- कंकड़बाग टेंपो स्टैंड में होगी सभा., भगत सिंह, जयप्रकाश और डाॅ. अंबेदकर की मूर्ति पर माल्यार्पण के साथ संपन्न होगी यात्रा, 19 को होगी अधिकार रैली
पटना, भाकपा-माले राज्य सचिव कुणाल ने कहा है कि 11 फरवरी से भाकपा-माले द्वारा आरंभ अधिकार यात्रा कल 17 फरवरी को पटना पहंुच रही है. पटना पहंुचने पर पार्टी कार्यकर्ता अगमकंुआ के पास माले महासचिव की अगुवानी वाली यात्रा का स्वागत करेंगे. तत्पश्चात कंकड़बाग टेंपो स्टैंड पर सभा का आयोजन किया जाएगा. कंकड़बाग में सभा संबोधित करने के उपरांत माले महासचिव और यात्रा में शामिल अन्य पार्टी नेता गांधी मैदान स्थित भगत सिंह व जयप्रकाशन नारायण की मूर्ति तथा हाइकोर्ट परिसर में अवस्थित डाॅ. बाबा साहेब भीमरवा अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण के साथ यात्रा समाप्त होगी. 19 फरवरी को वेटनरी काॅलेज के खेल मैदान में अधिकार रैली आयोजित है.उन्होंने कहा कि हमारी रैली की तैयारी अंतिम चरण में पहुंच गयी है. वामपंथी-लोकतांत्रिक और आंदोलन की ताकतों को रैली में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है. अधिकार रैली में विभिन्न तबकाई संगठनों-आंदोलनों की मांगें और उनके अधिकारों की आवाज बुलंद होगी. राज्य के विभिन्न कोनों से 18 फरवरी को ही रैली में शामिल होने के लिए जनता का जत्था पटना की ओर कूच कर देगा. उन्होंने कहा कि अधिकार रैली में अररिया के रहरिया हत्याकांड, भागलपुर सहित राज्य के विभिन्न हिस्सों में दलित-गरीबों पर सामंती व पुलिसिया दमन, नोटबंदी की मार और रोहित वेमुला व डीका कुमारी के न्याय के सवाल को केंद्रित किया गया है. इन सवालों से जुड़े फ्लैक्स पटना शहर के विभिन्न इलाकों में आज से लगने शुरू हो गये हैं.

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें