धूमधाम से मना 68वां गणतंत्र दिवस - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 26 जनवरी 2017

धूमधाम से मना 68वां गणतंत्र दिवस

नयी दिल्ली 26 जनवरी, शभर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आज 68वां गणतंत्र दिवस परंपरागत धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी, उपराष्ट्रपति मोहम्मद हामिद अंसारी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ दी।मुख्य समारोह नयी दिल्ली में राजपथ पर हुआ जहाँ राष्ट्रपति ने तीनों सेनाओं की सलामी ली। लगभग डेढ़ घंटे तक चले रंगारंग कार्यक्रम में तीनों सेनाओं, सुरक्षा बलों और पुलिस केे जवानों ने परेड में हिस्सा लिया। परेड में स्कूली बच्चों के कार्यक्रम और राज्य की संस्कृति तथा देश की प्रगति को दर्शाने वाली झाँकियाँ पेश की गयीं। परेड के अंत में सुरक्षा बलों के माेटर साइकिल दस्तों और वायुसेना के विमानों ने रोमांचक करतब दिखाकर चकित कर दिया। इस वर्ष के गणतंत्र दिवस समारोह में सऊदी अरब अमीरात की सशस्त्र सेनाओं के डिप्टी सुप्रीम कमांडर मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान मुख्य अतिथि रिपीट मुख्य अतिथि थे। सभी राज्यों की राजधानियों से भी गणतंत्र दिवस मनाने की खबरें मिली हैं। राजपथ पर हल्की बूँदाबाँदी के बीच डेढ़ घंटे चले मुख्य समारोह की परेड में कुल 23 झाकियाँ, सैन्य बलों, अर्द्धसैनिक बलों, एनसीसी, एनएसएस तथा एनएसजी के 15 मार्चिंग दस्ते, संयुक्त अरब अमीरात का एक मार्चिंग दस्ता तथा उनके बैंडों ने हिस्सा लिया। साथ ही स्कूली बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये। लेकिन, सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र फ्लाई पास्ट और परेड के अंत में वायु सेना के विमानों तथा मोटरसाइकिल पर कोर ऑफ मिलिट्री पुलिस के “श्वेत अश्व” के हैरतंगेज कर देने वाले कारनामे रहे। 







समारोह की शुरुआत इंडिया गेट स्थित अमर जवान ज्योति पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पुष्पांजलि अर्पित करने के साथ हुई। रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने भी तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ शहीदों को अपनी श्रद्धांजलि दी। इसके बाद प्रधानमंत्री ने सलामी मंच पर आकर तीनों सेनाओं के सर्वोच्च कमांडर और राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी की अगवानी की। झंडोत्तोलन और 21 तोपों की सलामी के साथ ही सुबह 10 परेड शुरू हो गयी। दिल्ली क्षेत्र के जनरल ऑफिसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल एम.एम. नरवाने परेड कमांडर तथा दिल्ली क्षेत्र के चीफ ऑफ स्टाफ मेजर जनरल राजेश सहाय परेड के सेकेंड इन कमांड थे। राजपथ पर आज देश की बढ़ती महिला शक्ति की ताकत भी दिखी। कई मार्चिंग दस्तों का नेतृत्व महिलाओं ने किया। नौसेना के 144 नौसैनिकों के मार्चिंग दस्ते का नेतृत्व लेफ्टिनेंट कमांडर अर्पणा नायर ने किया। इस दल में लेफ्टिनेंट तनु और लेफ्टिनेंट मंदार कुलकर्णी भी शामिल थीं। वायु सेना के मार्चिंग दस्ते में तीन महिला अधिकारी फ्लाइट लेफ्टिनेंट शशिकला शेषाद्रि मैत्रेयि, फ्लाइट लेफ्टिनेंट दृश्या नाथ और फ्लाइंग ऑफिसर तृप्ति चतुर्वेदी शामिल थीं। तटरक्षक बल के मार्चिंग दस्ते में दो महिला अधिकारी थीं। 

वायु सेना की स्वदेशी ताकत का प्रतीक लड़ाकू विमान तेजस, वायु सेना की मारक क्षमता की रीढ़ माने जाने वाले सुखोई, जगुआर और मिग लड़ाकू विमानों, लड़ाकू हेलिकॉप्टर रुद्र तथा उन्नत हल्के हेलिकॉप्टर ध्रुव के अलावा भारी-भरकम मालवाहक विमान हरक्यूलिस और ग्लोबमास्टर ने भी फ्लाई पास्ट में हिस्सा लिया। अपनी जान जोखिम में डालकर दूसरों की रक्षा करने वाले राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार से नवाजे गये 25 बहादुर बच्चों की सवारी भी परेड का बड़ा आकर्षण रही। इस बार चार बच्चों को यह पुरस्कार मरणोपरांत दिया गया है। तीन वर्ष के बाद इस बार दिल्लीवासियों को राजधानी की झाँकी भी देखने को मिली। इसमें शिक्षा क्षेत्र में सुधार के साथ-साथ निजी स्कूलों की तर्ज पर तैयार किये जा रहे मॉडल स्कूलों के स्वरूप को दर्शाया गया। असम में छह बम विस्फोटों की खबर से गणतंत्र दिवस का जश्न कुछ फीका भी रहा। दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय मुख्यालय पर भी गणतंत्र दिवस का जश्न धूमधाम से मनाया गया। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने वहाँ राष्ट्रध्वज फहराया।

कोई टिप्पणी नहीं: