खबर मधुबनी से 16 फ़रवरी !! - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 16 फ़रवरी 2017

खबर मधुबनी से 16 फ़रवरी !!

मतदाता सूची सुधार के लिए 28 फरवरी तक दावा 

मधुबनी, 16 फरवरी; नगरपालिका निर्वाचन, 2017 के वार्ड वार विखंडन के उपरांत प्रारूप मतदाता सूची का का प्रकाषन 14 फरवरी,17 को किया जा चुका है। इस पर 14 फरवरी से लेकर 28 फरवरी तक दावा/आपति किया जा सकता है। प्रारूप मतदाता सुची नगर परिषद/नगर पंचायत कार्यालय, सभी निबंधन पदाधिकारी(अनुमंडल पदाधिकारी) के कार्यालय, डाकघर आदि में निरीक्षण के लिए उपलब्ध है। दावा/ आपति प्रपत्र भी उपरोक्त सभी कार्यालय में उपलब्ध है। नगर परिषद, मधुबनी के लिए रिवाईजिंग आॅथरिटी, जिनके समक्ष दावा/ आपति दायर की जा सकती है 1. श्री अविनाष कुमार सिंह, भूमि सुधार उप-समाहर्ता, सदर मधुबनी तथा 2. श्री लाल बहादूर राय, अवर निर्वाचन पदाधिकारी, सदर मधुबनीहै। झंझारपुर नगर पंचायत के लिए रिवाईजिंग आॅथरिटी श्री रूपेंद्र कुमार झा, बी0डी0ओ0 झंझारपुर, श्री मनीष कुमार, बी0डी0ओ0 लखनौर, श्री विषाल कुमार, अवर निर्वाचन पदाधिकारी, झंझारपुर है। नगर पंचायत जयनगर के लिए रिवाईजिंग आॅथरिटी श्री सुधीर कुमार, बी0डी0ओ0,जयनगर एवं श्री विजेंद्र कुमार, सी0ओ0 जयनगर है। नगर पंचायत घोघरडीहा के लिए रिवाईजिंग आॅथरिटी श्री अजीत कुमार सिंह, बी0डी0ओ0 घोघरडीहा, श्री अषोक कुमार गूप्ता सी0ओ0 घोघरडीहा, श्री बालेष्वर नारायण सिंह, कार्यपालक दंडाधिकारी, अनुमंडल कार्यालय, फुलपरास है।



इंटर परीक्षा : मधुबनी में छे नकलची धराये 

madhubani news
मधुबनी,16 फरवरी; आज मधुबनी जिले में इंटर परीक्षा के दौरान पंडौल मध्य विद्यालय से 04 मुन्ना भाई तथा इस्लामिया मदरसा, भौआड़ा से 02 मुन्ना भाई गिरफ्तार किए गए। भौआड़ा स्थित मदरसा इसलामियां मे दुसरे के बदले इंटरमिडियेट का परिक्षा दे रहे दो मुन्ना भाई को पुलिस ने गिरफ्तार किया,सजय कुमार नामक परिक्षार्थी रामनरेश के बदले मे परीक्षा दे रहा था, संजय कुमार खैरातिलई ,अन्धराढारी का रहने वाला है , तो वही दुसरा महेश कुमार परिक्षार्थी राजेश कुमार राम के बदले परीक्षा दे रहा था, महेश कुमार किशनी पट्टी फूलपरास का रहने वाला है यह दोनो ही दो दो हजार रूपये लेकर परीक्षा दे रहा था ।दोनो ने स्वीकार भी किया है

खाद्य आपूर्ति मंत्री मदन सहनी पहुंचे मधुबनी में 

madan sahni madhubani
सूबे के खाद्य आपूर्ति मंत्री मदन सहनी पहुंचे मधुबनी। मधुबनी के बाबूबरही प्रखण्ड के बरुआर  गांव में सांस्कृतिक प्रगति समागम कार्यक्रम में शिरकत किये। बरुआर के प्रसिद्ध लक्ष्मी -नारायण  मंदिर परिसर में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित किये। मंत्री ने कहा लक्ष्मी -नारायण और सूर्य  मंदिर पौराणिक ही ,सैकड़ों वर्ष की प्रतिमा इस मंदिर में स्थापित है। इस मंदिर को पर्यटन के दृष्टिकोण  से विकसित किया जाएगा।इस कार्यक्रम में पर्यटन मंत्री अनिता देवी समेत कई नेता और कार्यकर्त्ता  मौजूद थे।  

क्लब मधुबनी ने किया रक्त दान 

blood-donation-madhubani
रेणु देवी जी (भच्छी, मधुबनी निवासी) के लिए रक्तदान किया क्लब मधुबनी के  सदस्य श्री मनीष प्रसाद जी (झड़ी लाल अनूठालाल) ने . क्लब मधुबनी  शहर में युवा व्यवसायीयो का एक ग्रुप है जो शहर में बिभिन्न सामाजिक कार्य जैसे निःशुल्क योग शिविर , निःशुल्क मेडिकल कैम्प और इसी कड़ी में रक्तदान भी करती आरही है। इससे पहले क्लब के संयोजक प्रह्लाद पूर्वे ने भी बेनीपट्टी निवासी रंजू देवी के लिए भी रक्तदान कर चुके हैं। इस अवसर पर क्लब के संयोजक प्रह्लाद कुमार पूर्वे, कोषाध्यक्ष पंकज कारक, सदस्य सुनील पमनानी, सरदार मनमीत सिंह , पारस मेहता आदि मौजूद थे। क्लब मधुबनी शहर में और भी अनेक सामजिक कार्यों को करने का योजना बना रही है जो शीघ्र ही प्रकाश में आएगा।

एक दर्जन से अधिक मुन्ना भाई निष्काषित

मधुबनी : जिले में चल रहे इंटर की परीक्षा केंद्रों से आज दूसरे दिन भी एक दर्जन से अधिक मुन्ना भाई पकड़े गये. महिला कॉलेज परीक्षा केंद्र पर जहां दो छात्र नक़ल करते पकड़े गये, वहीं भौवाड़ा इस्लामिया मदरसा में दो छात्र दूसरे के बदले परीक्षा देते पकडे गये. उसी तरह शिवगंगा बालिका उच्च विद्यालय, वाटसन स्कूल, सूरी स्कूल, जे.एन कॉलेज, आर के कॉलेज परीक्षा केंद्रों से भी कदाचार में संलिप्त कई छात्र परीक्षा से निष्काषित किये गए, हालांकि इस बार कदाचार मुक्त परीक्षा सम्पन्न कराने के लिये शिक्षा विभाग व जिला प्रशासन जी तोड़ प्रयास कर रही है. बावजूद इसके लोग मानने को तैयार नहीं है. छात्र-छात्राये तरह-तरह के हत्खण्डे अपनाकर परीक्षा में नकल करने की कोशिश कर रहे है. इसी कारण दो दिनों की परीक्षा में अब तक दो दर्जन से अधिक छात्र-छात्राये परीक्षा से निष्काषित किये जा चुके हैं.

पुल निर्माण को लेकर मिथिला स्टूडेंट यूनियन का धरना

मधुबनी : बेनीपट्टी के करहरा पंचायत में पुल निर्माण को लेकर बेनीपट्टी अनुमंडल के सामने मिथला स्टूडेंट यूनियन द्वारा धरना दिया गया. इस धरना में करहरा पंचायत के सेकड़ों लोग शामिल थे. ज्ञात हो कि उक्त पुल निर्माण कार्य वर्षो से लंबित है, न इस ओर जिला प्रशासन का ध्यान जा रहा है और न ही पुल निर्माण निगम का. अंत में आज मिथिला स्टूडेंट यूनियन के छात्रों ने निर्माण स्थल पर ही धरना पर बैठ गए, फिर देखते ही देखते इन छात्रों के समर्थन में सैकड़ों ग्रामीण आस-पास से धरना में शामिल हो गए. कल्हारा पंचायत बेनीपट्टी का उन सात पंचायतों में एक पंचायत है, जहां अधवारा समूह की कहर हर वर्ष आती है. तीन माह तक इस क्षेत्र के लोग जल मार्ग से ही एक गांव से दूसरे गांव जाते है. अगर यह पुल बन जाये तो इस इलाके के लिए अत्यधिक लाभकारी होगा.

फुलपरास में अतिक्रमण की गिरफ्त में लोहिया चौक

फुलपरास(मधुबनी):  ईस्ट वेस्ट कॉरिडोर के राष्ट्रीय राज मार्ग 57 का फुलपरास अवस्थित लोहिया चौक ! जहां जन सुविधाओं समेत यात्रियों के ठहराव का घोर अभाव है. चौराहे के फुट-पाथ पर बने अनाधिकृत दुकानें एवं बेतरतीब खड़े वाहनों के कारण हर पल यहां दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. कहना न होगा कि उत्तर बिहार का लाईफ लाइन कहे जाने वाले यह महात्वाकांक्षी सड़क परियोजना वर्ष 2011 के अक्टूबर माह में चालू हुआ. राजमार्ग के मानकों के अनुरूप सड़क के किनारे न तो यात्री शेड है और न जन सुविधाएं. फुटपाथ पर कब्जा जमाये स्थानीय दुकानदारों के कारण बसें सड़क के मेन कैरेज वे पर ही रुक जाया करती है. फिर बस से उतरे यात्रियों के सामान एवं उसे लेने ले जाने के लिए रिक्शा ऑटो के चालकों के साथ भाड़ा किराया तय करने की यात्रियों की मजबूरी के कारण सड़क का अमूमन आधा हिस्सा अवरुद्ध रहा करता है. रोजाना तकरीबन दस से चौदह हजार वाहनों के गुजरने को आधार मान किए गए इस राजमार्ग निर्माण की जानकारी जानकारों ने दी है. इस हिसाब से अगर देखा जाय तो लोकल गाड़ियों को छोड़कर दूरगामी सैकड़ों गाड़ियां प्रतिदिन इस राजमार्ग होकर गुजरती है. लोहिया चौक पर खड़े वाहनों एवं कब्जा जमाये फुटपाथी दुकानदारों के कारण तेज गति से गुजरते वाहनों को लेकर हर पल यहां दुर्घटना की आशंका बनी ही नहीं रहती बल्कि आए दिन लोगों को इससे दो चार होना पड़ रहा है. लोहिया चौक पर वाहनों एवं अस्थायी दुकानों के भीड़ को नियंत्रित करने में संभवतः किसी की दिलचस्पी देखी नहीं जा रही है. दुर्घटना होने पर लोग व्यवस्था की प्रतिकूलता को कोस कर संतोष भर कर चुप बैठ जाते हैं. बहरहाल फुलपरास में जारी इंटर की परीक्षा को लेकर सड़कों पर लोगों और दुपहिया चौपहिया वाहनों की और अधिक भीड़ बढ़ गई है. अस्थाई दुकानों की संख्या में भी इजाफा हुआ है.

कोई टिप्पणी नहीं: