गुना, 25 जनवरी, मध्यप्रदेश के गुना जिले में एक किशोरी के कई महीने से अपने किराएदार के हाथों दुष्कर्म का शिकार होने का मामला सामने आया है। हमेशा खुश रहने वाली ये किशोरी अचानक गुमसुम हो गई थी। ऐसे में उसकी शिक्षिका ने उसके मन की बात जानने की कोशिश की। पता चला है कि बिना मां की इस किशोरी ने इस बारे में अपने परिजन को बताया था, लेकिन उन्होंने परिवार की बदनामी का हवाला देकर उसकी बात को अनसुना कर दिया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक कक्षा 8 में अध्यनरत इस किशोरी से उसकी सहपाठियों ने कल उसके उदास रहने का कारण पहुंचा तो वह रो पड़ी, लेकिन उसने कारण नहीं बताया। इसी दौरान कक्षा में उपस्थित शिक्षिका ने छात्रा से बातचीत की। ममतामयी इस बातचीत से प्रेरित होकर किशोरी ने साहस जुटाया और अपने मन की व्यथा एक कागज पर लिख दी। फूट-फूट कर रो रही छात्रा की पीड़ा सुनने के बाद स्कूल के शिक्षकों ने बाल संरक्षण आयोग की हेल्पलाईन पर पूरे मामले की शिकायत दर्ज करायी। आयोग के दस्ते की पहल पर दुष्कर्म के आरोपी के खिलाफ पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी सुखबीर अहिरवार गुना के एक निजी स्कूल में पढ़ाता है। छात्रा ने बताया कि उसकी मां का आठ साल पहले निधन हो चुका है। वह अपने पिता, चाचा, चाची और भाई के साथ रहती है। जिले के स्कूलों में कुछ दिनों पहले बाल संरक्षण अायोग के अध्यक्ष राघवेन्द्र शर्मा ने अपनी टीम के साथ शिक्षकों को बच्चों के शोषण के प्रति जागरूक किया था। इस प्रशिक्षण के बाद यह पहला मामला है, जिसमें किसी शिक्षक ने छात्रा की पीड़ा को समझा और आरोपी के विरूद्ध प्रकरण कायम कराया।
बुधवार, 25 जनवरी 2017
Home
अपराध
मध्य प्रदेश
परिवार ने की अनसुनी, किशोरी ने टीचर को बताई महीनों से हो रहे दुष्कर्म की जानकारी
परिवार ने की अनसुनी, किशोरी ने टीचर को बताई महीनों से हो रहे दुष्कर्म की जानकारी
Tags
# अपराध
# मध्य प्रदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मध्य प्रदेश
Labels:
अपराध,
मध्य प्रदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें