भाजपा की गिरती लोकप्रियता बचाने का प्रयास कर रहें हैं मोदी : जयन्त चौधरी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 31 जनवरी 2017

भाजपा की गिरती लोकप्रियता बचाने का प्रयास कर रहें हैं मोदी : जयन्त चौधरी

modi-saving-bjp-jayant-chaudhry
मेरठ, 31 जनवरी, राष्ट्रीय लोकदल के महासचिव जयन्त चैधरी ने आरोप लगाया है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भड़काऊ भाषणों की राजनीति करके भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) की गिरती लोकप्रियता को बचाने की कोशिश कर रहे हैं। श्री चौधरी आज यहां पूर्व सिंचाई मंत्री डा मेराजउद्दीन अहमद को लोकदल में शामिल करने के बाद पत्रकारों से कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने पद संभालने के बाद से ही भड़काऊ भाषणों की राजनीति करनी शुरु कर दी थी। श्री चौधरी ने कहा कि हालांकि श्री मोदी एक सोची समझी रणनीति के तहत साक्षी महाराज जैसे कुछ खास लोगों को इस काम में लगा रखा है, जो भड़काऊ भाषण देकर इस देश में रहने वाले विभिन्न धर्मों के लोगों के दिलों में आपसी दूरियां बढ़ाने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कुछ महीने चुप्पी साध लेने के बाद श्री मोदी मरहम लगाने का काम कर देते हैं लेकिन तब तक तीखे बयान अपना काम कर चुके होते हैं। नोटबंदी की चर्चा करते हुए श्री चौधरी ने कहा कि इसका प्रभाव विधानसभा चुनावों पर पड़ना तय है क्योंकि इसका सबसे ज़्यादा असर किसान और व्यापारियों पर पड़ा है। उन्होंने कहा कि भाजपा ऐसा प्रचार कर रही है जिससे लोग नोटबंदी के गहरे नुकसान को समझ ही न सकें लेकिन जब तक लोग इसकी वास्तविकता को समझेंगे तब तक चुनाव हो चुके होंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में भी ऐसी ही भड़काऊ भाषण की राजनीति की जा रही है, लेकिन प्रदेश की जनता यह खेल समझ चुकी है इसलिये यह सब चुनावों को प्रभावित नहीं करने वाला। उन्होंने कहा कि लोकदल फिर से मुस्लिम और किसान वोटों के सहारे चुनावों में अपने उम्मीदवार उतार रहा है। इसके तहत अब तक पार्टी 220 टिकटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है जिसमें मुस्लिम की संख्या किसी भी दूसरी पार्टी के मुकाबले सब से ज्यादा है। इस मौके पर पूर्व सिंचाई मंत्री डा मेराजुद्दीन अहमद ने कहा कि जिस विश्वास के साथ उन्हें लोकदल में शामिल किया गया है वह पार्टी के लिये कड़ी महनत से कसौटी पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करेंगे। इस अवसर पर लोकदल के स्थानीय कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे। 




कोई टिप्पणी नहीं: