लखनऊ 25 जनवरी,उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पूर्व अपना दल में पार्टी में नियंत्रण को लेकर मां और बेटी के बीच सुलह विफल होने के बाद मां कृष्णा पटेल ने 150 सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा की है । कृष्णा पटेल की पुत्री केन्द्रीय मंत्री तथा मिर्जापुर से सांसद अनुप्रिया पटेल राज्य विधासभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के साथ गठबंधन के तहत आठ सीटों पर चुनाव लडेंगी। चुनाव आयोग ने अपना दल का चुनाव चिन्ह कप और प्लेट फ्रिज कर दिया है । मामल सुलझ जाने तक दोनों धडे अलग अलग चुनाव चिन्ह से चुनाव लडेंगे । अपना दल (कृष्णा पटेल) आज यहां घोषणा की है कि अपने प्रत्याशियों की आगामी 27 जनवरी को जारी करेंगे। अनुप्रिया पटेल की बडी बहिन और कृष्णा पटेल धडे की पार्टी उपाध्यक्ष पल्लवी पटेल ने आज यहां बताया कि पार्टी कुर्मी बाहुल्य क्षेत्रों इलाहाबाद, कौशांबी तथा प्रतापगण की 13 सीटों पर प्रत्यशियों को चुनाव मैदान मे होेंगे। जबकि तीन सीटों पर कृष्णा पटेल धडे की सीधी टक्कर अनुप्रिया पटेल धडे से होगी। सुश्री पल्लवी ने अपनी छोटी बहिन की पार्टी के साथ उनका किसी प्रकार का गठबंधन नही किया जायेगा। उन्होने कहा कि चुनाव चिन्ह से पार्टी को कोई फर्क नही पडता है। चुनाव आयोग ने अभी तक कोई नियमित चुनाव चिन्ह किसी को नही दिया है । लोकसभा चुनाव में अनुप्रितया पटेल ने कप प्लेट चुनाव चिन्ह से चुनाव लडा था।
बुधवार, 25 जनवरी 2017
उत्तर प्रदेश विस चुनाव में अपना दल के दोनों धडे चुनाव मैदान में
Tags
# उत्तर-प्रदेश
# राजनीति
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
राजनीति
Labels:
उत्तर-प्रदेश,
राजनीति
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें