देश की अर्थव्यवस्था हो रही है मजबूत : राजनाथ - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 16 फ़रवरी 2017

देश की अर्थव्यवस्था हो रही है मजबूत : राजनाथ

economy-going-strong-rajnath
फर्रूखाबाद 16 फरवरी, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता एवं केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश की अर्थ व्यवस्था मजबूत हो रही है । श्री सिंह ने आज फर्रूखाबाद के अमृतपुर क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश विकास की दौड में पिछड गया है। इतने बडे राज्य के पिछड जाने से देश की आर्थिक प्रगति में असर पर पडता है। उन्होने कहा कि श्री मोदी के नेतृत्व देश आर्थिक रूप से मजबूत हो रहा है। देश को आर्थिक शक्ति बनाने के लिये उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार बननी जरूरी है नही तो देश पिछड जायेगा। उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी (सपा) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की सरकारों ने कीचड़ पैदा किया। अब इस कीचड़ में कमल खिलेगा और जिससे भाजपा का 14 साल का वनवास खत्म होगा। श्री सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार को वर्ष 2014 में बहुमत उत्तर प्रदेश की जनता की बदौलत मिला। भाजपा के किसी भी मंत्री के दामन पर भ्रष्टाचार कोई दाग नहीं लगा। उत्तर प्रदेश में भाजपा के कल्याण सिंह और मेरी सरकारों में किसी ने कोई उंगली नहीं उठाई। सपा-बसपा के नेताओं पर भ्रष्टाचार के गम्भीर आरोप लगे और उनके खिलाफ सीबीआई जाँच चल रही है।



गृह मंत्री कहा कि जिन लोगों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं उन्हें अपने पद से त्याग पत्र दे देना चाहिए। पाकिस्तान ने हमारे 17 जवानों की जानें ले लीं लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने एक बड़ा फैसला लेते हुये जवानों को पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में घुस कर मुंहतोड़ जवाब देने का आदेश दिया। सैनिकों को आदेश दिया गया है कि पाकिस्तान यदि एक गोली चलाये तो जवाबी कार्रवाई में भारतीय सैनिकों की गोलियां को गिना नहीं जायेगा । उन्होंने दावा किया कि उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने पर किसानों को धानों का समर्थन मूल्य मिलेगा और बिजली मुहैया करायी जायेगी। किसानों को फसली ऋण मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ की भांति शून्य प्रतिशत ब्याज पर उपलब्ध होगा। नौजवानों को प्रशिक्षण हुनर दिये जाने के बाद रोजगार मुहैया कराया जायेगा। देश में 70 लाख लोगों को रोजगार देने के लिये भी 20 हजार करोड़ रूपये का एक फण्ड रखा जायेगा। सबसे कम ब्याज पर ऋण मिलेगा ताकि बेरोजगार अपना बेरोजगार कर सकें। श्री सिंह ने कहा कि किसानों को चीनी मिल मालिक गन्ना लागत का चेक देंगे। 14 दिन के बाद बैंकों के माध्यम से भुगतान किया जायेगा।

कोई टिप्पणी नहीं: