जन सुनवाई में 195 आवेदन प्राप्त हुए
कलेक्टर श्री अनिल सुचारी के द्वारा मंगलवार को आहूत की गई जनसुनवाई कार्यक्रम में 195 आवेदकों ने अपने आवेदन प्रस्तुत कर व्यक्तिगत और सार्वजनिक समस्याओं की ओर ध्यान आकर्षित कराया। कलेक्टर श्री सुचारी के द्वारा मौके पर 120 आवेदनों का निराकरण किया गया है शेष लंबित आवेदनों पर समय सीमा में कार्यवाही करने के निर्देश संबंधित विभागोें के अधिकारियों को उन्होंने दिए है। निःशक्त आवेदिका विमला शर्मा ने बताया कि उन्होेंने निःशक्तता पेंशन के लिए विदिशा नगरपालिका मंे आवेदन दिया था किन्तु अब तक पेंशन स्वीकृत नही हुई है। कलेक्टर श्री सुचारी ने मुख्य नगरपालिका अधिकारी को मोबाइल पर निर्देश दिए और आवेदिका के लिए निःशक्तता पेंशन स्वीकृत कराई है। आवेदक श्री मिथुन कुशवाह ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास दिलाए जाने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया। आवेदक को अवगत कराया गया कि सामाजिक आर्थिक जनगणना 2011 की पात्रता सूची के आधार पर प्रथम चरण मेें प्रधानमंत्री आवासों का आवंटन हितग्राहियों को किया गया है इसके पश्चात् अन्य पात्रों को आवंटित किए जाएंगे। कलेक्टर श्री सुचारी द्वारा आवेदन का परीक्षण करने हेतु जनपद सीईओ को निर्देश दिए गए। आवेदिका जानकीबाई ने बताया कि उन्हेें पूर्व मंें निःशक्तता पेंशन मिलती थी किन्तु अब मिलना बंद हो गई है। सामाजिक न्याय विभाग के माध्यम से आवेदिका की समस्या का निराकरण कराया गया और बैंक खाते की पासबुक प्राप्त कर खाते मंे तीन दिवस के भीतर राशि जमा कराने का आश्वासन दिया गया। पिचहत्तर वर्षीय श्री श्यामलाल दुबे ने बताया कि उन्हें वृद्वावस्था पेंशन नही मिल रही हैै। आवेदक से आधार कार्ड जमा कराने की बात कही गई ताकि पोर्टल पर आधार कार्ड दर्ज होते ही पेंशन की स्वीकृति प्राप्त हो सकें। जगमोहन सिंह ने बिजली बिल अधिक आने की शिकायत की। ऊर्जा विभाग के अधिकारी को परीक्षण करने हेतु निर्देशित किया गया। श्री कंछेदी लाल ने बताया कि उन्हें पात्रता पर्ची का राशन नही मिल रहा है। आवेदक को अवगत कराया गया कि आधार कार्ड पोर्टल पर लिंक कराएं तभी उन्हें पात्रता पर्ची जनरेट होगी। जनसुनवाई कार्यक्रम में अधिकांश आवेदन बीपीएल राशन कार्ड जारी करने के प्राप्त हुए है। संबंधित आवेदकों को कलेक्टर श्री सुचारी ने अवगत कराया कि बीपीएल मापदण्डो की पात्रता का परीक्षण उपरांत बीपीएल सूची में नाम जोड़े जाने की कार्यवाही क्रियान्वित की जाएगी। उन्होंने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत चिन्हित बिन्दुओं के तहत यदि कोई आवेदक पात्र पाया जाता है तो उसे एक रूपए प्रति किलो के मान से खाद्यान्न प्रदाय करने के लिए पात्रता पर्चियां जारी की जाएगी।जनसुनवाई कार्यक्रम में अपर कलेक्टर श्री एचपी वर्मा, एसडीएम श्री आरपी अहिरवार, डिप्टी कलेक्टर श्री चन्द्रप्रताप गोहल समेत विभिन्न विभागोेें के अधिकारी मौजूद थे। नई रोशनी एक पहल में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं के द्वारा आवेदकों के आवेदन लिखने की कार्यवाही सम्पादित की गई।
अनंतिम चयन सूची जारी
जिला विकलांग पुर्नवास केन्द्र के संचालन हेतु आठ पदों पर अभ्यर्थियों के चयन उपरांत अनंतिम चयन सूची जारी की गई है। सामाजिक न्याय एवं निःशक्त कल्याण विभाग के उप संचालक ने बताया कि अनंतिम जारी चयन सूची के संबंध में दावे आपत्तियां 28 फरवरी की सायं पांच बजे तक कार्यालय में जमा कराई जा सकती है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें