खबर मधुबनी से 15 फ़रवरी !! - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 15 फ़रवरी 2017

खबर मधुबनी से 15 फ़रवरी !!

इंटर परीक्षा जिले में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न

मधुबनी, 15 फरवरी; आज इंटर परीक्षा जिले में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। मधुबनी अनुमंडल अंतर्गत स्थानीय महिला काॅलेज परीक्षा केंद्र पर तीन परीक्षार्थियों को नकल करने के आरोप में परीक्षा से निष्कासित किया गया। पंडौल मध्य विद्यालय, परीक्षा केंद्र से एक मुन्ना भाई को गिरफ्तार किया गया। शेष सभी अनुमंडल में निष्कासन की कोई कार्रवाई आज नहीं हुई।



पोल स्टार स्कूल के होनहारों ने किया जिले का नाम रोशन 

pole star madhubani
अभिजीत (मधुबनी), मधुबनी की धरती शुरू से ही प्रतिभाओं की धनी रही है । यहां के होनहारों ने देश और दुनिया के हर क्षेत्र में अपना परचम लहराया है । इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए पोल स्टार स्कूल मधुबनी के दो छात्रों ने मधुबनी समेत पूरे प्रदेश का नाम रौशन किया है । भारत सरकार के पेट्रोलियम मंत्रालय के अंतर्गत पेट्रोलियम कंजर्वेशन रिसर्च एसोसिएसन द्वारा पुरे देश के विद्यालयों में "पेट्रोलियम पदार्थों के संरक्षण हेतु जागरूकता" विषय पर क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमे पोल स्टार स्कूल,मधुबनी के प्रभात कुमार मिश्रा वर्ग 10 और अनुभव प्रभाकर वर्ग 9 में पहले मधुबनी फिर पूरे बिहार प्रदेश में प्रथम स्थान लाया है और बुधवार को हुए नेशनल लेवल प्रतियोगिता में पूरे देश में दुसरा स्थान लाकर मधुबनी ही नही बल्कि पूरे प्रदेश का नाम रौशन किया है । इस प्रतियोगिता का नेशनल लेवल आज दिल्ली के दूरदर्शन भवन में आयोजित किया गया जिसका लाईव प्रसारण दूरदर्शन ने किया । पुरे देश के 31 राज्यों के 31 विद्यालयों के 62 सफल प्रतियोगीयों का चयन इस नेशनल क्विज प्रतियोगिता के लिए किया गया था जिसमे डीपीएस बोकारो के छात्रों को पहला स्थान मिला वहीँ मधुबनी के पोल स्टार स्कूल के छात्र ने दुसरा स्थान लाया । 

प्रवेश वर्जित होने के वाबजुद शहर अस्तव्यस्त 

मधुबनी इंटरमीडीयेट परिक्षा को लेकर भारी वाहनों का शहर मे प्रवेश वर्जित होने के वाबजुद वाहनों के प्रवेश होने से थाना चौक से कोतवाली चौक तक सड़क जाम, जाम मे आम आदमी से लेकर परिक्षार्थी व स्कूल बस मे छोटे छोटे बच्चें घंटो फसे रहे, जाम हटाने मे प्रशासन के पसीने छुट रहे है.

आसमान में बादल देखकर कृषकों को वर्षा की उम्मीद

फुलपरास (मधुबनी) : मौसम के बदलते तेवर के कारण घरों में सहेज कर रखे जा रहे ऊनी के वस्त्र एक बार फिर लोगों की जरुरतों में शुमार हो गए हैं. बुधवार सुबह से ही आसमान में छाई बदली एवं सूर्य देव की लुक्का छिपी के कारण लोगों को एक बार फिर वातावरण में बढ़ रही ठंढ़ का सामना करना पड़ रहा है. दूसरी ओर खेतों में लगे गेहॅू एवं तेलहन की फसल के लिए एक सिंचाई की जरुरत को आवश्यक बताते हुए कृषक वर्ग एक सामान्य सी वर्षा होने की आस में हैं. कृषकों का मानना है कि अभी होने वाली वर्षा से जहॉ खेतों में खड़े गेहूू एवं तेलहन के फसलों को फायदा होगा वहीं बागों में लगे आम के पौधों के लिए भी इसका प्रभाव अच्छा रहेगा. मंजरों के घुल जाने एवं आम के पेड़ों की सिंचाई हो जाने से अच्छी फसल आने की उम्मीद से इंकार नहीं किया जा सकता है. वर्षा के होने से किसानों के पटवन मद का हजारों रुपये भी बच जायेंगे. आगे तो सब कुछ उपर वाले को ही तय करना है!

मृत महिला के परिजनों ने किया सड़क जाम

मधुबनी : पिछले 2 फरवरी को पति और सास ससुर आदि परिवार के सदस्यों के द्वारा विवाहिता को जला कर मारने की कोशिश में विवाहिता बशीरा खातुन की मौत ईलाज के दौरान पीएमसीएच में बीती रात हो गई. मृत महिला मधुबनी के भौआड़ा की रहनेवाली थी. गुस्सायें महिला पुरुषों ने अभियुक्त की गिरफ्तारी को लेकर एसपी आवास के सामने शव को लेकर सड़क जाम कर दिया. वहीं मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल पहुचे, सदर डीएसपी कुमार इंद्र प्रकाश व सदर एसडीओ शाहिद परवेज के अश्वाशन के बाद लोंगों ने जाम हटाया. मृतिका की मां का अपने बेटी के गम में रो-रो कर बुरा हाल बना हुआ है और वो लगातार बेहोश हो रही है. इधर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है,

मधुबनी मे मासूम बच्चे का दिनदहाड़े अपहरण से फैली सनसनी ।

आलोक (मधुबनी) । इन दिनों बिहार में अपराधों की ग्राफों  तेज़ी से  बढ़ती जा रही है ! यहाँ तक आम लोग  तो आम लोग प्रतिनिधि समेत  विधायक भी  महफूज नहीं है ! इसी कड़ी एक मासूम बच्चे की अपहरण होने का मामला सामने आया है ! जिसके बाद से इस क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई है ! एक पाँच वर्षीय बच्चे की अपहरण को पुरे गाँव में मातम छाया हुआ है !  मधुबनी जिले के झंझारपुर आरएस ओपी थाना क्षेत्र के कटमा खोर गाँव में उस समय मातम =छाया जब एक पांच वर्षीय मासूम बच्चे को दिन दहाड़े अपहरण कर लिया गया ! इस मासूम बच्चे की अगवा होने से पुरे गाँव में दहशत फैला हुआ है ! मासूम बच्चे की आज तीन दिनों से ज्यादा हो गया है अगवा किया हुआ लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाई है ! बच्चे की माता -पिता अब पुलिस में जाके अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज करवाई है ! घटना के 36 घंटे बाद झंझारपुर के asp जाँच करने पहुंची जिससे आक्रोशित लोगों ने इसे घेर कर अपना फ़रियाद सुनाया है ! बताया जाता है की झंझारपुर एनएच 57 पर अवस्थित एक निजी स्कूल की गाड़ी से अपहरण कर लिया गया है !  36 घंटे बाद पहुंची पुलिस अधिकारी निधि रानी को उस समय लोगों का गुस्सा का सामना करना पड़ा जब मासूम बच्चे के गाँव वाले ने बरामद होने की गुहार लगाया ! सैकड़ों लोगों ने बच्चे की माता -पिता को सहानभूति देने के लिए पहुंचे थे ! आँखों देखी हुई बच्ची ने उस गाड़ी में मासूम का अपहरण करते हुए देखी थी लेकिन वहां उसकी जुवान नहीं खुला पाई जिससे लोगों को बताती ! वहीँ मौके पर मौजूद ASP निधि रानी ने घटना को सत्य बताते हुए कहा की परिजनों ने मासूम बच्चे के अपहरण का केस दर्ज करवाया है और पुलिस छानबीन कर रही है !

कोई टिप्पणी नहीं: