नयी दिल्ली 27 जनवरी, देश के अग्रणी औद्योगिक समूह टाटा संस की आवास क्षेत्र की इकाई टाटा हाउसिंग ने हिमाचल प्रदेश की खूबसूरत वादियों में कसौली के पास अपनी नयी परियोजना ‘क्लीफसाइड’ की घोषणा की है। कंपनी ने आज यहाँ बताया कि एक पहाड़ी पर बनने वाले दो और तीन बेडरूम वाले इन ‘इको लग्जरी’ आशियानों की कीमत 2.99 करोड़ रुपये होगी और 31 जनवरी से पहले इनकी बुकिंग कराने पर खरीदार के अनुसार भुगतान योजना और शुरुआती कीमत से संबंधित आकर्षक ऑफर दिये जायेंगे। कंपनी का कहना है कि दुनिया के बेहतरीन आर्किटेक्ट लेवलिन डेविस इयाॅग द्वारा डिजाइन की यह आवासीय परियोजना चंडीगढ़ से सड़क मार्ग से मात्र दो घंटे की दूरी पर है। यह उत्तर भारत के अन्य शहरों से सड़क, रेल तथा हवाई मार्ग से संपर्क में है। कसौली के सुरम्य प्राकृतिक वातावरण में आवासीय परियोजना की घोषणा करते हुये कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं प्रबंध निदेशक ब्रतीन बनर्जी ने कहा, “बाजार की स्थिति कैसी भी हो, पहाड़ियों पर लग्जरी हॉलीडे होम की माँग लगातार बढ़ रही है। गोवा में हॉलीडे होम तथा ठाणे में लग्जरी वेलनेस होम की सफल बिक्री को देखने के बाद हमारा मानना है कि क्लीफसाइड भी कंपनी की सफल परियोजना साबित होगी।” क्लिफसाइड परियोजना में मल्टी लेवल क्लब हाउस, हीटेड इन्फिनिटी पूल, गेस्ट रूम, ओवरनाइट फैसिलिटी के साथ गेस्ट लाउंज, ड्राइवर लाउंज अौर गार्ड सर्विस उपलब्ध होगी। परियोजना के सभी घरों के हर कमरे से आसपास की प्राकृतिक खूबसूरती का नजारा देखा जा सकता है। बड़ी बड़ी बालकनी और बहुत ही बड़ी खिड़कियों से हर कमरे में प्राकृतिक रोशनी जायेगी।
शुक्रवार, 27 जनवरी 2017
कसौली में टाटा हाउसिंग की नयी परियोजना
Tags
# विविध
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
विविध
Labels:
विविध
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें