नयी दिल्ली, 16 फरवरी, भारत के स्टार प्रो मुक्केबाज विजेन्दर सिंह आगामी एक अप्रैल को मुंबई में चीन के डब्ल्यूबीओ ओरिएंटल सुपर मिडिलवेट चैंपियन जुल्पिकार मैमातियाली की चुनाैती को ध्वस्त कर अपना दूसरा खिताब जीतने के लिए रिंग में उतरेंगे। 31 वर्षीय विजेन्दर ने गत दिसंबर में तंजानिया के फ्रांसिस चेका को तीन राउंड में ही पीटकर अपना खिताब बरकरार रखा था। विजेन्दर अभी सर्किट में अजेय हैं और ब्रिटिश ट्रेनर ली बीयर्ड की निगरानी में मैनचेस्टर में कड़ी अभ्यास कर रहे हैं। विजेन्दर ने अब तक आठ मुकाबले जीतेे हैं जिसमें से सात नाॅकआउट रहे हैं। वहीं 2015 में प्रो मुक्केबाजी में पदार्पण करने वाले मैमातियाली ने भी अब तक आठ मुकाबले लड़े हैं जिसमें से उन्होंने सात में जीत दर्ज की है। मुक्केबाजी में चीन की दीवार माने जाने वाले मैमातियाली ने पांच मुकाबलों में नाकआउट में जीत दर्ज की है। चीन के नंबर एक मुक्केकाज मैमातियाली का भारत में यह तीसरा मुकाबला होगा।
गुरुवार, 16 फ़रवरी 2017
‘चीन की दीवार’ तोड़ने उतरेंगे विजेन्दर
Tags
# खेल
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
खेल
Labels:
खेल
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें