बाराबंकी 15 फरवरी, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नीतियों की आलोचना करते हुए आज वायदा किया कि कांग्रेस और समाजवादी पार्टी(सपा) गठबंधन की सरकार बनी तो उत्तर प्रदेश को दुनिया का फ्रूट फैक्ट्री हब बना दिया जायेगा। केले, पिपरमिंट और टमाटर के उत्पादन में विशेष स्थान रखने वाले बाराबंकी में श्री गांधी ने जैदपुर कस्बे में आयोजित एक चुनावी जनसभा में कहा कि फलों की प्रोसेसिंग कर उन्हें निर्यात किया जायेगा जिससे यहां के किसानों को उनकी फसलों का उचित मूल्य मिल सके। कांग्रेस नेता ने कहा कि ढाई साल पहले लोकसभा चुनाव से पूर्व नरेन्द्र मोदी ने देश के दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने की बात कही थी, लेकिन पूरे देश में एक लाख युवाओं को भी रोजगार नही मिला, बल्कि युवकों और देश की भोलीभाली जनता को बैंको के आगे लाइन में लगवा दिया। नोटबंदी पर तंज कसते हुये श्री गांधी ने मोदी की नकल करते हुये कहा कि आठ नवम्बर को आठ बजे प्रधानमंत्री टीवी पर आते हैं और जनता से कहते हैं कि पांच सौ रूपये व हजार रूपये का नोट आज से कागज हो गये। किसानों, मजदूरों और युवाओं सहित समूचे हिन्दुस्तान को लाइनों में खड़ा कर दिया, लेकिन उन लाइनों में एक भी सूटबूट वाला व्यक्ति नहीं दिखा।
बुधवार, 15 फ़रवरी 2017
राहुल गांधी ने कहा, सरकार बनी तो किसानों का रखेंगे खास ख्याल
Tags
# उत्तर-प्रदेश
# राजनीति
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
राजनीति
Labels:
उत्तर-प्रदेश,
राजनीति
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें