देश में 300 फीसदी बढा है कैशलेस ट्रांजेक्शन: राजनाथ सिंह - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 1 जनवरी 2017

देश में 300 फीसदी बढा है कैशलेस ट्रांजेक्शन: राजनाथ सिंह

cashless-transactions-increased-300-per-cent-rajnath-singh
लखनऊ 31 दिसम्बर, केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने दावा किया है कि कैशलेस ट्रांजेक्शन से देश आने वाले दस वर्षों में विश्व की शीर्ष तीन अर्थव्यवस्था देशों में शामिल हो जायेगा। श्री सिंह ने कहा कि देश में लोग धीर-धीरे कैशलेस को अपना रहे हैं। देश में 300 फीसदी तक कैशलेस ट्रांजेक्शन बढ़ चुका है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा नोटबंदी का फैसला एक साहसिक, ऐतिहासिक और देश को विश्व का आर्थिक महाशक्ति बनाने वाला फैसला है। लोगों के घरों में जो अनुपयोगी धन रखा हुआ था वह अब बैंक में आ गया है। इस धन को सरकार बड़ी-बड़ी परियोजनाओं में लगा सकेगी जिससे विकास तेजी से होगा। श्री सिंह ने आज यहां इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में डिजीधऩ मेले में आयोजिन कार्यक्रम को संबोधित करते हुये कहा कि केन्द्र सरकार के नोटबंदी के फैसले से काला धन पर लगाम लगेगी। सरकार कैशलेस का अधिक से अधिक प्रचार करेगी ताकि इसे सभी लोग अपना सकें। उन्होंने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था तेजी से बढ रही है। यह दुनिया की शीर्ष दस में तेज गति से बढती हुयी अर्थव्यवस्था में शामिल है।



कोई टिप्पणी नहीं: