लंदन, 16 फरवरी, इंग्लैंड क्रिकेट टीम के नये टेस्ट कप्तान बनाये गये बल्लेबाज जो रूट अपने प्रदर्शन से टीम को उस स्तर तक ले जाना चाहते हैं जहां भारतीय कप्तान विराट कोहली और आस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीवन स्मिथ पहुंच चुके हैं। टेस्ट में रूट का बल्लेबाजी औसत 53 के आसपास का है जबकि रन मशीन विराट का बगैर कप्तान के रूप में औसत 41 का और कप्तान के रूप में 67 का आैसत है। वहीं आस्ट्रेलियाई कप्तान स्मिथ बिना कप्तान के रूप में 53 और कप्तान के रूप में 71 के औसत से रन बनाते आ रहे हैं। रूट ने कहा,“ विराट और स्मिथ ने जिस तरह से प्रदर्शन किया है, मैं भी वैसे ही करना चाहता हूं। मैं उनसे प्रेरित होकर उसी स्तर तक जाना चाहता हूं। हर बच्चा एक दिन इंग्लैंड का कप्तान बनना चाहता है और मुझे यह मौका मिला है लिहाजा मैं अपने प्रदर्शन की छाप छोड़ना चाहता हूं।” इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज एलेस्टेयर कुक ने रिकॉर्ड 59 मैचों में कप्तानी करने के बाद पिछले सप्ताह इससे इस्तीफा दे दिया था। इंग्लैंड की तरफ से सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने वाले कुक टेस्ट खेलना जारी रखेंगे। रूट को इसके अलावा अनुभवी तेज गेंदबाजों जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्राॅड तथा कोच ट्रेवर बेलिस और सहायक कोच पाल फारब्रेस का साथ मिलेगा। रूट ने कुक की अगुवाई में ही इंग्लैंड की तरफ से पदार्पण किया था और अभी वह इंग्लैंड के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक हैं। ईसीबी ने जब रूट को कप्तान बनने का प्रस्ताव दिया था तो रूट इसके लिए जरा भी नहीं हिचकिचाए थे। कप्तान ने कहा,“ इंग्लैंड की टेस्ट कप्तानी मिलना बहुत बड़ा सम्मान है। मैं इसको लेकर बेहद उत्साहित हूं। हमारे पास खिलाड़ियों का अच्छा समूह है और मैं इन गर्मियों में उनकी अगुवाई करने को लेकर उत्साहित हूं।”
गुरुवार, 16 फ़रवरी 2017
विराट-स्मिथ जैसा बनना चाहता हूं: रूट
Tags
# खेल
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
खेल
Labels:
खेल
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें