समूचे देश में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 26 जनवरी 2017

समूचे देश में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस

republic-day-was-celebrated-with-great-enthusiasm-all-over-the-country
नयी दिल्ली, 26 जनवरी, भारतीय संविधान के गौरवशाली 68वें गणतंत्र दिवस का जश्न आज समूचे देश में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, इस वर्ष गणतंत्र दिवस समारोह में सऊदी अरब अमीरात की सशस्त्र सेनाओं के डिप्टी सुप्रीम कमांडर मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे। इस मौके पर राजपथ पर देश की विराट सैन्य शक्ति और समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का प्रदर्शन दिखाई दिया। तीनों सेनाओं, सुरक्षा बलों और पुलिस केे जवानों ने परेड में हिस्सा लिया। लगभग डेढ घंटे तक चले रंगारंग कार्यक्रम में स्कूली बच्चों के कार्यक्रम और राज्य की संस्कृति तथा देश की प्रगति दर्शाने वाली झांकियां पेश की गयी। परेड के अंत में सुरक्षा बलों के माेटर साइकिल दस्तों और वायुसेना के विमानों ने रोमांचक करतब दिखा कर चकित कर दिया। राजपथ पर हल्की बूँदाबाँदी के बीच डेढ़ घंटे चले मुख्य समारोह की परेड में कुल 23 झाकियाँ, सैन्य बलों, अर्द्धसैनिक बलों, एनसीसी, एनएसएस तथा एनएसजी के 15 मार्चिंग दस्ते, संयुक्त अरब अमीरात का एक मार्चिंग दस्ता तथा उनके बैंडों ने हिस्सा लिया। साथ ही स्कूली बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये। लेकिन, सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र फ्लाई पास्ट और परेड के अंत में वायु सेना के विमानों तथा मोटरसाइकिल पर कोर ऑफ मिलिट्री पुलिस के “श्वेत अश्व” के हैरतंगेज कर देने वाले कारनामे रहे। समारोह की शुरुआत इंडिया गेट स्थित अमर जवान ज्योति पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पुष्पांजलि अर्पित करने के साथ हुई। रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने भी तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ शहीदों को अपनी श्रद्धांजलि दी। इसके बाद प्रधानमंत्री ने सलामी मंच पर आकर तीनों सेनाओं के सर्वोच्च कमांडर और राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी की अगवानी की। झंडोत्तोलन और 21 तोपों की सलामी के साथ ही सुबह 10 परेड शुरू हो गयी। दिल्ली क्षेत्र के जनरल ऑफिसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल एम.एम. नरवाने परेड कमांडर तथा दिल्ली क्षेत्र के चीफ ऑफ स्टाफ मेजर जनरल राजेश सहाय परेड के सेकेंड इन कमांड थे।






कोई टिप्पणी नहीं: