एनटीपीसी के कहलगांव, बाढ़ और फरक्का संयंत्रों में हाई एलर्ट - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 25 जनवरी 2017

एनटीपीसी के कहलगांव, बाढ़ और फरक्का संयंत्रों में हाई एलर्ट

high-alert-bihar-ntpc
भागलपुर 25 जनवरी, गणतंत्र दिवस के मौके पर विध्वंसकारी तत्वों के हमले की आशंका को देखते हुए गृह मंत्रालय के निर्देश पर सार्वजनिक क्षेत्र की सबसे बड़ी ताप विद्युत कंपनी एनटीपीसी लिमिटेड के कहलगांव, बाढ और फरक्का स्थित बिजली संयंत्रों में हाई एलर्ट घोषित किया गया है। आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि कंपनी की बिहार के कहलगांव एवं बाढ़ और इससे सटे पश्चिम बंगाल के फरक्का बिजली इकाइयों की सुरक्षा में लगे केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षाबल (सीआईएसएफ) को सतर्क कर दिया गया है और वे 24 घंटे निगरानी कर रहे हैं। सूत्रों ने बताया कि उन विद्युत इकाइयों के सभी प्रवेश द्वारों पर डीएफएमडी, एचएचएमओ और ट्रॉलीमिरर आदि उपकरणों की सहायता से सुरक्षा बल के जवान आने जाने वाली सभी वाहनों की सघन तलाशी ले रहे हैं। साथ ही सफेद लिबास में जवानों की तैनाती विभिन्न जगहों पर की गयी है। खोजी कुत्ते भी लगाये गये है। सूत्रों ने बताया कि प्रवेश द्वारा सहित मुख्य प्लांट सीएचटी एरिया आदि संवेदनशील जगहों पर लाईट मशीनगन जैसे घातक हथियार की तैनाती की गयी है । इसके अलावा सीसीटीवी कैमरों की मदद से संदिग्ध लोगों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। इस बीच कहलगांव बिजली घर में तैनात सीआईएसएफ के डिप्टी कमांडेंट अरविंद कुमार ने कहा कि गणतंत्र दिवस को देखते हुए सीआईएसएफ के जवान स्थानीय पुलिस से मिलकर 24 घंटे गश्त लगा रहे हैं। साथ ही संदिग्ध लोगों की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए आवश्चक निर्देश भी दिये गये हैं। उल्लेखनीय है कि देश की बड़ी आबादी को बिजली मुहैया कराने वाली इन तीनों विद्यत संयंत्रों के नेपाल और बंगलादेश की सीमाओं से नजदीक होने और आये दिन उन सीमाओं के रास्ते विध्वंसकारी तत्वों के बिहार और पश्चिम बंगाल में प्रवेश करने की संभावना को देखते हुए गृह मंत्रालय ने सुरक्षा के दृष्टिकोण से आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया है। 






कोई टिप्पणी नहीं: