चुनाव आयोग ने विधानसभा चुनाव के उम्मीदवारों से चालू खाता खोलने को कहा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 31 जनवरी 2017

चुनाव आयोग ने विधानसभा चुनाव के उम्मीदवारों से चालू खाता खोलने को कहा

ec-asks-candidates-to-open-current-account-after-rbi-lifts-cash-withdrawal-limit
नयी दिल्ली, 31 जनवरी, चालू खातों से नकद निकासी पर लगे प्रतिबंधों को हटाने के रिजर्व बैंक के फैसले के एक दिन बाद आज चुनाव आयोग ने पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों के प्रत्याशियों को चालू खाता खुलवाने को कहा ताकि वे अपनी चुनावी खर्च की जरूरतों को पूरा कर सकें। निर्वाचन आयोग ने आज गोवा, पंजाब, मणिपुर, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों को पत्र लिखकर कहा है कि वे जिला निर्वाचन अधिकारियों को प्रत्याशियों के चालू खाते खोलने में मदद के निर्देश दें। इन खातों से उम्मीदवारों की चुनावी खर्चों संबंधी जरूरतें पूरी होंगी। रिजर्व बैंक ने व्यापारियों और छोटे कारोबारियों को बड़ी राहत देते हुये चालू खातों से नकद निकासी की साप्ताहिक सीमा समाप्त कर दी है। साथ ही आम लोगों की सुविधा के लिए एटीएम से निकासी की सीमा भी 01 फरवरी से समाप्त हो जायेगी। हालाँकि, बचत खातों से निकासी की 24 हजार रुपये साप्ताहिक की सीमा अभी बरकरार रखी गयी है।




कोई टिप्पणी नहीं: