भागलपुर 25 जनवरी, गणतंत्र दिवस के मौके पर विध्वंसकारी तत्वों के हमले की आशंका को देखते हुए गृह मंत्रालय के निर्देश पर सार्वजनिक क्षेत्र की सबसे बड़ी ताप विद्युत कंपनी एनटीपीसी लिमिटेड के कहलगांव, बाढ और फरक्का स्थित बिजली संयंत्रों में हाई एलर्ट घोषित किया गया है। आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि कंपनी की बिहार के कहलगांव एवं बाढ़ और इससे सटे पश्चिम बंगाल के फरक्का बिजली इकाइयों की सुरक्षा में लगे केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षाबल (सीआईएसएफ) को सतर्क कर दिया गया है और वे 24 घंटे निगरानी कर रहे हैं। सूत्रों ने बताया कि उन विद्युत इकाइयों के सभी प्रवेश द्वारों पर डीएफएमडी, एचएचएमओ और ट्रॉलीमिरर आदि उपकरणों की सहायता से सुरक्षा बल के जवान आने जाने वाली सभी वाहनों की सघन तलाशी ले रहे हैं। साथ ही सफेद लिबास में जवानों की तैनाती विभिन्न जगहों पर की गयी है। खोजी कुत्ते भी लगाये गये है। सूत्रों ने बताया कि प्रवेश द्वारा सहित मुख्य प्लांट सीएचटी एरिया आदि संवेदनशील जगहों पर लाईट मशीनगन जैसे घातक हथियार की तैनाती की गयी है । इसके अलावा सीसीटीवी कैमरों की मदद से संदिग्ध लोगों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। इस बीच कहलगांव बिजली घर में तैनात सीआईएसएफ के डिप्टी कमांडेंट अरविंद कुमार ने कहा कि गणतंत्र दिवस को देखते हुए सीआईएसएफ के जवान स्थानीय पुलिस से मिलकर 24 घंटे गश्त लगा रहे हैं। साथ ही संदिग्ध लोगों की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए आवश्चक निर्देश भी दिये गये हैं। उल्लेखनीय है कि देश की बड़ी आबादी को बिजली मुहैया कराने वाली इन तीनों विद्यत संयंत्रों के नेपाल और बंगलादेश की सीमाओं से नजदीक होने और आये दिन उन सीमाओं के रास्ते विध्वंसकारी तत्वों के बिहार और पश्चिम बंगाल में प्रवेश करने की संभावना को देखते हुए गृह मंत्रालय ने सुरक्षा के दृष्टिकोण से आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया है।
बुधवार, 25 जनवरी 2017
एनटीपीसी के कहलगांव, बाढ़ और फरक्का संयंत्रों में हाई एलर्ट
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें