उत्तर प्रदेश : आम लोगों की भागीदारी के साथ हर्षोल्लास से मना गणतंत्र दिवस - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शुक्रवार, 27 जनवरी 2017

उत्तर प्रदेश : आम लोगों की भागीदारी के साथ हर्षोल्लास से मना गणतंत्र दिवस

republic-day-celebration-lucknow
लखनऊ 26 जनवरी, इस बार आम लोगों की काफी संख्या में भागीदारी के साथ उत्तर प्रदेश में 68वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास और पारम्परिक ढंग से मनाया गया। लखनऊ में विधानभवन के सामने राज्यपाल राम नाईक ने परेड की सलामी ली, तो राज्य के अन्य हिस्सों में पुलिस लाइन्स, कचहरी और अन्य सरकारी संस्थानो पर झंडारोहण किया गया। देशभक्ति के गीत गाये गये। लखनऊ और कुछ अन्य शहरों में युवकों की टोलियां दोपहिया वाहनों पर तिरंगा लहराते हुए निकले। लखनऊ में परेड और झांकियों पर हेलीकाप्टर से पुष्पवर्षा की गयी। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की मौजूदगी में विधानभवन के सामने हुई मनमोहक परेड की सलामी श्री नाईक ने ली। परेड में फौज की कई रेजीमेंटों के साथ ही केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल, सशस्त्र सीमा बल, राज्य पुलिस, पीएसी, होमगार्ड और एनसीसी की टुकडियों ने भाग लिया। परेड में सशस्त्र बलों की महिला टुकडियां और कई स्कूलों के बच्चे भी शामिल थे। इस बार की परेड की खास बात यह थी कि इसमें मध्य प्रदेश पुलिस के जवानो ने भी हिस्सा लिया। देशभक्ति के गीत गुनगुनाते अर्धसैनिक बलों और उत्तर प्रदेश पुलिस के बजते बैंडों ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा। देश भावना से ओत-प्रोत विभिन्न स्कूलों की झांकियों और बच्चों की प्रस्तुति को लोग एकटक निहारते दिखे। यूपी सैनिक स्कूल के बच्चों की परेड ने खास तौर पर मन मोहा। 

सेंट जोजफ इंटर कालेज के बच्चों का राष्ट्रगाैरव नृत्य, सिटी मांटेसरी स्कूल के बच्चों का वतन के रखवाले और इरम इंटर कालेज के बच्चों की ‘सलाम इंडिया’ प्रस्तुति ने काफी प्रशंसा पायी। रामेश्वरम इंटरनेशनल एकेडमी लखनऊ की नारी शक्ति के ऊपर प्रस्तुत कार्यक्रम को भी सराहना मिली। लखनऊ पब्लिक स्कूल के बच्चों की सुरक्षा चक्र प्रस्तुति ने भी खूब सराहना बटोरी। इस प्रस्तुति के जरिये यातायात नियमों के पालन की अपील की गयी थी। प्रस्तुति में दर्शाया गया था कि देश में हर दिन लगभग 500 लोगों की मृत्यु दुर्घटना में होती है। लखनऊ में परेड और झांकियों को देखने के लिए लोगों का हुजूम सडकों पर निकल पडा था। इनके निकलने वाले मार्ग के दोनो ओर बच्चे, बूढे, युवा और महिलायें खडी थीं। लडके और लडकियों को मोबाइल से झांकियों और परेड के वीडियो बनाते देखा गया। इस बीच, निकली झांकियां चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करती है या नहीं, यह भी चर्चा का विषय रहा। झांकियों में राज्य सरकार की उपलब्धियों को दर्शाया गया था। चौबीस घंटे बिजली, जनेश्वर मिश्र पार्क, निर्माण निगम आदि के विषय में निकली झांकियों के बारे में लोग चर्चा कर रहे थे कि राज्य विधानसभा के चल रहे चुनाव में यह आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है या नहीं। गणतंत्र दिवस पर पूरे राज्य में सुरक्षा के व्यापक बन्दोबस्त किये गये थे। लखनऊ में विधानभवन के सामने और परेड मार्ग पर काफी संख्या में सुरक्षाकर्मी तैनात थे। संवेदनशील जिलों में रैपिड एक्शन फोर्स की भी तैनाती की गयी थी। 






कोई टिप्पणी नहीं: