सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 14 फरवरी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 15 फ़रवरी 2017

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 14 फरवरी

जिले की समस्त प्राथमिक तथा माध्यमिक शालाओं में ‘‘मिल बाॅंचे मध्यप्रदेष’’ कार्यक्रम 18 फरवरी को 

sehore map
बच्चों में पढ़ने हेतु प्रोत्साहित करने की दृष्टि से 18 फरवरी 2017 को मध्यप्रदेष की समस्त प्राथमिक तथा माध्यमिक षालाओं में ‘‘मिल बाॅंचे मध्यप्रदेष’’ कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसका उद्देष्य बच्चों में पाठ्य पुस्तकों के अतिरिक्त अन्य पुस्तकों के पढ़ने एवं समझने की रूचि विकसित करना है तथा षासकीय षालाओं में प्रबुद्धजनों एवं समुदाय की सहभागिता बढ़ाते हुये बच्चों के व्यक्तित्व विकास में सहायता करना है। सीहोर जिले में इस हेतु 3409 लोगों ने इस कार्यक्रम में सहभागिता हेतु पंजीयन कराया है जिसमें 764 षासकीय सेवक तथा 2645 अषासकीय जनों ने जिनमें अधिवक्ता, इंजीनियर, डाक्टर, जनप्रतिनिधि, स्वव्यवसायी, निजी क्षेत्र में कार्यरत लोग, स्वैच्छिक संगठन आदि षामिल हैं, ने पंजीयन कराया है। 14 फरवरी को अषासकीय व्यक्तियों का तथा 15 फरवरी को 2017 को षासकीय व्यक्तियों का इस हेतु विकासखण्ड स्तर पर उन्मुखीकरण किया जा रहा है। प्रषिक्षण में सहभागिता हेतु सभी वालेन्टियर्स को षासन द्वारा एस0एम0एस0 द्वारा सूचना दी जा चुकी है। जिले में 2024 षास0 प्राथमिक तथा माध्यमिक षालायें संचालित हैं। जिनमें वालेन्टियर्स द्वारा कार्यक्रम में सहभागी द्वारा हिन्दी पाठ्यपुस्तक अथवा षाला पुस्तकालय में उपलब्ध रूचिकर पुस्तकों में से किसी पुस्तक के एक अंष/पाठ का वाचन किया जायेगा। वाचन के उपरान्त कक्षा में उपस्थित बच्चों से रूचिकर प्रष्न, सामूहिक चर्चा, संवाद एवं पढ़ने की कला से परिचित कराया जायेगा। षासकीय सेवकों द्वारा प्रतिभापर्व में मूलभूत दक्षताओं पर आधारित मूल्यांकन अन्तर्गत उपलब्ध जानकारी का सत्यापन भी निर्धारित प्रपत्र पर किया जायेगा। सत्यापन प्रत्येक कक्षा से कम से कम पाॅंच बच्चों की संकलित जानकारी का किया जायेगा। सहभागी को इस हेतु फीडबैक प्रपत्र दिया गया है जिसे भरकर उन्हें राज्य षिक्षा केन्द्र को भेजना होगा। जो अधिकारी/जनप्रतिनिधि जिस विकासखण्ड की षालाओं में वालिन्टियर्स के रूप में पंजीकृत हुये हैं वे उस विकासखण्ड के बी0आर0सी0सी0 कार्यालय में प्रातः 11ः00 बजे उपस्थित होने की अपील जिला परियोजना समन्वयक श्री सी0बी0 तिवारी ने की है।  


“सारथी - ”श्री” पुरस्कार हेतु आवेदन की अंतिम तिथि आज

चालक, परिचालक कल्याण योजना के तहत सारथी श्री पुरस्कार योजना राज्य सरकार द्वारा प्रारंभ की गई है। पुरस्कार के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 15 फरवरी नियत की गई है। सारथी श्री पुरस्कार योजना के अंतर्गत सर्वश्रेष्ठ परिवहन यान चालकों में से किसी एक को सारथी श्री पुरस्कार से पुरस्कृत किया जाएगा। पुरस्कार के रूप में एक लाख रूपए की राशि चालक को प्रदाय की जाएगी। आवेदनकर्ता परिवहन कार्यालय में अंतिम तिथि 15 फरवरी,2017 तक निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते है। 

कोई टिप्पणी नहीं: