राम मन्दिर के सम्बन्ध में दिया बयान केशव को पड़ सकता है महंगा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 25 जनवरी 2017

राम मन्दिर के सम्बन्ध में दिया बयान केशव को पड़ सकता है महंगा

ec-may-take-action-against-keshav-maurya
लखनऊ, 25 जनवरी, भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य को राम मन्दिर के सम्बन्ध में दिये बयान महंगा पड़ सकता है। श्री मौर्य के कल मन्दिर के सम्बन्ध में दिल्ली में दिये बयान को चुनाव आयोग ने गम्भीरता से लिया है, हालांकि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने आज अपने बयान से पलटी मार ली। श्री मौर्य का कहना है कि उनके बयान को सही तरीके से नहीं छापा गया। उधर, मतदाता दिवस के मौके पर लखनऊ आये उप निर्वाचन आयुक्त विजय देव ने कहा है कि आयोग ने श्री मौर्य के बयान को गम्भीरता से लिया है। बयान का परीक्षण कराया जा रहा है। आचार संहिता का उल्लंघन हुआ होगा तो आवश्यक कार्रवाई की जायेगी। श्री देव ने कहा कि बयान का अध्ययन कराया जा रहा है। आयोग अभी किसी निर्णय पर नहीं पहुंचा है। श्री मौर्य ने कल दिल्ली में कहा था कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव जीतकर भाजपा यदि पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाती है तो अयोध्या में राम मन्दिर का निर्माण कराया जायेगा, लेकिन आज उन्होंने अपने बयान से पलटी मारी और कहा कि उनके बयान को तोड़ मरोड़कर प्रस्तुत किया गया। 

श्री मौर्य ने कहा कि उनके लिए राम मन्दिर आस्था का विषय है जिसे चुनावी राजनीति से जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिए। श्री मौर्य ने निर्वाचन आयोग से पुलिस महानिदेशक को तत्काल हटाने की मांग की। उन्होंने कहा कि पुलिस महानिदेशक मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के इशारे पर सपा के पदाधिकारी के रुप में काम कर रहे हैं। भाजपा को नुकसान पहुंचा रहे हैं। उनके रहते निष्पक्ष चुनाव हो ही नहीं सकता। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पता नहीं कैसे भ्रष्टाचार के खिलाफ बात कर रहे हैं। भ्रष्टाचार के आरोपी मंत्री गायत्री प्रजापति को मंत्रिमण्डल से बर्खास्त कर दिया था लेकिन कल सुलतानपुर में गायत्री प्रजापति को ही जिताने की अपील कर आये। उन्होंने आरोप लगाया कि श्री प्रजापति के कार्यकाल में खनन विभाग में अरबों का घोटाला हुआ है। मुख्यमंत्री कार्यालय इससे इन्कार नहीं कर सकता। अखिलेश यादव सरकार ने खनन घोटाले में जान बूझकर कार्रवाई नहीं की। बसपा शासनकाल के कई मंत्रियों पर लोकायुक्त के सिफारिश के बावजूद कार्रवाई नहीं की गयी। भाजपा की सरकार बनेगी तो इस सब का हिसाब किताब लिया जायेगा। उन्होंने दोहराया कि भाजपा पूर्ण बहुमत की सरकार बनायेगी। जनता उसके साथ है। इस अवसर पर कई वकीलों ने पार्टी नेता और लखनऊ कैण्ट से प्रत्याशी रीता बहुगुणा जोशी के समर्थन में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। 

कोई टिप्पणी नहीं: