भारतीय मूल के अमेरिकी सांसदों ने ट्रंप के आव्रजन नीति की आलोचना की - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शुक्रवार, 27 जनवरी 2017

भारतीय मूल के अमेरिकी सांसदों ने ट्रंप के आव्रजन नीति की आलोचना की

indian-origin-mp-criticizes-trump-policy
वाशिंगटन, 26 जनवरी, भारतीय मूल के अमेरिकी सांसदों ने देश की आव्रजन नीति को नया रूप देने के लिए कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर करने पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की आज आलोचना की और ट्रंप के इस कदम को ‘‘आप्रवासी विरोधी’’ करार देते हुये कहा कि यह परिवारों को एक दूसरे से अलग कर देगा। सीनेटर कमला हैरिस ने कहा कि ट्रंप ने कई कार्यकारी आदेशों के साथ अपनी आप्रवासी-विरोधी नीति को आगे बढ़ाया है जो कि सार्वजनिक सुरक्षा और राष्ट्रीय सुरक्षा को कमजोर कर परिवारों को एक दूसरे से अलग कर देगा। कमला हैरिस अमेरिका के उपरी सदन में निर्वाचित होने वाली भारतीय मूल की पहली अमेरिकी हैं। हैरिस ने कहा, ‘‘हमारे समाज के लिए योगदान करने वाले आप्रवासी परिवारों को निशाना बनाने के लिए एक निवार्सन बल का निर्माण करना मजबूती नहीं दिखाता। एक अवास्तविक सीमा दीवार के लिए करदाताओं को भुगतान करने के लिए कहना कोई समाधान नहीं है। बच्चों और परिवारों को सुरक्षा, शिक्षा और स्वास्थ्य सवाओं से वंचित करने के लिए कहना गैरजिम्मेदाराना और क्रूर रवैया है।’’ उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति की ‘‘आप्रवासी विरोधी’’ नीति की वजह से अमेरिका अब ‘‘कम सुरक्षित’’ हो गया है। हैरिस ने कहा, ‘‘प्रवासी अब अपराधों की रिपोर्ट करने के लिए आगे नहीं आएंगे , अब परिवार डर के साये में रहेंगे और हमारा समुदाय और स्थानीय अर्थव्यस्था बुरी तरह प्रभावित होगी ।’’ प्रतिनिधि सभा की भारतीय मूल की सदस्य प्रमिला जयपाल ने भी इस ‘‘विभाजनकारी एजेंडे’’ को आगे बढ़ाने पर राष्ट्रपति की आलोचना की।




कोई टिप्पणी नहीं: