बिहार : डीका कुमारी और रोहित वेमुला को दी गयी पूरे राज्य में श्रद्धांजलि. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 26 जनवरी 2017

बिहार : डीका कुमारी और रोहित वेमुला को दी गयी पूरे राज्य में श्रद्धांजलि.

  • न्याय की लड़ाई जारी रहेगी, पटना में कई स्थानों पर आयोजित हुई श्रद्धांजलि सभा.

cpiml-condolance-dika-kumari
पटना 26 जनवरी 2016, गणतंत्र दिवस के मौके पर आज राज्य के हजारों टोले-मुहल्लों में वैशाली की महादलित छात्रा डीका कुमारी के न्याय के सवाल पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. श्रद्धांजलि सभा में हैदराबाद विश्वविद्यालय के दलित स्काॅलर रोहित वेमुला को भी श्रद्धांजलि दी गयी. इसका आयोजन भाकपा-माले, ऐपवा, आइसा और इनौस ने मिलकर किया था. राजधानी पटना में लोहानीपुर स्थित अंबेदकर पार्क में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ. इसमें माले की केंद्रीय कमिटी सदस्य काॅ. बृजबिहारी पांडेय, पटना नगर के सचिव काॅ. अभ्युदय, समता राय, ऐपवा की नेता विभा गुप्ता, आइसा के राज्य सचिव शिवप्रकाश, सुधीर कुमार, तारिक अनवर, स्थानीय कर्मचारी किरण देवी, वकील दीलिप कुमार सहित सैकड़ों की संख्या में नौजवानों व बच्चों ने हिस्सा लिया.  काॅ. बृज बिहारी पांडेय ने कहा कि बाबा साहेब ने देश को संविधान सौंपते हुए यह आशंका जाहिर की थी कि राजनीतिक आाजदी तो मिल गयी लेकिन जब तक आर्थिक व सामाजिक आजादी नहीं मिलती, देश के दलित-गरीब, महिलायें सच्ची आजादी नहीं प्राप्त कर सकते. हम देख रहे हैं कि आज पूरे देश में एक बार फिर से सामंती-ब्राह्मणवादी ताकतों द्वारा महिलाओं-दलितों-अल्पसंख्यकों के खिलाफ एक तरह का युद्ध छेड़ दिया गया है. लोगों की हत्यायें हो रही हैं, बच्चियों के साथ स्कूल कैंपस में रेप हो रहा है, उनकी हत्या कर दी जा रही है. यह बेहद शर्मनाक है. यह देश के लोकतंत्र के खिलाफ है. बाबा साहेब के सपनों के खिलाफ है. इसलिए हम सबको मिलकर समाज के कमजोर वर्ग की लड़ाई केा मजबूत करना है और आर्थिक व सामाजिक आजादी के लिए अपनी आवाज बुलंद करनी है.

तत्पश्चात लोहानीपुर स्थित मुसहरी में भी श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया, जिसका संचालन समता राय ने किया. बेउर के पास आयोजित श्रद्धांजलि सभा को पार्टी की बिहार राज्य कमिटी सदस्य नवीन कुमार व माले नेता मुर्तजा अली ने संबोधित किया. कंकड़बाग में रणविजय कुमार व पन्नालाल के नेतृत्व में सभायें आयोजित की गयीं. बुद्ध मूर्ति के अलावा पटना शहर के विभिन्न जगहों पर आज श्रद्धांजलि सभाओं का आयोजन किया गया. पटना विश्वविद्यालय गेट पर आइसा ने भी श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया. ऐपवा की महासचिव मीना तिवारी ने डीका कुमारी के गांव फतेहपुर का दौरा किया और वहीं डीका व रोहित वेमुला को श्रद्धांजलि दी. भोजपुर, अरवल, जहानबााद, सिवान, पटना ग्रामीण के पालीगंज, मसौढ़ी, फतुहा, नौबतुपर आदि जगहों पर भी ये सभायें आयोजित की गयीं और डीका कुमारी के लिए न्याय का संघर्ष जारी रखने का आह्वान किया गया.






कोई टिप्पणी नहीं: