छपरा 26 जनवरी, बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने अाज कहा कि महागठबंधन की सरकार राज्य के चहुंमुखी विकास के लिए पूरी तरह से वचनबद्ध है और इस दिशा में कई कदम उठाये जा रहे हैं। श्री यादव ने यहां गणतंत्र दिवस के अवसर पर झंडोत्तोलन के बाद समाराेह को संबोधित करते हुये कहा कि महागठबंधन की सरकार बिहार के चौतरफा विकास के लिए अपनी प्रतिबद्धता पर अटल रहते हुये कई योजनाएं शुरू की। उन्होंने इस दिशा में सारण जिले की उपलब्धियों की सराहना करते हुये कहा कि जिले में लोकसेवा अधिकार के तहत अब तक रिकॉर्ड 5246092 आवेदनों का जबकि लोक शिकायत निवारण अधिनियम के अंतर्गत प्राप्त कुल 1544 आवेदनों में से 1331 आवेदनों का निष्पादन किया जा चुका है। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि अगले छह महीनों में आरा-छपरा पुल तथा दीघा-सोनपुर रेल एवं सड़क पुल के चालू होने की संभावना है। छपरा बाजार में एक डबल डेकर पुल प्रस्तावित है। इसके अलावा तीन रेल ओवरब्रिज बनाने की स्वीकृति मिल गई है। उन्होंने कहा कि मढ़ौरा डीजल लोकोमोटिव कारखाने का निर्माण कार्य भी युद्ध स्तर पर चल रहा है। श्री यादव ने कहा कि सारण जिले में अनुसूचित जाति-जनजाति अत्याचार निवारण मद में 85 पीड़ितों को 37 लाख 72 हजार रुपये का अनुदान का वितरण अब तक किया जा चुका है। इनके अलावा सरकार की ओर से लोककल्याण के लिए कई अन्य योजनाएं चलाई जा रही हैं।
गुरुवार, 26 जनवरी 2017
बिहार के चौतरफा विकास के लिए चल रही कई योजनाएं : तेजस्वी
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें