बिहार के चौतरफा विकास के लिए चल रही कई योजनाएं : तेजस्वी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 26 जनवरी 2017

बिहार के चौतरफा विकास के लिए चल रही कई योजनाएं : तेजस्वी


छपरा 26 जनवरी, बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने अाज कहा कि महागठबंधन की सरकार राज्य के चहुंमुखी विकास के लिए पूरी तरह से वचनबद्ध है और इस दिशा में कई कदम उठाये जा रहे हैं। श्री यादव ने यहां गणतंत्र दिवस के अवसर पर झंडोत्तोलन के बाद समाराेह को संबोधित करते हुये कहा कि महागठबंधन की सरकार बिहार के चौतरफा विकास के लिए अपनी प्रतिबद्धता पर अटल रहते हुये कई योजनाएं शुरू की। उन्होंने इस दिशा में सारण जिले की उपलब्धियों की सराहना करते हुये कहा कि जिले में लोकसेवा अधिकार के तहत अब तक रिकॉर्ड 5246092 आवेदनों का जबकि लोक शिकायत निवारण अधिनियम के अंतर्गत प्राप्त कुल 1544 आवेदनों में से 1331 आवेदनों का निष्पादन किया जा चुका है। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि अगले छह महीनों में आरा-छपरा पुल तथा दीघा-सोनपुर रेल एवं सड़क पुल के चालू होने की संभावना है। छपरा बाजार में एक डबल डेकर पुल प्रस्तावित है। इसके अलावा तीन रेल ओवरब्रिज बनाने की स्वीकृति मिल गई है। उन्होंने कहा कि मढ़ौरा डीजल लोकोमोटिव कारखाने का निर्माण कार्य भी युद्ध स्तर पर चल रहा है। श्री यादव ने कहा कि सारण जिले में अनुसूचित जाति-जनजाति अत्याचार निवारण मद में 85 पीड़ितों को 37 लाख 72 हजार रुपये का अनुदान का वितरण अब तक किया जा चुका है। इनके अलावा सरकार की ओर से लोककल्याण के लिए कई अन्य योजनाएं चलाई जा रही हैं।






कोई टिप्पणी नहीं: