मेलबोर्न, 26 जनवरी (वार्ता) ग्रैंड स्लेम खिताबों के बादशाह स्विटजरलैंड के रोजर फेडरर ने हमवतन स्टेनिसलास वावरिंका को गुरूवार को पांच सेटों के मैराथन संघर्ष में 7-5 6-3 1-6 4-6 6-3 से हराकर आस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में प्रवेश कर लिया और अब वह अपने 18वें ग्रैंड स्लेम से एक कदम दूर रह गये हैं। 17वीं सीड फेडरर ने चौथी वरीयता प्राप्त वावरिंका को तीन घंटे चार मिनट तक चले मुकाबले में हराकर छठी बार आस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में जगह बनाई। फेडरर के 2012 के बाद से एक अदद ग्रैंड स्लेम की तलाश है। फेडरर ने अपना आखिरी ग्रैंड स्लेम खिताब 2012 में विंबलडन के रूप में जीता था। उसके बाद से लगभग साढ़े चार साल गुजर चुके हैं फेडरर के हाथ कोई और ग्रैंड स्लेम नहीं लगा है। चार बार (2004, 2006, 2007 और 2010)आस्ट्रेलियन ओपन में चैंपियन रह चुके फेडरर का अब खिताब के लिये स्पेन के राफेल नडाल और बुल्गारिया के ग्रिगोर दिमित्रोव के बीच सेमीफाइनल के विजेता से मुकाबला होगा। फेडरर पिछले साल छह महीने तक चोटों से परेशान रहे थे लेकिन चोटों से उबरने के बाद उन्होंने नये साल में शानदार वापसी की है। 35 वर्षीय स्विस मास्टर ने अपने 28वें ग्रैंड स्लेम फाइनल में जगह बनाई है। उन्होंने 2014 में यहां चैंपियन रह चुके वावरिंका की कड़ी चुनौती पर काबू पा लिया। स्विस मास्टर ने पहले दो सेट 7-5 और 6-3 से जीत लिये। लेकिन वावरिंका ने मुकाबले को रोमांचक बनाते हुये अगले दो सेटों पर 6-1 और 6-4 से कब्जा किया। निर्णायक सेट में फेडरर अपने चरम पर थे और उन्होंने इस सेट को 6-3 से निपटा दिया। इस जीत के साथ फेडरर का आस्ट्रेलियन ओपन में 86-13 का रिकार्ड हो गया है। फेडरर यदि रविवार को खिताब जीतने में कामयाब होते हैं तो वह पीट सम्प्रास के 2002 में यूएस ओपन जीतने के बाद किसी ग्रैंड स्लेम को जीतने वाले पहले 17वीं सीड खिलाड़ी बन जाएंगे। यदि फेडरर फाइनल में 15वीं सीड दिमित्रोव से भिड़ते हैं तो उनके खिलाफ फेडरर का 5-0 का रिकार्ड है। यदि वह नडाल से भिड़ते हैं तो उनका 14 बार के ग्रैंड स्लेम चैंपियन और यहां 2009 में विजेता रह चुके नडाल के खिलाफ 11-23 का रिकार्ड है। फेडरर फाइनल में उतरने के साथ ही एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर लेंगे क्योंकि आस्ट्रेलियन ओपन में यह उनका 100वां मैच होगा। स्विटजरलैंड के दो धुरंधर खिलाड़ियों के बीच हुये इस मुकाबले में फेडरर ने नौ में से चार ब्रेक अंक भुनाये जबकि वावरिंका ने 12 में से चार ब्रेक अंक भुनाये। फेडरर ने 47 विनर्स और वावरिंका ने 45 विनर्स लगाये। फेडरर के रैकेट से 11 एस और वावरिंका के रैकेट से 10 एस निकले। फेडरर पहली और दूसरी सर्विस के मामले में वावरिंका पर भारी साबित हुये और यही बात उन्हें विजेता बना गयी।
शुक्रवार, 27 जनवरी 2017
आस्ट्रेलियन ओपन : फेडरर 18वें ग्रैंड स्लेम खिताब से एक कदम दूर
Tags
# खेल
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
खेल
Labels:
खेल
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें