सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 28 फरवरी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 28 फ़रवरी 2017

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 28 फरवरी

बोर्ड परीक्षा केन्द्रों पर मोबाईल पूरी तरह प्रतिबंध

sehore-news
माध्यमिक शिक्षा मण्डल मध्यप्रदेश ने बोर्ड परीक्षाओं के दौरान परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षार्थियों द्वारा साधारण कैलकुलेटर, साइंटिफिक कैलकुलेटर, पेजर, सेल्युलर फोन अथवा कम्प्यूटर का उपयोग या परीक्षा केन्द्र पर लाना पूरी तरह प्रतिबंधित किया है। स्विच ऑफ स्थिति में भी मोबाईल फोन परीक्षा केन्द्र में किसी परीक्षार्थी के पास पाए जाने पर इसे अनुचित साधन का प्रकरण माना जाएगा। छात्र परीक्षा केन्द्र परिसर में भी मोबाईल फोन नहीं ले जा सकेंगे। यहां तक कि परीक्षा केन्द्रों पर प्रश्न-पत्र वितरण हेतु सीलबंद पैकेट का पंचनामा बनाकर खोलने के पूर्व ही केन्द्राध्यक्ष, सहायक केन्द्राध्यक्ष, पर्यवेक्षक एवं अन्य स्टाफ के द्वारा लाए गए मोबाईल फोन भी एकत्रित कर केन्द्राध्यक्ष द्वारा निर्धारित अलमारी में रखकर उसे सील किया जाएगा। मण्डल ने परीक्षा में अनुचित साधनों के उपयोग के मामलों में भी कार्यवाही की बाबत् स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी किए हैं। परीक्षा में अनुचित साधन का उपयोग करने वालों के विरूद्ध मध्यप्रदेश मान्यता प्राप्त परीक्षा अधिनियम 1937 के प्रावधानों के अनुसार कार्यवाही की जाएगी। अनुचित साधन सम्बन्धी कोई सामग्री परीक्षार्थी के पास पाई जाने पर उसे उत्तर-पुस्तिका के साथ तत्काल जब्त करना होगा। 


खरीफ सीजन के लिये ड्यू डेट 28 फरवरी से बढाकर 28 मार्च की गयी

राज्य शासन ने शून्य प्रतिशत ब्याज दर पर किसानों को अल्पावधि कृषि ऋण देने की योजना को निरंतर रखते हुए खरीफ सीजन के लिये ड्यू डेट 28 मार्च,2017 निर्धारित की है। पूर्व में यह ड्यू डेट 28 फरवरी की गयी थी। शासन द्वारा सहकारी बैंकों से संबद्ध प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों के माध्यम से किसानों को शून्य प्रतिशत ब्याज दर पर अल्पावधि कृषि ऋण दिये जाने के लिये गत वर्ष लागू योजना को निरंतर रखा गया है।

माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा वर्ष 2017 की हेल्प लाईन सेवा प्रारंभ

माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा इस वर्ष हेल्प लाइन सेवा 1 फरवरी से प्रारंभ कर दी गई है जिसका समय प्रातः 8 से प्रारंभ होकर मध्य रात्रि 12 बजे तक प्रतिदिन रहेगा। आयुक्त लोक शिक्षण द्वारा समस्त जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि माध्यमिक शिक्षा मंडल की हेल्प लाइन  सेवा का प्रचार प्रसार समस्त शालाओं में करें जिससे प्रदेश के समस्त विद्यार्थी लाभांवित हो सके। 

ये है हेल्प लाइन नम्बर
माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा जारी  हेल्प लाइन सेवा का दूरभाष नम्बर 0755- 2570248, 2570258, मोबाईल नं. 9424495482, 9424495483 तथा टोल फ्री नं. 18002330175 है । 

कोई टिप्पणी नहीं: