दुमका : परेड में एसएसबी रहा प्रथम, वहीं सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, दुमका की झाँकी रही अव्वल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 26 जनवरी 2017

दुमका : परेड में एसएसबी रहा प्रथम, वहीं सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, दुमका की झाँकी रही अव्वल

republic-day-dumka
अमरेन्द्र सुमन (दुमका), 68 वें गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर उप राजधानी दुमका के ऐतिहासिक पुलिस लाईन मैदान में जहाँ एक ओर मुख्य आकर्षण के रुप में परेड, भारतीयम व विभिन्न विभागों द्वारा निकाली गई झांकियाँ रहीं, वहीं परेड में कुल 18 टुकड़ियों ने भाग लेकर अपना दमखम दिखाया। इस अवसर पर प्रथम स्थान पर एसएसबी, द्वितीय स्थान पर जैप-5 व तृतीय स्थान पर दुमका जिला बल के प्लाटून रहे। कुल 17 विभागों द्वारा निकाली गई झांकियों में प्रथम स्थान पर सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग दुमका, द्वितीय स्थान पर ग्रामीण विकास अभिकरण दुमका, तृतीय स्थान पर पर्यटन विभाग रांची की झांकियाँ रहीं। भारतीयम की प्रस्तुति होली चाईल्ड एवं संत तेरेसा बालिका उच्च विद्यालय की छात्राओं द्वारा की गई। परेड एवं झांकियों के प्रदर्षन में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्लाटूनों एवं विभागों तथा भारतीयम की प्रस्तुति के लिए होली चाईल्ड एवं संत तरेसा विद्यालय को मुख्यमंत्री द्वारा पुरस्कृत किया गया। दुमका जिलान्तर्गत रानेष्वर प्रखंड के पाटजोर पंचायत के मुखिया मजनू मरांडी को जीरो ड्राॅप आउट के लिए पुरस्कृत किया गया। यह पुरस्कार दुमका के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने ग्रहण किया। इस पंचायत में 6 से 14 आयु वर्ग के शत प्रतिशत बच्चे विद्यालय में नामांकित हैं।  परेड में एसएसबी, जैप-5, जैप-9, दुमका, पाकुड़, गोड्डा के जिला बल, दुमका जिला गृह रक्षक, $2 नेषनल स्कूल, $2 जिला स्कूल, $2 गल्र्स स्कूल, सिदो कान्हु हाई स्कूल की एन.सी.सी. के प्लाटून, संत तेरेसा स्कूल, अ.ज.जा. कड़हरबील, $2 गल्र्स स्कूल की स्काउट एण्ड गाईड की प्लाटूनों ने हिस्सा लिया। हजारीबाग बैण्ड एवं अग्नि शमन सेवा ने भी परेड में भाग लिया। इस अवसर पर सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, खाद्य आपूर्ति विभाग, कल्याण विभाग, ग्रामीण विकास अभिकरण, झारखण्ड षिक्षा परियोजना, जिला उद्योग केन्द्र, पर्यटन विभाग, गव्य विकास, झारखण्ड कौषल विकास, कृषि विभाग, जिला स्वास्थ्य समिति, खादी ग्रामोद्योग, जे्रडा तथा महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग की झांकियाँ प्रदर्षित की गई।






कोई टिप्पणी नहीं: