भोपाल, 26 जनवरी, देश का अडसठवां गणतंत्र दिवस आज राजधानी भोपाल समेत पूरे मध्यप्रदेश में परंपरागत हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। राज्य स्तरीय मुख्य आयोजन यहां मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराने के साथ ही आकर्षक और भव्य परेड की सलामी ली। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इस अवसर पर मध्यप्रदेश में एक मई से पाॅलीथीन थैली पर प्रतिबंध लगाने के साथ ही अनेक घोषणाएं कीं। उन्होंने राज्य के लोगों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए राज्य के विकास में आम लोगों का सहयोग भी सुनिश्चित करने का आह्वान किया। श्री चौहान ने कहा कि राज्य में कैशलेस ट्रांजेक्शन मिशन बनाया जाएगा। इसके अलावा होशंगाबाद जिला मुख्यालय पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीतासरन शर्मा ने और उपाध्यक्ष राजेंद्र कुमार सिंह ने सतना जिला मुख्यालय पर आयोजित गरिमामय समारोह में भव्य परेड की सलामी लेकर मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया। गृह एवं परिवहन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने सागर में, जनसंपर्क मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने दतिया में और राजस्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता ने इंदौर में ध्वजारोहण करके मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया। अन्य जिला मुख्यालयों से भी इसी तरह के कार्यक्रम आयोजित होने के समाचार यहां पहुंचे हैं। राजधानी भोपाल में राजभवन, विधानसभा भवन, मुख्यमंत्री निवास और अन्य सरकारी कार्यालयों के अलावा विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रदेश मुख्यालयों पर भी ध्वजारोहण करके गणतंत्र दिवस मनाया गया। भोपाल और अन्य स्थानों पर गणतंत्र दिवस के मद्देनजर सुरक्षा के सख्त प्रबंध किए गए थे।
शुक्रवार, 27 जनवरी 2017
मध्यप्रदेश में मनाया गया गणतंत्र दिवस, मुख्यमंत्री ने की अनेक घोषणाएं
Tags
# मध्य प्रदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मध्य प्रदेश
Labels:
मध्य प्रदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें