नयी दिल्ली, 27 जनवरी, कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी और भारतीय जनता पार्टी पर हकीकत से दूर होने का आरोप लगाते हुए आज कहा कि वे सिर्फ सत्ता के लालची हैं इसलिए भाजपा गठबंधन के सहयोगी भी उनसे दूर भागने लगे हैं। कांग्रेस प्रवक्ता कपिल सिब्बल ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि श्री मोदी मुद्दों की बात नहीं करते बल्कि उनसे भागने का प्रयास करते हैं। श्री मोदी और भाजपा को सिर्फ सत्ता चाहिए और इससे बाहर जाकर वे कुछ सोचना भी नहीं चाहते हैं इसलिए शिव सेना जैसे उनके परंपरागत सहयोगी भी उनसे दूर भागने की कोशिश कर रहे हैं। श्री सिब्बल ने कहा कि श्री मोदी और भाजपा पहले कांग्रेस मुक्त भारत की बात करते थे लेकिन सत्ता पर काबिज होते ही जमीनी असलियत से दूर हो गए इसलिए इन विधानसभा चुनावों में उसका यह सपना भी टूट रहा है। उन्होंने कहा कि पंजाब के बारे में श्री मोदी ने आज जो कुछ कहा वह सब हकीकत से दूर है और देश के प्रधानमंत्री को इस तरह के भाषण नहीं देने चाहिए। उन्होंने कहा कि भाजपा ने पहले नोटबंदी को बड़ा मुद्दा बनाने का प्रयास किया लेकिन यह मुद्दा अब पूरी तरह बेअसर साबित हो गया है इसलिए इस बारे में कोई बात नहीं की जाती। पहले रोजगार की बात करते थे लेकिन इस पर भी कुछ नहीं कर पाए इसलिए अब चुप हो गए। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सत्ता की लालची है और उसके लिए देश से ज्यादा महत्वपूर्ण सत्ता है। प्रवक्त ने कहा कि ऊसूलों की बात करने वाली भाजपा के शासन में मर्यार्दाओं की ही धज्जियां उड़ाई जा रही है। आदर्श राजनीति की बात करने वाली भाजपा ने अपने नेताओं को देश की नवरत्न कंपनियों में स्वतंत्र निदेशक बना दिया है और इन कंपनियों को अब भाजपा के हिसाब से चलाया जाएगा।
शुक्रवार, 27 जनवरी 2017
जमीनी असलियत से बहुत दूर हैं मोदी : कपिल सिब्बल
Tags
# राजनीति
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
राजनीति
Labels:
राजनीति
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें