रोजगार पर राहुल ने साधा सरकार पर निशाना, भाजपा का पलटवार - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 31 जनवरी 2017

रोजगार पर राहुल ने साधा सरकार पर निशाना, भाजपा का पलटवार

rahul-hit-out-at-the-government-on-employment-bjp-hit-back
नयी दिल्ली 31 जनवरी, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज जहां मोदी सरकार पर युवकों के लिए राेजगार के अवसर पैदा करने में विफल रहने का अारोप लगाया वहीं भारतीय जनता पार्टी ने पलटवार करते हुए कहा कि ‘राजनीतिक बेरोजगारी ’ का सामना कर रहे श्री गांधी कुंठा में इस तरह के बयान दे रहे हैं । राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के संसद में दिये गये अभिभाषण पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए श्री गांधी ने कहा, ‘‘ देश के लिए रोजगार का सृजन सबसे अहम मुद्दा है लेकिन सरकार इस मोर्चे पर पूरी तरह नाकाम साबित हुई है ।’’ श्री गांधी के इस बयान पर भाजपा नेताओं ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उनपर जवाबी हमला किया । कौशल विकास मंत्री राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि इस समय श्री गांधी की ‘राजनीतिक बेरोजगारी ’बढ गयी है इसलिए उनका इसतरह का बयान स्वाभाविक है । उन्होंने श्री गांधी को प्रधानमंत्री कौशल विकास केंद्र जाने की सलाह देते हुए कहा कि वहां जाकर उन्हें पता लग जाएगा कि सरकार इस दिशा में क्या काम कर रही है । उन्होंने कहा कि देश में रोजगार की नहीं बल्कि कौशल की कमी है इसलिए सरकार कौशल विकास पर ध्यान दे रही है । प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह ने श्री गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी सोच देश की 125 करोड जनता की सोच से जुदा है । सूक्ष्म ,लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्री कलराज मिश्र ने कहा कि श्री गांधी की सोच नकारात्मक है इसलिए उन्हें हर चीज नकारात्मक दिखायी देती है । उन्होंने कहा कि सिर्फ सरकारी नौकरी ही रोजगार नहीं है । मोदी सरकार निजी कंपनियों के सहयोग से रोजगार पैदा कर रही है ।




कोई टिप्पणी नहीं: