनवरी, लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने संसद का बजट सत्र सुचारू रूप से चलाने के बारे में चर्चा के लिए 30 जनवरी को सभी राजनीतिक दलों की बैठक बुलाई है। बजट सत्र का पहला चरण 31 जनवरी से नौ फरवरी तक होगा। सत्र की शुरूआत राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के दोनों सदनों के संयुक्त अधिवेशन में अभिभाषण के साथ होगी। उसी दिन आर्थिक सर्वेक्षण भी पेश किया जायेगा। इसके अगले ही दिन एक फरवरी को आम बजट होगा। इस बार रेल बजट अलग से पेश नहीं किया जायेगा और रेलवे से संबंधित प्रावधान आम बजट में ही रखे जायेंगे। लोकसभा अध्यक्ष ने संक्षिप्त सत्र शुरू होने से एक दिन पहले सभी राजनीतिक दलों के नेताओं की बैठक बुलायी है जिससे कि उनके साथ सत्र को सुचारू ढंग से चलाने के बारे में चर्चा की जा सके। पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों को देखते हुए विपक्ष ने सरकार को एक फरवरी को बजट पेश करने से रोकने के लिए चुनाव आयोग से गुहार लगायी थी। विपक्षी दल इस मुद्दे और नोटबंदी के मुद्दे पर सरकार को घेरने की रणनीति बना रहे हैं जिससे सत्र के हंगामेदार रहने की संभावना है। इसके अलावा सरकार की बिना तैयारी के हड़बड़ी में अर्थव्यवस्था को नगदी रहित बनाने की कोशिशों का भी विपक्ष विरोध कर रहा है। नोटबंदी के कारण सरकार तथा विपक्ष के बीच गतिरोध के चलते शीतकालीन सत्र में संसद लगभग ठप रही थी और कोई ठोस कामकाज नहीं हो सका था।
शुक्रवार, 27 जनवरी 2017
बजट सत्र: लोकसभा अध्यक्ष ने बुलाई सर्वदलीय बैठक
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें